Aro Jhunjhunu Army Bharti 2024 | झुंझुनू, हनुमानगढ़, बीकानेर, श्रीगंगानगर और चूरू

Aro Jhunjhunu Army Bharti 2024 ( झुंझुनू आर्मी सेना भर्ती रैली 2024 ) –

दोस्तों अगर आप Aro Jhunjhunu Army Bharti 2024 या झुंझुनू आर्मी सेना भर्ती रैली 2024 का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर निकल कर आई है कि ARO Jhujhunu Agniveer Army Bharti की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ARO Jhujhunu Agniveer Army Recruitment Notification 2024 का notification भी जारी हो गया है। यदि आप को नोटिफिकेशन पढ़ना है तो यह निचे दिया गया है जिसे आप पढ़ सकते हैं या आप ज्वाइन इंडियन आर्मी की अधिकारिक वेबसाइट https://joinndidanarmy.nic.in पर जाकर भी देख सकते हैं।
झुंझुनू आर्मी सेना भर्ती रैली 2024 की तमाम जानकारियां जैसे योग्यता, आयु सीमा, फिजिकल, online Application, Notification, Last Date आदि इस लेख में दी गई है।

झुंझुनू आर्मी सेना भर्ती रैली

दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि झुंझुनू ARO में Jhunjhunu, Hanumangarh, Bikaner, Sri Ganganagar and Churu (झुंझुनू, हनुमानगढ़, बीकानेर, श्रीगंगानगर और चूरू) जिले आते हैं। तो इन जिलों के रहने वाले उम्मीदवार ARO Jhunjhunu army bharti 2024 के लिए आवेदन करें क्योंकि यह बात आप लोगों को पता होना चाहिए और कहीं ऑनलाइन आवेदन करते समय यही गलती हो जाए।

Aro Jhunjhunu Army Bharti 2024 ( झुंझुनू आर्मी सेना भर्ती रैली 2024 ) Overview –

संगठनभारतीय सेना
पदअग्निवीर
वैकेंसी26752
नोटिफिकेशन13 फरवरी 2024
आवेदन शुरू13 फरवरी 2024
लास्ट डेट22 मार्च 2024
आयु सीमा17.5 से 21 साल
योग्यता12th/10th/8th/ITI/Polytechnic
रैली स्थलझुंझुनू
निवासीझुंझुनू, हनुमानगढ़, बीकानेर, श्रीगंगानगर और चूरू
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://joinndidanarmy.nic.in
आवेदनऑनलाइन
झुंझुनू आर्मी सेना भर्ती रैली

ARO Jhunjhunu Army Agniveer Rally Bharti 2024 post

ARO Jhunjhunu Army Agniveer Rally Bharti 2024 भर्ती पाँच तरह के पदों के लिए हो रही है जो कि निम्नलिखित है

  • Agniveer Army General Duty (All Arms)
  • Agniveer Army Technical
  • Agniveer Army Clerk/ Store Keeper
  • Agniveer Army Tradesman (10th)
  • Agniveer Army Tradesman (8th)

ARO Jhujhunu Agniveer Army Recruitment Notification 2024

ARO Jhujhunu Agniveer Army Recruitment Notification 2024 यहां पर दिया गया है जिसे आप आवेदन करने से पहले ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।

झुझुनू अगनिवीर सेना भर्ती रैली / झुंझुनू आर्मी भर्ती शेड्यूल 2024

झुझुनू अगनिवीर सेना भर्ती रैली / झुंझुनू आर्मी भर्ती शेड्यूल 2024 का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि 13 फरवरी 2024 को इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया था और 13 फरवरी से ही online Application Form Start हो गए हैं।
झुझुनू अगनिवीर सेना भर्ती रैली / झुंझुनू आर्मी भर्ती शेड्यूल 2024 ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 22 मार्च 2024 है। इसलिए आप लोगों से निवेदन है कि लास्ट डेट का इंतजार किए बगैर ही आप आवेदन कर दें। क्योंकि काफी लोग ये सोचते हैं कि अभी इसकी डेट आगे बढ़ेगी लेकिन सेना में ऐसा नहीं होता है।

  • Notification Out – 13 फरवरी 2024
  • Application Form Start – 13 फरवरी 2024
  • Application Form Last Date – 22 मार्च 2024
  • Online Test – 22 अप्रैल 2024

Aro Jhunjhunu Army Bharti 2024 Age limit

  • Aro Jhunjhunu Army Agniveer Bharti 2024 के लिए आयु सीमा 17.5 साल से लेकर 21 साल तक होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी का जन्म 01 अक्टूबर 2003 से लेकर 01 अप्रैल 2007 के बीच हुआ होना चाहिए।

Aro Jhunjhunu Army Bharti 2024 Educational

पदशैक्षिक योग्यताविवरण
(a)Agniveer ( General Duty)10वीं / मैट्रिक में 45% अंक और प्रत्येक विषय में 33% अंक।
– ग्रेडिंग प्रणाली के बोर्ड के लिए ‘डी’ ग्रेड या उसके समकक्ष और प्रत्येक विषय में ‘सी2’ ग्रेड आवश्यक है।
– ड्राइविंग लाइसेंस वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
(b)Agniveer (Technical)10+2 / इंटरमीडिएट फिजिक्स, रसायन विज्ञान, गणित, और अंग्रेजी के साथ 50% अंक से पास और प्रत्येक विषय में 40% अंक की आवश्यक है।
या 10वीं / मैट्रिक 50% अंक से पास और अंग्रेजी, गणित, और विज्ञान में 40% अंक जरुरी है। और ITI और Polytechnic Diploma होना चाहिए।
(c)Agniveer ( Clerk/ Storekeeper)10+2 / इंटरमीडिएट पास, किसी भी स्ट्रीम (कला, वाणिज्य, विज्ञान) में, समग्र में 60% अंक और प्रत्येक विषय में कम से कम 50% अंक।
कक्षा 12 में अंग्रेजी और गणित / लेखांकन / बुक कीपिंग में 50% प्राप्त करना अनिवार्य है।
(d)Agniveer ( Tradesmen)कक्षा 10वीं पास, प्रत्येक विषय में 33% अंक की आवश्यकता है।
Aro Jhunjhunu Army Bharti 2024 Educational

Aro Jhunjhunu Army Bharti 2024 Physical | ARO Jhujhunu Army Agniveer Bharti Physical 2024

CategoryHeight (cm)Weight (Kg)Chest (Cm)
Agniveer (General Duty)170Proportionate to height and age as per Army Medical Standards77 (+5 cm expansion)
Agniveer (Technical)17077 (+5 cm expansion)
Agniveer (Office Asst /16277 (+5 cm expansion)
Store Keeper Technical)77 (+5 cm expansion)
Agniveer Tradesmen (10th pass)17076 (+5 cm expansion)
Agniveer Tradesmen(8th pass)17076 (+5 cm expansion)
Aro Jhunjhunu Army Bharti 2024 Physical

Aro Jhunjhunu Army Bharti 2024 Selection Process

Aro Jhunjhunu Army Bharti 2024 की चयन प्रक्रिया 2 चरणों में होती है जिसके प्रथम फेज में ऑनलाइन CEE टेस्ट होता है और इसमें पास अभ्यर्थियों को रैली भर्ती प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जो कि इस प्रकार है –
Phase I – online CEE
Phase ii – Rally Bharti
Phase ii में निम्नलिखित इवेंट होते हैं –
• फिजिकल
• adaptability Test
• मेडिकल
• डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

ARO Jhujhunu Army Agniveer Recruitment 2024 Online Apply Form

जैसा कि आप सभी को पता है कि ARO Jhunjhunu Army Agniveer Bharti के लिए आवेदन 13 फरवरी से शुरू हो गए हैं जिसकी प्रॉसेस नीचे पुरी जानकारी के साथ बताई गई है जिन्हें फोलो करते हुए आप आवेदन कर सकते हैं-

Step 1 . New Registration On Portal

  • Army Agniveer Requirement 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले join Indian Army की अधिकारिक वेबसाइट https://joinndidanarmy.nic.in के होम पेज पर जाएं।
  • यहां पर ‘Agnipath’ का विकल्प दिया गया है जिस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद में आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा जिस पर ‘User Registration’ का विकल्प देखने को मिलेगा।
  • User Registration के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद में Registration form खुल जाएगा ।
  • दिशा निर्देश पढ़कर ‘Continue’ पर क्लिक करें।
  • अब personel Details के साथ आपको दो विकल्प मिलेंगे – 1. आधार नंबर 2. मैट्रिक सर्टिफिकेट
  • हम यहां आधार कार्ड के साथ पंजीकरण करते हैं।
  • आधार कार्ड पर क्लिक करेंगे तो यह digi locker पर भेज देगा जहां पर आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है।
  • आधार कार्ड नंबर दर्ज करने पर आपके मोबाईल पर OTP आएगा जिसे दर्ज करना है।
  • OTP दर्ज करने पर आपका नाम और जन्म तिथि अपने आप आ जाएगी ।
  • अगर आपका नाम और जन्म तिथि मैट्रिक से मेल नहीं खाता है तो आधार कार्ड में सही कराएं।
  • पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट करें ।
  • और Form को Submit कर दें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको Login I’d और Password मिलेगा।
  • यह Login I’d और Password नोट करके रखना है क्योंकि यह आगे भी भर्ती में काम आयेगा जैसे -एडमिट कार्ड डाउनलोड।

Step 2 – Login And Apply Online Indian Army Agniveer Requirement 2024

  • Login/Apply online पर क्लिक करें। तो आपको ‘ Already Registered’ का विकल्प मिलेगा जिसमें login करें।
  • अब आपके सामने application form खुल कर आएगा जिसे पूछी गई जानकारी जैसे personel Details, Educational Details, communication Details और address details दर्ज करें और फीस का भुगतान करें और फार्म को सबमिट करें।
  • अब आप History सेक्शन में जाकर आवेदन की प्रति डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment