Airforce Agniveer New Vacancy 2024 |अभी करें आवेदन

Airforce Agniveer New Vacancy 2024


दोस्तों अगर आप भी भारतीय वायु सेना को ज्वॉइन करने का सपना देख रहे है तो आप की इंतजार की घड़ियां समाप्त होने वाली है क्यों indian Airforce ने Airforce Agniveer New Vacancy 2024 की घोषणा की है जिसके मुताबिक 12 वीं पास कैंडीडेट इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2024 है। इस भर्ती के लिए ऑनलाईन परीक्षा का आयोजन अक्टूबर में किया जायेगा।

Airforce Agniveer New Vacancy 2024 : Highlights

भर्ती भारतीय वायु सेना
योजनाअग्निपथ योजना
पद6000+
आवेदन शुरु08 जुलाई 2024
आवेदन खत्म28 जुलाई 2024
योग्यता 12 वीं पास
आधिकारिक वेबसाइटhttps://agnipathvayu.cdac.in
Airforce Agniveer New Vacancy 2024 Online Apply

Airforce Agniveer New Vacancy 2024

आज के इस लेख Airforce Agniveer New Vacancy 2024 में हम बात करने जा रहे हैं Agniveervayu intake 02/2025 के बारे में । तो इस भर्ती का Notification जारी किया जा चूका है । यह भर्ती अविवाहित महिला और पुरुष दोनों के लिए है इस लेख में भर्ती के लिए जरूरी जानकारियां जैसे – Qualification, Age, important Dates, application fees, Notification PDF , selection process, physical, written Exam aur syllabus के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी हुई है। तो आप लॉग इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े ।
और यदि आपको और भी ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप सरकारी वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac का विजिट कर सकते हैं।

Airforce Agniveer New Vacancy 2024: Qualification

अगर हम indian Airforce Agniveer Recruitment 2024 की Educational Qualification की बात करें तो यह दो प्रकार की होती है

Science Subject

कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से Mathematics, Physics and English विषय में न्युनतम 50% अंको से उत्तीर्ण होना चाहिए और अंग्रेजी विषय में न्युनतम 50% अंक होने चाहिए।
या
तीन वर्षीय पॉलीटेक्निक इंजिनियरिंग का डिप्लोमा, जिसमें न्युनतम 50% अंक हासिल किए हो और अंग्रेजी विषय में न्युनतम 50% अंक होने चाहिए।
या
दो वर्षीय वोकेशनल डिप्लोमा , जिसमें न्युनतम 50% अंक हासिल किए हो और अंग्रेजी विषय में न्युनतम 50% अंक होने चाहिए।

Other than Science Subject

किसी भी विषय में 10+2 , 50% अंको के साथ पास किया हो। और अंग्रेजी विषय में 50% अनिवार्य है।
या
दो वर्षीय वोकेशनल डिप्लोमा , जिसमें न्युनतम 50% अंक हासिल किए हो और अंग्रेजी विषय में न्युनतम 50% अंक होने चाहिए।

Airforce Agniveer New Vacancy 2024 : important Dates

आवेदन शुरु – 08 जुलाई 2024
आवेदन खत्म – 28 जुलाई 2024
ऑनलाइन परीक्षा – 28 अक्टूबर 2024
फाइनल मैरिट – 14 मई 2025

Airforce Agniveer New Vacancy 2024: Application Fees

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सभी जाति और वर्गों के कैंडिडेट को 550 रु आवेदन शुल्क जमा कराना पड़ेगा।

Airforce Agniveer New Vacancy 2024 : Age Limit

कैंडिडेट का जन्म अगर 03 जुलाई 2004 से लेकर 03 जनवरी 2008 के मध्य में हुआ है तो वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है।

Airforce Agniveer New Vacancy 2024 : Download Notification PDF

यहां पर indian Airforce Agniveer Recruitment 2024 notification PDF दिया गया है जिसे डाऊनलोड कर सकते हैं

Airforce Agniveer New Vacancy 2024 : Selection procedure


Indian Airforce Recruitment 2024 की चयन प्रक्रिया की बात करें तो यह तीन चरणों में होती है जो कि इस प्रकार है –
चरण 1 – ऑनलाइन लिखित परीक्षा
चरण 2- शारीरिक दक्षता परीक्षा
चरण 3- चिकित्सा संबंधी परीक्षा
तीनों चरणों में पास हुए अभयर्थियों में से सफल अभ्यर्थियों की मेरिट जारी की जाती है।

Airforce Agniveer New Vacancy 2024 : Physical

Male

TestMax Time Period
1.6 KM Run Within 07 Minutes
10 Push ups01 Minute
10 Sit-Ups01 Minute
20 Squats01 Minute
Airforce Agniveer New Vacancy 2024 Physical

Female

TestMax Time Period
1.6 KM RunWithin 08 Minutes
10 Sit ups01 Minute And 30 Sec
15 Squats01 Minute
Airforce Agniveer New Vacancy 2024 Physical

Airforce Agniveer New Vacancy 2024 : How to Apply

Indian Airforce Recruitment 2024 भर्ती के लिए आवेदन करने का तरीका यहां बताया गया है जिसे आप स्टेप बाई स्टेप फॉलो करते हुए अपने मोबाइल से ही ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं –

  1. सबसे पहले आपको ब्राउजर में https://agnipathvayu.cdac.in में खुद की आईडी से लॉग इन करना है।
  2. यहां पर आपको निम्न दस्तावेज अपलोड करने होंगे-
    • शैक्षणिक दस्तावेज
    • स्किल सर्टिफिकेट
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • थंब इंप्रेशन फ़ोटो
  3. फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे।
  4. आवेदन करते समय मोबाइल नंबर और ईमेल अड्रेस सही सही भरें।
  5. 550/- रूपए का आवेदन शुल्क जमा करें।
  6. फॉर्म को एक बार चैक करके सबमिट करें।

Airforce Agniveer New Vacancy 2024 : Syllabus


Airforce Agniveer New Vacancy 2024 Syllabus की बात करते हैं

Science subject ( X Group)-

-ऑनलाइन परीक्षा के लिए 60 मिनट यानि एक घंटे का समय दिया जाएगा।

  • पेपर में 10+2 CBSE आधारित फिजिक्स, मैथ्स और इंग्लिश के सवाल पूछे जायेंगे।

Other than Science Subject (Y Group)-

  • ऑनलाइन परीक्षा के लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • पेपर में 10+2 CBSE आधारित अंग्रेजी और रीजनिंग, जीके के सवाल पूछे जायेंगे।

Science subject & Other than Science Subject ( X&Y Group )-

-ऑनलाइन परीक्षा के लिए 85 मिनट का समय दिया जाएगा।

  • पेपर में 10+2 CBSE आधारित फिजिक्स, मैथ्स और इंग्लिश के आलावा रीजनिंग और जीके के सवाल पूछे जायेंगे।

Airforce Agniveer New Vacancy 2024 Syllabus Negative Marking –

Airforce Agniveer New Vacancy 2024 Syllabus Negative Marking की बात इस प्रकार है –

सही जवाब देने एक अंक दिया जाएगा।

गलत जवाब देने पर 0.28 अंक काट लिया जाएगा।

अटैंप्ट नहीं करने पर कोई अंक नहीं दिया जाएगा।

Leave a Comment