सीधे सुबेदार बनने का मौका Army Sports Quota Recruitment 2024 Last Date

Army Sports Quota Recruitment 2024 Last Date दोस्तों अगर आप कोई खेल खेलते है और आप सेना को ज्वॉइन करना चाहते हैं तो भारतीय सेना आप के लिए एक सवर्णिम मौका लेकर आई है जिसमें आप 25 साल की उम्र तक सेना को ज्वॉइन कर सकते हैं तो बता दें कि यह भर्ती है Army Sports Quota Recruitment 2024 । इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। और 01 जून 2024 से लेकर 30 सितम्बर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

Army Sports Quota Recruitment 2024 Last Date

स्पोर्ट्स में रुचि रखने वाले भारतीय लड़के और लड़कियों के लिए एक सुनहरा अवसर है क्योंकि भारतीय सेना ने मात्र 10 वीं पास युवक और युवतियों के लिए स्पोर्ट्स कोटे में भर्ती करवाने के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है। जिसके आवेदन 01 जून 2024 से लेकर 30 सितंबर 2024 तक किए जायेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्पोर्ट्स के क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए सेना से बेहतर कोई जॉब नहीं हो सकती। क्योंकि सेना स्पोर्ट्स पर्सन को फ्री में हाई क्वालिटी ट्रैनिंग देती है। आज भी हमारे सामने कई सेना से मेडल जीते हुए खिलाड़ी हैं जैसे के नीरज चोपड़ा, राज्यवर्धन सिंह राठौर, मिल्खा सिंह आदि।

इस लेख में हमने भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारी जैसे – Educational Qualification, Age Details, Selection Process, Physical, Medical और जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसी जानकारी नीचे दी हुई है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Army Sports Quota Recruitment 2024 Last Date : Educational Qualification

इस भर्ती में सुबेदार और हवलदार दोनों पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक है यानि की यदि आप 10 वीं कक्षा पास है तो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

Army Sports Quota Recruitment 2024 Last Date : Important Dates

आप को जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है जिसके लिए इच्छुक महिला और पुरुष उम्मीदवार 1 जून 2024 से लेकर 30 सितम्बर 2024 तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने का तरीका नीचे बताया हुआ है।

Army Sports Quota Recruitment 2024 Last Date : Age Limit

अगर बात Army Sports Quota Recruitment 2024 की आयु सीमा की, की जाए तो हवलदार और नायब सूबेदार दोनों के लिए समान है। उम्मीदवार की आयु 17.5 साल से लेकर 25 साल तक होनी चाहिए।
जन्म तिथि की बात करें तो उम्मीदवार का जन्म 01 Oct 1999 से 30 Sep 2006 के बीच होना चाहिए।

Army Sports Quota Recruitment 2024 Last Date : Selection Process

Army Sports Quota Recruitment 2024 Last Date भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया की बात करें तो यह पांच चरणों में होता है जो कि इस प्रकार से है –

  • फिजिकल टेस्ट
  • फिजिकल मापदण्ड
  • स्पोर्ट्स टेस्ट
  • मेडिकल
  • दस्तावेज सत्यापन

फिजिकल टेस्ट (महिला/ पुरूष)-

इवेंटपुरूषमहिला
रनिंग5 मिनट 45 सेकंड 8 मिनट
9 फीट डिचपास करना हैलागू नहीं
जिग जैगपास करना हैलागू नहीं
हाईट पीडीएफ देखें162 सेमी
छाती5 सेमी फूलना चाहिए4 सेमी फूलना चाहिए
3 फीट हाई जंप लागू नहींपास करना है
10 फीट लॉन्ग जंपलागू नहींपास करना है
Army Sports Quota Recruitment 2024 Last Date

पुरुष उम्मीदवारों की हाइट क्षेत्र के हिसाब से अलग अलग होती है जिसे आप नीचे दिए हुए पीडीएफ में देख सकते हैं।

Army Sports Quota Recruitment 2024 Last Date : Havaldar

अगर आप स्पोर्ट्स कोटे के तहत हवलदार के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी कुछ शर्ते है वो इस प्रकार से है –

  • जूनियर/ सीनियर लेवल पर राज्य का राष्ट्रीय स्तर पर या देश की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया हो और मेडल जीता हो।
  • टीम स्पोर्ट्स में राज्य या देश की टीम का राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जूनियर/ सीनियर लेवल पर प्रतिनिधित्व किया हो या टीम का हिस्सा हो।
  • खेलो इंडिया गेम्स और यूथ गेम्स में मेडल जीता हो।

Army Sports Quota Recruitment 2024 Last Date : Subedar

  • वर्ल्ड चैंपियनशिप या एशियन चैंपियनशिप में मेडल जीता हो।
  • एशियन गेम्स में मेडल जीता हो।
  • कॉमनवेल्थ गेम्स या वर्ल्ड कप में मेडल जीता हो।
  • ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो।
  • एशियन गेम्स/ कॉमनवेल्थ गेम्स/ वर्ल्ड कप में भारत का दो बार प्रतिनिधित्व किया हो।

Army Sports Quota Recruitment 2024 Last Date : Event

इच्छुक महिला और पुरुष अभ्यर्थी निम्न स्पोर्ट्स के लिए आवेदन कर सकते हैं –

Army Sports Quota Recruitment 2024 PDF

Army Sports Quota Recruitment 2024 भर्ती से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी ले लिए आप यहां दी हुई पीडीएफ को डाऊनलोड करके पढ़ सकते हैं और यदि ज्यादा जानकारी आप भारतीय सेना की अधिकारीक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर क्लिक करके देखिए।

Army Sports Quota Recruitment 2024 Documents

अगर आप Army Sports Quota Recruitment 2024 Last Date इस भर्ती को लेकर एक्साइटेड है और आप आवेदन कर रहें हैं तो इन दस्तावेजों को तैयार कर लेवें क्योंकि ये काम आने वाले है और भर्ती के दौरान लेकर जाना है।
1. 20 पासपोर्ट साइज फोटो
2. मूल निवास प्रमाण पत्र
3. जाति प्रमाण पत्र
4. धर्म प्रमाण पत्र
5. स्कूल चरित्र प्रमाण पत्र
6. सरपंच द्वारा ज़ारी चरित्र प्रमाण पत्र
7. अविवाह प्रमाण पत्र
8. शैक्षणिक प्रमाण पत्र
9. आधार कार्ड
10. पैन कार्ड
11. स्पोर्ट्स किट

Army Sports Quota Recruitment 2024 Last Date : How To Apply

  • Army Sports Quota Recruitment 2024 भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन करना है।
  • आवेदन करने के लिए फॉर्म का फॉर्मेट सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
  • या फिर पीडीएफ में फॉर्म का फॉर्मेट दिया गया है । जिसे A4 साइज के पेपर पर डाउनलोड कर सकते हैं।
  • फॉर्मेट में पूछी गई जानकारी सही सही भरें।
  • जानकारी के लिए बता दें कि फॉर्म एक से ज्यादा नहीं भरना है नहीं तो सभी फॉर्म रिजेक्ट कर दिए जाएंगे।
  • आवेदन पत्र में साइन, थंब इंप्रेशन, फ़ोटो, शैक्षणिक दस्तावेज और स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट साथ अटैच करें।
  • फॉर्म भरने के बाद निम्न पते पर भेज दे

Directorate of PT & Sports
General Staff Branch
IHQ of MoD (Army)
Room No 747 ‘A’ Wing Sena Bhawan
PO New Delhi -110 011

निष्कर्ष

आज के इस लेख “Army Sports Quota Recruitment 2024 Last Date ” में हमने स्पोर्ट्स भर्ती के बारे में बताया। जैसे स्पोर्ट्स इवेंट, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसीजर, नोटिफिकेशन, फिजिकल, how to Apply और दस्तावेजों से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी बताई हुई हैं। उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी है।

Leave a Comment