Territorial Army Recruitment 2024
भारतीय सेना सिविलियन लोगों के लिए Territorial army 2024 के माध्यम से अधिकारी पद के लिए भर्ती करने जा रही है सेना Territorial Army Recruitment 2024 के लिए अधिकारिक विज्ञप्ति जारी करने जा रही है। जो भी अभ्यर्थी इसमें इच्छुक है वो territorial Army की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करे और इसके बाद अपना आवदेन करे।
आवदेन प्रक्रिया जुलाई 2024 के प्रथम सप्ताह में शुरु होगी और जुलाई 2024 के अंतिम सप्ताह तक चलेगी। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि What is the last date to Apply For territorial Army 2024,
What is the eligibility criteria and examination process of territorial Army 2024 , Selection Process और Notification आदि। Territorial Army Recruitment 2024 के Notification की संपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख के अंत तक बने रहिए।
Table of Contents
Territorial Army 2024 Notification
भारतीय सेना सिविलियन की अफसर रैंक पर भर्ती करने के लिए territorial Army examination 2024 आयोजित करवाने जा रही है आवदेन करने की प्रक्रिया जुलाई 2024 में चलेगी और इसकी परीक्षा सितंबर 2024 में होगी। भारतीय सेना द्वारा देश के असैनिक नागरिकों के लिए जुलाई 2024 के प्रथम सप्ताह से लेकर जुलाई 2024 के अंतिम सप्ताह तक Territorial army 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा । हजारों लोग इस परीक्षा को पास करते हैं आप भी इस भर्ती के लिए आवदेन कर सकते हैं।
जो अभ्यर्थी Territorial Army Recruitment 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो application eligibility criteria को ध्यानपूर्वक पढ़े और Eligibility criteria के हिसाब से जो भी अभ्यर्थी योग्य है वो आवदेन कर पाएगा। नीचे Territorial Army की अधिकारिक वेबसाइट दी हुई है जहां से आप इस परीक्षा का Notification download कर सकते हैं और भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारी देख सकते हैं।
Territorial Army 2024 Notification Overview
Title | Territorial Army 2024 Recruitment |
Year | 2024 |
Department | Military |
Registration | July 2024 |
Exam | September 2024 |
Website | www.jointerritorialarmy.gov.in |
Territorial Army 2024 Exam Date
भारतीय सेना सिविलियन की अफसर रैंक पर भर्ती करने के लिए territorial Army examination 2024 आयोजित करवाने जा रही है यह परीक्षा सितंबर 2024 में आयोजित करवाई जाएगी। अभी तक की प्राप्त जानकारी अनुसार आवदेन जुलाई 2024 में शुरु होंगे। यह भर्ती एक सेना अधिकारी के रूप में देश की सेवा करने और वर्दी पहनने के सपने को साकार करेगी।
Territorial Army 2024 Notification
Territorial Army Recruitment 2024का Notification अभी तक जारी नहीं किया गया है इस पर जैसे ही कोई लेटेस्ट अपडेट आएगा तो हम उसे इस पोस्ट पर अपडेट कर देंगे
Territorial Army 2024 Eligibility Criteria
Territorial Army 2024के लिए eligibility criteria नीचे दिया हुआ है । नीचे उम्र के हिसाब से Eligibility criteria और Educational Qualification बिंदुवार दिया हुआ है।
• अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
• आवदेन के दिन अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 साल से 42 साल के बीच होना चाहिए।
• अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए और फिजिकल स्टैंडर्ड होना चाहिए तथा बेसिक मेडिकल फिट होना चाहिए।
How To Apply For Territorial Army 2024
• जो भी कैंडिडेट Territorial Army 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो Territorial Army के official Portal पर विजिट करें।
• फॉर्म भरने से पहले नोटीफिकेशन में अपना एजिब्लिटी जरूर चैक करें।
• भर्ती की अधिकारिक वेबसाइट www.jointerritorialarmy.gov.in हैं।
• इस वेबसाईट पर सबसे पहले खुद का रजिस्ट्रेशन कराना है।
• अपने समस्त जरुरी डॉक्युमेंट अपलोड करें।
• आवेदन शुल्क पे करें।
• फॉर्म को सबमिट करें।
Territorial Army 2024 Selection Process
Territorial army 2024 की चयन प्रक्रिया चार चरणों में होती है जिस कैंडिडेट का आवेदन फार्म सही पाया जाएगा उन्हें स्क्रीनिंग प्रोसेस के लिए अनुमति दी जाएगी।
संबंधित क्षेत्रीय सेना समूह मुख्यालय द्वारा साक्षात्कार बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा में पास होने पर साक्षात्कार के बाद स्क्रीनिंग लिया जाएगा । सफल अभ्यर्थीयों का SSB टेस्ट करवाया जाएगा और इसके बाद मेडिकल परीक्षण किया जाएगा अंत में फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।
Territorial Army 2024 Vacancy
Territorial Army 2024 Vacancy से जुड़ी जानकारी का नोटिफिकेशन जुलाई 2024 में रिलीज होगा। और आवेदन करने के बाद इसी के आधिकारिक पोर्टल पर admit card जारी किया जाएगा जिसे आप पीडीएफ फ़ाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। तब आप written टेस्ट में भाग ले सकते हैं। Territorial army 2024 से जुड़ी तमाम जानकारी और फॉर्म अप्लाई करने का संपूर्ण प्रोसेस इसी लेख में दिया हुआ है ।
Apply Online jointerritorialarmy.gov.in
FAQs related to Territorial Army 2024
Q. Territorial Army 2024 के लिए आवेदन कब से शुरु होंगे?
Ans- Territorial Army 2024 के लिए आवेदन जुलाई 2024 में शुरु होंगे।
Q. How To Apply for Territorial Army 2024?
Ans- Territorial Army 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का संपूर्ण प्रोसेस इस लेख में दिया हुआ है।