Table of Contents
अग्निवीर भर्ती कब होगी 2024
Agniveer Army Bharti की तयारी कर रहे सभी युवा अब आगामी सेना भर्ती का इंतजार कर रहे है, इन सभी युवाओं को अवगत करवा दे कि Agniveer Army New Vacancy 2023-24 का शेड्यूल जल्द ही जारी करने की संभावना जताई जा रही है
विभिन्न समाचार पत्रों और खबरों के माध्यम से पता चला है कि अक्टूबर महीने में भारतीय सेना 2024 की भर्तियों को लेकर अपना notification निकाल देगी | Indian Army Agniveer Bharti से जुड़ा अपडेट आपको Agniveer Army की आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in पर देखने को मिलेगा।
और इस अपडेट से जुड़ी जानकारियां आपको इसी वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा, हमारी वेबसाइट का नाम become Agniveer है। और अगर हम Army Agniveer Bharti 2024 online Application Form की बात करें तो ये भी अक्टूबर से ही शुरू हो जाएंगे |
Agniveer Army New Bharti Schedule 2024: Agniveer Army New Bharti के लिए नोटिफिकेशन कब आएगा, Vacancy कितनी आएगी, क्या योग्यता होनी चाहिए, Online Form कब से शुरू होंगे , सलेक्शन प्रोसेस क्या है और Age कितनी होनी चाहिए, इस प्रकार के सवाल आप के दिमाग में भी घूम रहे होंगे तो इस प्रकार कि सारी जानकारी इस आर्टिकल मे नीचे दी हुई है जहां पर पहले पूरी जानकारी देख ले और उसके बाद Agniveer Army Online Form Apply करें।
Agniveer Army Bharti Shedule 2024 Full Information नीचे दी हुई है कृपया यह जानकारी पूरी देख लेवें।
अगनिवीर सेना भर्ती 2024 शेड्यूल कब आएगा
, Agniveer Army New Bharti के लिए उमीदवार को जल्द ही सेना भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in पर Agniveer Army Bharti Shedule से जुड़ी जानकारी का अपडेट डाल दिया जाएगा ।
Indian Army Bharti Board की तरफ से Agniveer GD, Agniveer Technical , Agniveer Clerk & Agniveer Tradesmen के पदों पर भर्ती कराया जाएगा । भर्ती संबंधित Aro के माध्यम से करवाई जाएगी। जिसके लिए सबसे पहले आपको Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा और उसके बाद Agniveer Army Board CEE exam का आयोजन करवाएगा यह परीक्षा ऑनलाइन होगी ।
अगनिवीर आर्मी भर्ती शेड्यूल 2023-24 यहा से देखे-
Agniveer Army New Vacancy Detail and Explanation 2023-24
संस्था | भारतीय थल सेना |
योजना | अग्निपथ योजना |
लॉन्च बाय | भारत सरकार |
पोस्ट | अलग अलग ट्रेड्स में |
पद | 35000+ |
सेवा | 4 साल के लिए |
आवेदन | ऑनलाइन |
प्रशिक्षण | 10 सप्ताह से 6 माह तक |
योग्यता | 8th/10th/12th |
वेबसाइट | https://joinindianarmy.nic.in |
अग्निवीर सेना भर्ती Agniveer Gneral Duty, Agniveer Clerk, Agniveer Tradesman, Agniveer Technical पदों के लिए फॉर्मे भरने वाले अभियार्थी को Notification मे दी गई सभी योग्यता को ध्यान मे रखते हुए अपना आवेदन फॉर्मे भरे ।
अभ्यर्थी की योग्यता क्या होनी चाहिए सब जानकारी नीचे बताई गई हैं।अग्निवीर भर्ती कब होगी 2024
Army Agniveer Educational Qualification
Agniveer General Duty:
उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 45% अंकों के साथ 10th पास होना जरूरी है और प्रत्येक विषय मे कम से कम 33% अंक होना अनिवार्य है।
Agniveer Technical:
उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 ,50% अंको के साथ PCM और अंग्रेजी विषय में पास होना चाहिए और प्रत्येक विषय में 40% अंक होना अनिवार्य है ।
Agniveer Clerk:
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th कक्षा न्यूनतम 60% अंकों के साथ पास होना चाहिए और 50% अंक हर विषय में होना अनिवार्य है।
Agniveer Tradesman:
उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8th /10th कक्षा न्यूनतम 33% अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए।
अग्निवीर भर्ती कब होगी 2024
Agniveer Army Age Limit
Bharti में भाग लेने वाले उमीदवार की Agniveer GD, Agniveer Technical, Agniveer Clerk, Agniveer Tradesmen और Agniveer Storekeeper पद के लिए फॉर्मे भरने के लिए न्यूनतम आयु 17.50 वर्ष से और अधिकतम आयु 21 वर्ष तक होना चाहिए।
उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना Notification मे दी गई Age Limit के अनुसार होगी ।
और सभी उम्मीदवार याद रखें कि आयु में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी ।
Agniveer Army Relaxation In Age Limit (आयु सीमा मे छूट): Agniveer Army Bharti 2024 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में किसी तरह की कोई छूट की जानकारी agniveer Army Recruitment 2024 का official notification आने के बाद अवगत करा दिया जाएगा ।अग्निवीर भर्ती कब होगी 2024
Agniveer Army New Bharti Schedule Notification PDF Download
Agniveer Army New Vacancy Details को भरने के लिए सेना भर्ती मुख्यालय की और से Agniveer GD, Agniveer Technical, Agniveer Clerk, Agniveer Tradesmen और Agniveer Storekeeper इन सभी पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा जो की सेना भर्ती की आधिकारीक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in पर जल्द ही शेड्यूल से जुड़ी जानकारी अपडेट कर दी जाएगी।
Agniveer Army Bharti 2024 की तैयारी कर रहे युवाओं से अनुरोध है कि अपनी तैयारी को अच्छे से करते रहें क्योंकि अगले महीने तक Agniveer Army Recruitment 2024 Notification जारी होने की पूरी संभावना जताई जा रही हैं। और अभ्यर्थी ध्यान में रखें कि पिछली बार की तरह इस बार भी पहले ऑनलाइन एग्जाम करवाया जाएगा और उस में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही आगे की प्रक्रिया में भाग लेने दिया जाएगा।
Agniveer Army Bharti Selection Process For Recruitment 2024
Agniveer GD, Agniveer Technical, Agniveer Clerk, Agniveer Tradesmen और Agniveer Storekeeper के पद के लिए चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को कई चरणों से होकर गुजरना होगा जो की नोटिफिकेशन के अनुसार इस प्रकार से है। जो की नीचे दिया गया है।
- लिखित परीक्षा
- शारीरिक दक्षता परीक्षण
- मेडिकल जांच
- मूल दस्तावेजों का सत्यापन
- मेरिट लिस्ट
- अग्निवीर भर्ती कब होगी 2024
Agniveer Army New Recruitment Application Fee For Agniveer Post 2023
Agniveer Army Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने वाले अभियार्थी को आवेदन शुल्क Credit Card, Debit Card And Net Banking के माध्यम से जमा करवाना होगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मालूम होना चाहिए कि सेना में भर्ती आरक्षण के आधार पर नहीं किया जाता है तो सभी के लिए आवेदन की फीस भी समान होगी
General – 250/-
OBC – 250/-
SC/ST/PH – 250/-
Online Apply For Agniveer Army Recruitment 2023-24
Agniveer Army New Bharti Schedule 2023 Online Apply Form भरने के लिए अभियार्थी को Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना online Application को बिना किसी त्रुटि के भर दे अन्यथा online Application को रद्द कर दिया जाएगा। तो सभी युवाओं से अनुरोध है कि online Application लगाने से पहले एक official notification को जरूर पढ़ें।