RT JCO Physical Date 2024 : Schedule Out, 10 जुलाई से शुरु

RT JCO Physical Date 2024 : Schedule Out, 10 जुलाई से शुरु – दोस्तों आर्मी में सुबेदार बनने के लिए यदि आपने RT JCO VACANCY 2024 के लिए आवेदन किया था तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाईन परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। और साथ ही साथ RT JCO Physical Date 2024 का भी अनाउंसमेंट कर दिया है। RT JCO Physical Date 2024 के अनुसार यह 10 जुलाई से स्टार्ट हो जायेगा और दिसंबर माह तक चलेगा।


RT JCO physical Test ARO के हिसाब से ना होकर यह ZONE Wise किया जायेगा । इसका मतलब है कि जैसे राजस्थान के सभी ARO, जयपुर ZRO के अंतर्गत आते है तो राजस्थान के सभी कैंडीडेट का टेस्ट ZRO जयपुर ही आयोजित करवाएगा।

RT JCO Physical Date 2024 : Highlights

ArticleRT JCO Physical Date 2024
PostRT JCO
Exam Done
Recruitment Rally From 10 July
Department Indian Army
Steps Physical & Medical
Official websitewww.joinindianarmy.nic.in
RT JCO Physical Date 2024

RT JCO Physical Date 2024

RT JCO Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा में सफल विद्यार्थियों के लिए फिजिकल और मेडिकल टेस्ट करने के लिए दिन , दिनांक और जगह या फिर कहे तो रैली को लेकर घोषणा कर दी गई है परीक्षा में सफल अभ्यर्थी नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से अपनी रैली के बारे में जान सकते हैं
RT JCO Physical Date 2024 के लिए रैली भर्ती ARO वाइज ना करवाकर राज्यवार ZRO के हिसाब से करवाई जाएगी।

S NoZONEHost AROVenue DateCandidates Of These ARO
1HQ RTG ZONE, AMBALA RohtakRajiv Gandhi Stadium, Rohtak10 July To 22 July 2024Palampur, Rohtak , Hisar, Shimla, Charkhi Dadri,Mandi, Hamirpur, RO(HQ) Ambala
2HQ RTG ZONE, BANGALORE Trivandrum Trivandrum06 Nov To 15 Nov 2024RO(HQ), Bangalore , Calicut, Mangalore,Trivy, Belgaum, RO(HQ) Bangalore
3HQ RTG ZONE, Chennai SecunderabadKarimnagar or Ranga reddy10 To 21 Dec 2024Trichy, Coimbatore , Vizag, Guntur, RO (HQ) Chennai, Secunderabad
4HQ RTG ZONE , DanapurRO(HQ) DanapurDanapur10 Dec To 20 DecGaya, Muzaffarpur , Ranchi, Katihar, RO (HQ) Danapur
5HQ RTG ZONE JabalpurGwaliorSagar02 To 12 Aug 2024Mhow, Bhopal , Gwalior, Raipur, RO (HQ) Jabalpur
6HQ RTG ZONE, JaipurRO(HQ) JaipurSikar10 To 13 Sep 2024Kota, Alwar, RO(HQ) Jaipur , Jodhpur, Jhunjhunu
7HQ RTG ZONE, JalandharRO(HQ) JalandharGuru Govind Singh Stadium Jalandhar18 Nov 2024Amritsar, Ludhiana , Srinagar, Patiala Ferozpur, RO(HQ Jabalpur, Jammu
8HQ RTG ZONE KOLKATARO(HQ) KolkataKharagpur (WB)19 To 28 Nov 2024Siliguri(Sikkim ), Gopalpur, Barrackpore, Siliguri (WB, Cuttack, RO (HQ) Kolkata, Sambalpur, Berhampur
9HQ RTG ZONE LUCKNOW Pithoragarh Banbassa Military Station03-04 Dec 2024Amethi, Agra , Bareilly, Pithoragarh, meerut, Varanasi, RO HQ Lucknow, Lansdowne
10HQ RTG ZONE PUNEMumbai Palghar02 To 11 Dec 2024 Kolhapur, Jamnagar, Nagpur, Aurangabad, Ahmedabad, RO (HQ) Pune, Mumbai
11HQ RTG ZONE , SHILLONGNarangi Udalguri (Hathigarh Cantt)16 To 23 Aug 2024Aizawl, Jorhat, RO(HQ) Shillong , Narangi, Rangapahar, Silchar, Jorhat,
RT JCO Physical Date 2024

RT JCO Physical Date 2024 Selection procedure

RT JCO Vacancy 2024 के सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो इसकी भर्ती प्रक्रिया के दो चरण होते हैं जो कि इस प्रकार है (a) ऑनलाइन परीक्षा (b) रिक्रूटमेंट रैली (c) इंटरव्यू

जैसा कि आपको पता है RT JCO Vacancy 2024 का पहला चरण हो चुका है और परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है और दुसरे चरण का सेड्यूल जारी कर दिया है।
दुसरे चरण में रैली भर्ती होनी है इसमें पहले चरण में सफल कैंडिडेट का फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट होगा।

रैली भर्ती में सफल अभ्यर्थियों को इन्टरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

RT JCO Physical Date 2024 : Physical

जैसा कि आप लोगों को पता है कि RT JCO की ऑनलाइन सीईई परीक्षा में जो उम्मीदवार सफल हुए है उनको ही रैली भर्ती के लिए बुलाया जाएगा। जहां पर सबसे पहले फिजिकल टेस्ट होगा। RT JCO Vacancy 2024 के लिए फिजिकल के मापदंड निम्नलिखित हैं –
(A) Height – 160 cm (सामान्य)
– 157 cm ( गोरखा और लद्दाख क्षेत्र)
– 155cm (अंडमान निकोबार, लक्षद्वीप क्षेत्र )
(B) Chest – 77cm

(C) Weight -50kg (सामान्य)
– 48 kg ( गोरखा और लद्दाख क्षेत्र)


(D) Running – 1600 मीटर कि दौड़ 8 मिनट में पास करना है।

RT JCO Physical Date 2024 : Required Documents For Rally

जब आप रैली भर्ती के लिए जाते है तो नीचे दिए गए सम्पूर्ण दस्तावेज लेकर जाएं

  • एडमिट कार्ड (New)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • धार्मिक प्रमाण पत्र
  • रिलेशन सर्टिफिकेट
  • एफिडेविट
  • सरपंच का चरित्र प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पुलिस द्वारा ज़ारी प्रमाण पत्र

निष्कर्ष 

इस लेख “RT JCO Physical Date 2024” में हमने बताया कि आरटी जेसीओ फिजिकल डेट 2024 को लेकर अपडेट आ गया है और 10 जुलाई से RT JCO Physical 2024 शुरू हो रहा है और साथ ही रैली भर्ती में में ले जाने वाले डॉक्यूमेंट्स के बारे में बताया गया है। उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई है।

Leave a Comment