सरकारी नौकरी आर्मी में | indian army mts recruitment 2023 |indian army mts

indian army mts


दोस्तों अगर आप सेना से जुड़ी किसी भी job की तलाश में हैं तो आप एकदम सही जगह आए हैं क्योंकि इस वेबसाइट पर केवल Army Bharti के ही update दिए जाते हैं तो इस लेख में indian army mts recruitment 2023 की संपूर्ण जानकारी दी गई हैं।

indian army mts recruitment 2023


जो लोग indian Army में जॉब करने की इच्छुक है तो आप लोगों के लिए सपने पूरे करने का वक्त आ गया है क्योंकि indian army mts recruitment 2023 का Notification आ गया है जिसके अनुसार Indian Army Board 24 vacancy लेकर आया है जिस पर भर्ती होनी है। indian army mts recruitment 2023 में मैसेंजर, क्लर्क, कुक, माली, मजदूर और धोबी के पदों पर भर्ती होगी।

indian army mts Recruitment 2023 vacancy Details


Army MTS Bharti Notification में कुल 24 पदों की घोषणा की गई है। पद वाइज वैकेंसी डिटेल इस प्रकार हैं जिसे यहां देखें।

MTS (massenger)13
MTS (Daftary) 3
Cook 2
Washerman 2
Mazdoor 3
Gardener 1
indian army mts Recruitment 2023 vacancy Details

army mts recruitment 2023 notification

जो उम्मीदवार Indian Army MTS के notification का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो उनके लिए Indian Army MTS recruitment 2023 का notification आ गया है इस नोटिफिकेशन को सावधानी पूर्वक पढ़ना हैं ताकि आपका किसी भी प्रकार का यदि कोई सवाल हैं तो इसका आपको उतर मिल जाए, MTS Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन नीचे दिया है जिसके लिंक पर क्लिक करने से यह open हो जाएगा।

indian army mts Recruitment 2023 apply online


Indian Army ने एमटीएस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया हैं। इन पदों के लिए आवेदन 18 सितंबर से शुरू हो गए हैं. जो कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहते हैं वे www.hqscrecruitment.in की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन 8 अक्टूबर तक ऑनलाइन कर सकते हैं इन वैकेंसी के जरिए इंडियन आर्मी के दक्षिणी कमान के लिए भर्ती की जाएगी।

मैसेंजर, क्लर्क, कुक, माली, मजदूर और धोबी ये सभी पद मल्टी टास्किंग स्टाफ के तहत आते हैं इन पदों के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं ।

MTS recruitment 2023 apply date | Indian Army MTS recruitment 2023 apply date


What is the last date for MTS in Army 2023? क्या आप भी यही गूगल सर्च कर रहे थे। जो उम्मीदवार सेना के एमटीएस में मैसेंजर, क्लर्क, कुक, माली, मजदूर और धोबी आदि जैसे विभिन्न Group ‘c’ पदों के लिए नौकरी करने की चाह रखते हैं, तो उनको आवेदन करने की अंतिम तारीख और शुरुआती तारीख का पता होना चाहिए।
आवेदन शुरू होने का दिन -18सितंबर 2023
आवेदन का अंतिम दिन -8 अक्टूबर 2023

Army MTS Group C Eligibility 2023


जो उम्मीदवार Army MTS Recruitment 2023 के तहत मैसेंजर, क्लर्क, कुक, माली, मजदूर और धोबी और विभिन्न Group ‘c’ पदों के लिए नौकरी मांग रहे हैं, इन पदों के लिए education qualification पहले ही चेक करले ताकि ऑनलाइन आवेदन करने में कोई दिक्कत ना हो। नीचे पद के साथ उसकी शैक्षणिक योग्यता दी गई है।
• मैसेंजर, क्लर्क, कुक, माली, मजदूर और धोबी के पदों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th / 12th या इनके समकक्ष परीक्षा में सफल होना चाहिए औेर उस पद से संबंधित ज्ञान होना चाहिए और पद के मुताबिक प्रैक्टिकल एग्जाम करवाया जाएगा।

MTS recruitment 2023 official website

Indian Army MTS के फॉर्म आर्मी की दक्षिणी कमांड की अधिकारिक वेबसाइट पर भरे जा रहें हैं जो नीचे दी हुई है www.hqscrecruitment.in

MTS Recruitment 2023 Age Limit

  • General – 18 से 25 वर्ष
  • OBC – 18 से 28 वर्ष
  • SC/ST – 18 से 30 वर्ष
  • ESM (एक्स सर्विस मैन) – सेना / नौसेना / वायु सेना में की गई सेवा को वास्तविक आयु से घटाया जाएगा तो बची हुई आयु अधिकतम आयु सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए ।

indian army mts recruitment 2023 syllabus


MTS recruitment 2023 लिखित परीक्षा में General Intelligence & Reasoning, General Awareness and General English की परीक्षा ली जाएगी। कौशल परीक्षण केवल उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा जो लिखित परीक्षा में क्वालीफाइंग अंक प्राप्त करते हैं
• पेपर की समय सीमा 2 घंटे होगी।
• पेपर 100 नंबर का होगा और उसमें 100 नंबर के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे।

indian army mts recruitment 2023 selection Process


MTS Recruitment 2023 की चयन प्रक्रिया में कुल दो चरण होते हैं जिनमें लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट शामिल हैं। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे वे ही स्किल टेस्ट की प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगे। जो लोग लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं होंगे उन्हें अयोग्य माना जाएगा ।

indian army mts salary

Indian Army MTS Recruitment 2023 में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को वेतन 7वें वेतन आयोग के लेवल 1 के मुताबिक दिया जाएगा। इस हिसाब से इनका वेतन 18000 से लेकर 63500 रुपए मासिक हो जाएगा।

Leave a Comment