Indian Navy Ssr Recruitment 2024 Apply Now : Salary 2.52 lakh

12 वीं पास युवा जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए भारतीय नौसेना जबरदस्त नौकरी के मौके लेकर आ रही है। नौसेना भर्ती बोर्ड ने Indian Navy Ssr Recruitment 2024 का नोटीफिकेशन जारी कर दिया है। इसके मुताबिक नौसेना अविवाहित लड़के और लड़कियों की भर्ती करने जा रही है । भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 27 मई 2024 है। और जिस पद के लिए भर्ती किया जा रहा है उसका नाम “Agniveer SSR ” है।

SSR Full Form – Senior Secondary Recruits

Indian Navy Ssr Recruitment 2024

Indian Navy Ssr Recruitment 2024 भर्ती के माध्यम से अग्निवीर SSR के पद पर भर्ती होगी । इसका नोटिफिकेशन 3 मई 2024 को जारी किया गया। भर्ती के नारे में बात करें तो यह भारतीय नौसेना के लिए भर्ती हो रही है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 13 मई 2024 से शुरु होकर 27 मई 2024 तक किए जायेंगे। इसके लिए न्युनतम शैक्षणिक योग्यता फिजिक्स और मैथ्स विषय में 50% अंकों से 12वीं पास चाहिए। इस लेख में हम Agniveer SSR Recruitment 2024 के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। इसलिए आप इसे अंत तक पढ़े।

Indian Navy Ssr Recruitment 2024 Highlights

ArticleIndian Navy Ssr Recruitment 2024
Post NameAgniveer SSR
Job Duration4 years
Who can Apply Male & Female
ExamJune / July 2024
Applucation Start13 May 2024
Last Date27 May 2024
Official websitehttps://agniveernavy.cdac.in
Indian Navy Ssr Recruitment 2024

Indian Navy Ssr Recruitment 2024 Apply Online Date

Indian Navy Ssr Recruitment 2024 के लिए महत्त्वपूर्ण तारीखें इस प्रकार से है –

  • नोटिफिकेशन जारी – 03 मई 2024
  • आवेदन शुरु – 13 मई 2024
  • आवेदन खत्म – 27 मई 2024
  • परीक्षा की तारीख – जून / जुलाई 2024

Indian Navy Ssr Recruitment 2024 Age

  • Navy Agniveer SSR Vacancy 2024 के लिए आयु सीमा 17.5 साल से 21 साल होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट का जन्म 01 नवम्बर 2003 से लेकर 30 अप्रैल 2007 के बीच हुआ होना चाहिए।

indian navy ssr recruitment 2024 Qualification

  • उम्मीदवार science में फिजिक्स और मैथ्स विषय में 50% अंकों से 10+2 पास होना चाहिए।
  • या 50% अंकों से तीन वर्षीय पॉलिटेक्निक डिप्लोमा किया होना चाहिए।
  • या 50% अंकों से फिजिक्स और मैथ्स के साथ दो वर्षीय व्यवसायिक पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण होना चाहिए ।

Indian Navy Ssr Recruitment 2024 Application Fees

Indian Navy Ssr Recruitment 2024 के लिए सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ₹550 आवेदन शुल्क और 18% GST यानि की कुल ₹ 649 आवेदन करने में खर्च होंगे।

Indian Navy Ssr Recruitment 2024 Selection Process

Indian Navy Ssr Recruitment 2024 की चयन प्रक्रिया की बात की जाए तो यह दो चरणों में होती है जो कि इस प्रकार है –
प्रथम चरण – शॉर्टलिस्टिंग
द्वितीय चरण – फिजिकल , लिखित परीक्षा, मेडिकल

प्रथम चरण
Shortlisting – प्रथम चरण में अवेदन पत्रों की छटनी की जाएगी। छटनी के लिए ऑनलाइन परीक्षा करवाई जाएगी जिसे ‘INET’ कहते हैं। इसके माध्यम से state wise कट ऑफ जारी की जाएगी। इस कटऑफ से ज्यादा मार्क्स वाले कैंडिडेट चरण 2 मे जायेंगे और कम मार्क्स लाने वाले कैंडिडेट आउट हो जाएगा।

द्वितीय चरण

  • लिखित परीक्षा – इस परीक्षा में सफल विद्यार्थियों का फिजिकल टेस्ट होगा।
    Note – प्रथम और द्वितीय चरण के लिए परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न एक ही है Indian Navy Ssr Recruitment 2024 Syllabus नीचे दी गई पीडीएफ को डाऊनलोड कर सकते हैं।

लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थीयों का फिजिकल टेस्ट होगा और उसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा।

Indian Navy Ssr Recruitment 2024 Notification

Indian Navy Ssr Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन 03 मई 2024 को जारी किया था। नोटिफिकेशन डाऊनलोड करने के लिए नीचे दिए गए ‘Download’ टैब पर क्लिक करें या फिर इंडियन नेवी की अधिकारिक वेबसाइट https://agniveernavy.cdac.in का विजिट करें।

Indian Navy Ssr Recruitment 2024 Physical


अगर SSR Agniveer Recruitment 2024 के फिजिकल की बात करें तो इसमें चार टेस्ट होते हैं वो है 1.6 किमी दौड़, पुश अप, शीट अप और उठक बैठक हैं। यह महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग अलग होते है जरूरी स्पर्धा के लिए नीचे दी हुई टेबल देखें।

TestMaleFemale
1.6 किमी दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड8 मिनट
उठक बैठक2015
पुश अप1510
शिट अप1510
Indian Navy Ssr Recruitment 2024 Physical

Indian Navy Ssr Recruitment 2024 Salary

अग्निवीर SSR नौसैनिक और एक पूर्व से सेवारत नौसैनिक को मिलने वाली सुविधाओं में काफी फर्क है। अग्निवीर के लिए वेतन में पहले से एग्रीमेंट होता है। जिसके अनुसार चार साल वेतन मिलता है।
ये जानकारी आप अग्निवीर नेवी की अधिकारिक वेबसाइट https://agniveernavy.cdac.in पर जाकर भी देख सकते हैं।

  • Agniveer SSR को 30,000 रूपए का मासिक वेतन मिलेगा जिसमें सालाना increment लगेगा।
  • आपके मासिक वेतन का 70% आपके खाते में डाला जाएगा और बचा हुआ 30% Agniveer Corps Fund में जमा किया जाएगा।
  • और यह राशि अनिवार्य रूप से जमा करनी पड़ती है।
  • यह राशि भारत सरकार द्वारा चैक की जाती है यदि यह कम होती है तो इसे by Hand जमा कराना पड़ता है
  • इसके अलावा आपको एक आम सैनिक की तरह ही Risk और Hardship Allowance,Dress और Travel Allowance सरकार द्वारा दिए जाएंगे।
YearMonthlyIn Hand (70%)In Fund (30%)Annual Salary (12×70%)Annual Contribution (12×70%)Govt Contribution
1St Year30000210009000252,000108,000108,000
2nd Year33000231009900277,200118,800118,800
3Rd Year365002558010950306,960131,040131,040
4th Year400002800012000336,000144,000144,000
Total11,72,1605,01,8405,01,840
Indian Navy Ssr Recruitment 2024 Salary

सारांश

इस लेख “Indian Navy Ssr Recruitment 2024” में हमने आपको एसएसआर अग्निवीर भर्ती के लिए महत्त्वपूर्ण जानकारी जैसे last Date, Age Limit, Syllabus, Selection Process और Notification आदि के बारे में बताया। उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी । और कोई सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment