आर्मी भर्ती 2024 | बदल गया है सलेक्शन का तरीका, देखे नया पैटर्न

आर्मी भर्ती 2024 सलेक्शन प्रॉसेस


दोस्तों अगर आप Agniveer Army Bharti 2024 में शामिल होकर देशसेवा करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आर्मी भर्ती 2024 का नोटीफिकेशन आ गया है और इसके ऑनलाइन आवेदन 13 फरवरी 2024 से शुरू हो गए हैं।
आप की जानकारी के लिए बता दें कि इस बार इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2024 का सिलेक्शन प्रोसेस के तरीके में बदलाव किया गया है।
यहां इस लेख में आर्मी भर्ती 2024 की सम्पूर्ण A to Z चयन प्रक्रिया को डिटेल में बताया गया है। जिसे आप ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।

आर्मी भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया 2 फेज में होगी जो कि निम्नलिखित हैं –
Phase I – ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CEE)
Phase ii – संबंधित ZRO में रैली भर्ती

Phase I – ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CEE)


अग्निवीर आर्मी ऑनलाइन सीईई आर्मी भर्ती 2024

यहां पर आर्मी भर्ती 2024 के लिए अग्निवीर आर्मी ऑनलाइन सीईई 2024 में बैठने से पहले और बाद की सम्पूर्ण कार्यवाही बताया गया है जिसे आप ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।
(a) अभ्यर्थी जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेवें जिसके लिए आपको User name और पासवर्ड डालना होगा ,user name आपका रोल नंबर होगा और पासवर्ड आपको mail या sms के माध्यम से मिला है।


(b) अभ्यर्थी याद रखें कि एडमिट कार्ड का कलर प्रिंट आउट लेकर ही एग्जाम सेंटर पर जाएं।
(c) एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी दिशा निर्देश को जरुर पढ़ लें।
(d) जो समय आपके एडमिट कार्ड में दिया गया है उससे 30 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं।
(e) कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र में ना लेकर जाएं ये सब प्रतिबंधित है।
(f) परीक्षा केंद्र पर निम्नलिखित गतिविधियां होगी –
(i) प्रवेश द्वार पर तलाशी ली जाएगी।
(ii) चेकिंग प्वाइंट पर एडमिट कार्ड और आधार कार्ड की जांच किया जाएगा।


(iii) इसके बाद परीक्षा हॉल का आवंटन भी ऑटोमेटिक होगा।
(iv) परीक्षा हॉल गेट पर उपस्थिति दर्ज करें।
(v) परीक्षा हॉल के अंदर बायोमेट्रिक (फोटो और अंगूठे का निशान) किया जाएगा।
(vi) आवंटित कंप्यूटर टर्मिनल पर लॉगिन आईडी आपके एडमिट कार्ड से लगानी है।
(vii) प्रक्रिया के अनुसार परीक्षण के लिए उपस्थित हों।
(viii) परीक्षा हॉल से जाने से पहले बायोमेट्रिक से बाहर निकलें।
(g) ऑनलाइन टेस्ट Objective MCQ type होगा जिसके लिए अभ्यर्थी को पद के मुताबिक 50 प्रश्न के लिए 1 घंटा या 100 प्रश्नों के लिए 2 घंटे समय दिया जायेगा।


(h) ऑनलाइन टेस्ट के लिए प्रारूप-
• प्रत्येक सही जवाब पर 1 अंक दिया जायेगा।
• गलत जवाब देने पर 25%अंक काट लिया जाएगा।
• कोई भी जवाब न देने पर कोई अंक नहीं दिया जायेगा।
(i) अलग अलग शिफ्ट के पेपर की कठिनता को देखते हुए नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा।

Phase ii – संबंधित ZRO में रैली भर्ती

फेज टू के लिए दिशा निर्देश-

रैली भर्ती में जाने से पहले अभ्यर्थी को नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्यान पूर्वक पढ़ लें और बताया गया सामान और दस्तावेजों को अपने साथ रैली भर्ती में लेकर जाएं

  1. पदों की संख्या के अनुपात में कट-ऑफ लागू करके phase I के उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  2. ऑनलाइन लिखित परीक्षा मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों का रोल नंबर जॉइन इंडियन आर्मी https://joinndidanarmy.nic.in पर प्रकाशित किया जाएगा।
  3. जो उम्मीदवार phase I को सफल कर लिया है उनको आगे रैली भर्ती phase 2 के लिए दूसरा एडमिट कार्ड दिया जायेगा।
  4. https://joinndidanarmy.nic.in पर उम्मीदवार के लॉगिन (प्रोफाइल) के तहत ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण के लिए प्रवेश पत्र भी डाउनलोड किया जा सकता है
  5. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को चरण II के लिए निर्धारित तिथि और समय पर निर्धारित जगह पर रिपोर्ट करना होगा।
  6. भर्ती रैली स्थल निम्नलिखित मूल प्रमाणपत्र की मूल प्रति और दो सत्यापित फोटोकॉपी साथ लेकर आना है –
    (A). एडमिट कार्ड आर्मी भर्ती 2024
    (B). फोटो – अभ्यर्थी को 20 कलर फोटो लेकर आना है याद रखें कि फोटो 3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए और फोटो साफ सुथरा और बिना दाड़ी के होना चाहिए सिवाय सिख धर्म के अभ्यर्थियों के।
    (C). शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
    (D). मूल निवास प्रमाण पत्र- तहसीलदार या DM के द्वारा ज़ारी किया हुआ।
    (E). जाति प्रमाण पत्र – राज्य सरकार द्वारा ज़ारी डिजिटल जाति प्रमाण पत्र
    (F). धार्मिक/ अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र – तहसीलदार या DM के द्वारा जारी किया हुआ।
    (G). स्कूल चरित्र प्रमाण पत्र – जिस स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं उस स्कूल के प्रिंसिपल या हेडमास्टर द्वारा जारी किया गया चरित्र प्रमाण पत्र ।
    (H). चरित्र प्रमाण पत्र – सरपंच या नगर निगम द्वारा रैली दिन के 6 माह के भीतर बना हुआ चरित्र प्रमाण पत्र।
    (I). अविवाह प्रमाण पत्र – सरपंच/ नगर निगम द्वारा जारी किया गया अविवाह प्रमाण पत्र।
    (J). रिलेशन प्रमाण पत्र – SOS/SOEX/SOW/SOWW अभ्यर्थियों का रिलेशन सर्टिफिकेट रिकॉर्ड ऑफिस में ही बना हुआ होना चाहिए।
    (K). NCC सर्टिफिकेट – NCC A/B/C सर्टिफिकेट और स्वतंत्रता दिवस परेड सर्टिफिकेट फोटो के साथ ओरिजनल लेकर आना है।
    (L). स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट
    (M). ऐफिडेविट – 10 रु का नॉन ज्यूडिशियल स्टांप नोटरी किया हुआ।(फॉर्मेट नीचे दिया गया है)
    (N). बोनस अंक सर्टिफिकेट
    (O). पैन कार्ड & आधार कार्ड
    (P). पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र
    (Q). सरपंच/नगर सेवक द्वारा निवासी होने का प्रूफ
    (R). नो क्लेम सर्टिफिकेट – माता पिता द्वारा दस्तखत किया हुआ नो क्लेम सर्टिफिकेट। क्योंकि भर्ती रैली के दौरान होने वाली किसी भी दुर्घटना के लिए सेना जिम्मेदार नहीं होगी।
    (S). टैटू – केवल आदिवासी समुदाय के अभ्यर्थियों के लिए ही टैटू मान्य है। इसके लिए DC/DM/SDM के द्वारा ही जारी किया गया आदिवासी होने का प्रमाण पत्र मान्य है।
    (T). Mobile/ E-mail I’d – हमेशा याद रखें कि अपने सही मोबाइल नंबर और सही ईमेल पता ही डाले क्योंकि महत्त्वपूर्ण मैसेज इनसे ही भेजा जायेगा।

अब आगे आर्मी रैली भर्ती 2024 का फेज 1 में पास अभ्यर्थियों के फेज टू के कार्यक्रम होंगे –


(1). Physical Fitness TEST आर्मी भर्ती 2024


• 1.6Km Run – 5.45 मिनट में पास करना है।
• Beam (Pull Ups)- केवल पास करना है।
• 9 Feet Ditch – केवल पास करना है।
• Zig-zag Balance -केवल पास करना है।


(2). Physical Measurement Test -आर्मी भर्ती 2024


(3). Adaptability Test ( adaptability Test In Army) अनुकूलनशीलता परीक्षण

Adaptability Test kya hota hai Army आर्मी भर्ती 2024
सभी उम्मीदवार जो फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) और फिजिकल मापन परीक्षण (पीएमटी) को पास कर लेते हैं उनको अनुकूलनशीलता परीक्षण से गुजरना होगा करना होगा। अनुकूलनशीलता परीक्षण उम्मीद्वारों का एक मानसिक स्वास्थ्य को जांचने के लिए टेस्ट लिया जाता है ताकि पता लगाया जा सके कि उम्मीदवार सेना के माहौल में काम कर सकता है कि नहीं।


एडाप्टेबिलिटी टेस्ट में पास अभ्यर्थियों को ही आगे मेडीकल के लिए भेजा जायेगा और एडाप्टेबिलिटी टेस्ट मे फेल होने वाले उम्मीदवारों को आगे की भर्ती से बाहर किया जाएगा।
इस टेस्ट में उम्मीद्वारों को अपना मोबाईल लेकर जाना है जिस पर आर्मी का एक लिंक भेजा जायेगा और लिंक को ओपन करने पर 50 प्रशन मिलेंगे। इन प्रश्नों का आपको निश्चित समय में जवाब देना है और बाद में इसका परिणाम घोषित किया जाएगा जिसमें जो अभ्यर्थी पास है उसका मेडीकल किया जाएगा और जो फैल हो गया है वो भर्ती से आउट हो जाएगा।

(4). Medical Examination आर्मी भर्ती 2024


• रैली भर्ती में पीएफटी, पीएमटी और एडाप्टेबिलिटी टेस्ट में पास अभ्यर्थियों का आर्मी मेडिकल टीम द्वारा मेडिकल किया जाएगा।
• अनफिट अभ्यर्थियों को 05 दिनों के भीतर बताए गए एमएच (military hospital) में रिपोर्ट करना है। यहां पर विशेषज्ञों की टीम आपके अनफिट की दुबारा जांच करेगी।
• विशेषज्ञों द्वारा की गई जांच ही अन्तिम होगी इसमें फिट अभ्यर्थी मेडीकल फिट माना जाएगा और अनफिट भर्ती से आउट हो जाएगा।
• यहां के परिणाम के बाद आप कहीं भी अपील नहीं कर सकते।

आर्मी भर्ती 2024 का अंतिम परिणाम जॉइन इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट https://joinndidanarmy.nic.in पर जारी किया जाएगा। अन्तिम परिणाम के लिए किसी भी अभ्यर्थी के पास ज्वाइनिंग लेटर नहीं भेजा जायेगा।

Leave a Comment