Agniveer SSR Recruitment 2024 Apply Online : Download Syllabus और Notification

अगर आपने 12 वीं पास कर ली है और सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो यह लेख Agniveer SSR Recruitment 2024 आपके लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि भारतीय नौसेना अविवाहित महिला और पुरुषों के लिए Navy Agniveer SSR की भर्ती का नोटीफिकेशन जारी किया है। जिसके माध्यम से सम्पूर्ण भारत में भर्ती की जाएगी। Agniveer SSR Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 27 मई 2024 है। इस भर्ती से जुड़ी यदि आप सम्पूर्ण जानकारी चाहते है तो आर्टिकल के अंत तक बने रहे।

Agniveer SSR Full Form – Senior Secondary Recruits

Agniveer SSR Recruitment 2024

भारतीय नौसेना ने वर्ष 2024 के लिए Nevy Agniveer (SSR) – 02/2024 बैच के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है । इस नोटिफिकेशन के माध्यम से भर्ती बोर्ड ने ऑनलाइन परीक्षा करवाने के बारे में भी बता दिया है । SSR का मतलब होता है ” Senior Secondary Recruits”।
भर्ती के नारे में बात करें तो यह भारतीय नौसेना के लिए भर्ती हो रही है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 13 मई 2024 से शुरु होकर 27 मई 2024 तक किए जायेंगे। इसके लिए न्युनतम शैक्षणिक योग्यता फिजिक्स और मैथ्स विषय में 50% अंकों से 12वीं पास चाहिए। इस लेख में हम Agniveer SSR Recruitment 2024 के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। इसलिए आप इसे अंत तक पढ़े।

Agniveer SSR Recruitment 2024 Highlights

Recruitment By Indian Navy
Post SSR Agniveer
Application Start13 May 2024
Last Date27 may 2024
Age17.5 से 21 वर्ष
Qualification10+2
Exam Date June/ July 2024
Official websitehttps://agniveernavy.cdac.in
Agniveer SSR Recruitment 2024

Agniveer SSR Recruitment 2024 Last Date

SSR Agniveer भर्ती के लिए महत्त्वपूर्ण तारीख इस प्रकार है –

Notification 03 May 2024
Application Start13 May 2024
Application Last Date27 May 2024
ExamJune/ July 2024
Agniveer SSR Recruitment 2024 Last Date

Agniveer SSR Recruitment 2024 Age

  • Agniveer SSR Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा 17.5 साल से 21 साल होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी का जन्म 01 नवम्बर 2003 से लेकर 30 अप्रैल 2007 के बीच हुआ होना चाहिए।

Agniveer SSR Recruitment 2024 Qualification

  • उम्मीदवार science में फिजिक्स और मैथ्स विषय में 50% अंकों से 10+2 पास होना चाहिए।
  • या 50% अंकों से तीन वर्षीय पॉलिटेक्निक डिप्लोमा किया होना चाहिए।
  • या 50% अंकों से फिजिक्स और मैथ्स के साथ दो वर्षीय व्यवसायिक पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण होना चाहिए ।

Agniveer SSR Recruitment 2024 Selection Procedure


Agniveer SSR Recruitment 2024 Selection Procedure की बात करें तो इसमें चयन दो चरणों में होता है जो कि इस प्रकार है

  1. शॉर्टलिस्टिंग ( कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा INET)
  2. फिजिकल, लिखित परीक्षा, और मेडीकल

Shortlisting – शॉर्टलिस्टिंग, आवेदन पत्र की छटनी के लिए INET नामक ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा।

  • यह केवल आवेदन की संख्या कम करने के लिए है ।
  • परीक्षा के द्वारा एक कटऑफ जारी की जाएगी ।
  • कटऑफ से ज्यादा अंक लाने वाले कैंडिडेट आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए चयनित हो जायेंगे।
  • यह कट ऑफ राज्यवार होगी , इसलिए यह अलग अलग राज्य के लिए अलग अलग हो सकती है।
  • कट ऑफ राज्यवार इसलिए होगी क्योंकि वेकैंसी की संख्या भी राज्यवार अलग अलग है।
  • यह परीक्षा 100 नम्बर की है जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का है।
  • प्रश्न पत्र MCQ टाइप होगा। और हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।
  • परीक्षा का टाइम एक घंटा है।
  • प्रश्न पत्र में चार खंड हैं – अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामान्य जागरूकता।
  • गलत जवाब देने पर 1/4 अंक यानि 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।
  • परीक्षा केंद्र का अलॉटमेंट भर्ती बोर्ड अपने विवेक से करेगा।

चरण 1 में पास होने वाले उम्मीदवारों को चरण 2 के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
चरण 2 में लिखित परीक्षा, फिजिकल और मेडिकल होगा।

चरण 2 के लिए होने वाली लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न नीचे दिया हुआ है।

Agniveer SSR Recruitment 2024 Notification Download

Agniveer SSR Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन नीचे दिया हुआ जिसे आप download कर सकते हैं

Agniveer SSR Recruitment 2024 Apply Online

Agniveer SSR Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के तरीके को स्टेप बाय स्टेप नीचे बताया गया है जिसे फॉलो करें –

  • आवेदन करने के लिए नेवी अग्निवीर की अधिकारिक वेबसाइट https://agniveernavy.cdac.in पर जाएं।
  • कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि आवेदन करते समय विवरण सही भरें।
  • कैंडिडेट द्वारा भरा गया विवरण यदि भर्ती के किसी भी चरण मे गलत पाया जाता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
  • अपनी मूलभूत जानकारी भरें।
  • हालिया पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें यानि की मई महीने में लिया गया फोटो ही मान्य किया जाएगा।
  • जरुरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें ।
  • आवेदन शुल्क ₹ 649 जमा करें ।
  • अब एक बार भरी हुई जानकारी को रिचेक करें यदि कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसे ठीक करें।
  • फॉर्म ‘ submit’ करें ।
  • अपने आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लेवें। Agniveer SSR Recruitment 2024 Exam Syllabus

INET परीक्षा और दूसरी ऑनलाइन परीक्षा का Exam Syllabus एक ही है जो कि यहां पर PDF में दिया गया है जिसे डाउनलोड करें –

Agniveer SSR Recruitment 2024 Exam Date

Agniveer SSR Recruitment 2024 Exam Date को लेकर अभी तक तारीख तय नहीं हुआ है लेकिन इतना ही बताया गया है कि जून या जुलाई में परीक्षा करवाया जा सकता है।

Agniveer SSR Recruitment 2024 Admit Card

भर्ती के एडमिट कार्ड को लेकर कोई भी एडवाइजरी जारी नहीं हुई है लेकिन कई सूत्रों के मुताबिक एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 से 12 दिन पहले जारी होगा।

Agniveer SSR Recruitment 2024 Physical

भर्ती परीक्षा में बने रहने के लिए Agniveer SSR Recruitment 2024 का फिजिकल उत्तीर्ण होना अनिवार्य है fफिजिकल के मापदंड इस प्रकार हैं –

TestMaleFemale
1.8 किमी दौड़6 मिनट 30 सेकंड8 मिनट
उठक बैठक2015
पुश अप1510
शिट अप1510
Agniveer SSR Recruitment 2024 Physical

Agniveer SSR Recruitment 2024 Medical

  • फिजिकल टेस्ट में सफल कैंडिडेस को ही मेडिकल टेस्ट कलिए पात्र माना जाएगा।
  • मेडिकल टेस्ट में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अंतिम परिणाम के योग्य माना जाएगा।
  • मेडिकल टेस्ट में अयोग्य पाए जाने वाले उम्मीदवारों को बताए गए मिलिट्री हॉस्पिटल में 5 दिन के भीतर रिपोर्ट r

सारांश

आज के इस लेख Agniveer SSR Recruitment 2024 में वर्ष 2024 में SSR अग्निवीरों के लिए महत्त्वपूर्ण जानकारी जैसे – Syllabus, Exam Pattern, last Date, Notification PDF और भी भर्ती से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी यहां बताई। उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको पसंद आई है।

Leave a Comment