2024 Army Bharti | ऑनलाइन फॉर्म शुरू, ये हैं लास्ट डेट

2024 Army Bharti

दोस्तों अगर आप भी भारतीय सेना की वर्दी पहनने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है क्योंकि आपको पता होना चाहिए कि भारतीय सेना ने 2024 Army Bharti को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
2024 Army Bharti में पदों की संख्या 26752 है। यदि आप 2024 Army Bharti के लिए आवेदन करने में इच्छुक हैं तो आप ज्वाइन इंडियन आर्मी की अधिकारिक वेबसाइट https://joinndidanarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

2024 Army Vacancy

लोग काफी दिनों से सर्च कर रहे थे कि 2024 me army bharti kab aayegi । अब आपको बता दें कि इंडियन आर्मी ने 2024 के लिए होने वाली सेना भर्ती 2024 Army Vacancy का अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
2024 Army Bharti का नोटिफिकेशन सम्बन्धित ARO,ZRO,IRO और HQ के नाम से रिलीज किया है। जिसे आप Indian Army Agniveer की अधिकारिक वेबसाइट
https://joinndidanarmy.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन के सैक्शन में देख सकते हैं।


बता दें कि 2024 Army Vacancy के लिए आवेदन 13 फरवरी 2024 से शुरू हो गया है। भारतीय सेना का मकसद है कि 2024 Army Vacancy के माध्यम से 17.5 साल से 21 साल के युवा युवक और युवतियों को सेना में भर्ती किया जाए।
2024 Army Bharti के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि 2024 Army Vacancy के लिए Eligibility criteria, Age Limit, important Dates, Educational qualification, physical standard और selection process के बारे में।

2024 Indian Army Bharti

यहां पर 2024 Indian Army Bharti की शॉर्ट नोटिस के रुप में कवर स्टोरी बता रहे हैं 2024 Indian Army Bharti देश के सभी जिलों के लिए हो रही है। इसलिए आप पहले यह पता कर लें कि आपका जिला कौनसे सेना मुख्यालय के अंतर्गत आता है और उसी के हिसाब से अपना सम्बन्धित ARO,ZRO,IRO का पता कर लें। और इसके हिसाब से 2024 Indian Army Bharti NOTIFICATION आप सेना की अधिकारिक वेबसाइट https://joinndidanarmy.nic.in पर देख सकते हैं।

2024 Indian Army Bharti Overview

योजनाअग्निपथ योजना
संगठनभारतीय सेना
पद नामअग्निवीर
रिक्ति26752
सेवा काल4 साल
आवेदन शुरू13 फरवरी 2024
लास्ट डेट22 मार्च 2024
योग्यता12th/10th/8th/ITI/Polytechnic
आयु17.5 साल से 21 साल
अधिकारिक वेबसाइटhttps://joinndidanarmy.nic.in
2024 Indian Army Bharti

Agniveer Army Age Limit 2024

  • Agniveer Bharti 2024 के लिए आयु सीमा 17.5 साल से लेकर 21 साल तक होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी का जन्म 01 अक्टूबर 2003 से लेकर 01 अप्रैल 2007 के बीच हुआ होना चाहिए।

Agniveer Army Apply Date 2024

Agniveer Army Apply Date 2024 schedule का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि 13 फरवरी 2024 को इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया था और 13 फरवरी से ही online Application Form Start हो गए हैं।
Agniveer Army Apply Date 2024 schedule ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 22 मार्च 2024 है। इसलिए आप लोगों से निवेदन है कि 2024 Army Bharti Date लास्ट डेट का इंतजार किए बगैर ही आप आवेदन कर दें। क्योंकि काफी लोग ये सोचते हैं कि अभी 2024 Army Bharti Date डेट आगे बढ़ेगी लेकिन सेना में ऐसा नहीं होता है।

  • Notification Out – 13 फरवरी 2024
  • Application Form Start – 13 फरवरी 2024
  • Application Form Last Date – 22 मार्च 2024
  • Online Test – 22 अप्रैल 2024

2024 Army Bharti Post Name

शायद आप यह भी जानने के इच्छुक होंगे की 2024 Army Bharti में कौन कौन से पदों पर भर्ती की जाएगी तो आपको बता दें कि Army Agniveer Rally Bharti 2024 भर्ती पाँच तरह के पदों के लिए हो रही है जो कि निम्नलिखित है

  • Agniveer Army General Duty (All Arms)
  • Agniveer Army Technical
  • Agniveer Army Clerk/ Store Keeper
  • Agniveer Army Tradesman (10th)
  • Agniveer Army Tradesman (8th)

2024 Army Bharti Application Fees

अगर आप भी भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे हैं तो Indian Army Agniveer ने 26752 पदों पर भर्ती निकाली हैं। जिनके लिए 13 फरवरी 2024 से आवेदन शुरू हो गए हैं और यह आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च 2024 तक चलेगी और इसका आवेदन शुल्क 250/- रूपए देने है।

2024 Army Bharti salary ( Agniveer Army Salary)

जैसा कि आप लोगों को पता है कि आजकल भारतीय सेना में भर्ती होने का तरीका बदल गया है। अब 2024 Army Bharti में Agnipath Scheme से ही सिलेक्शन होता है। अग्निपथ योजना में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को अग्निवीर कहा जाता है। अग्निवीर आर्मी का सेवाकाल चार साल का होता है।
बता दें कि एक नियमित सैनिक और अग्निवीर सैलरी में काफी अंतर होता है। 2024 Army Bharti salary को नीचे बताया गया है –


• अग्निवीरों को वेतन 70% हिस्सा दिया जायेगा और 30%हिस्सा फंड में जमा किया जाएगा।
• प्रथम वर्ष 21, 000 रुपए वेतन दिया जायेगा और 9,000 रुपए फंड में जमा होंगे।
• द्वितीय वर्ष 23, 100 रुपए वेतन दिया जायेगा और 9,900 रुपए फंड में जमा होंगे।
• तृतीय वर्ष 25,550 रुपए वेतन दिया जायेगा और 10,950 रुपए फंड में जमा होंगे।
• चौथे वर्ष 28, 000 रुपए वेतन दिया जायेगा और 12,000 रुपए फंड में जमा होंगे।
• चार साल में आपका अग्निवीर फंड में 5.02 लाख रुपए जमा हो जायेगा।
• फंड केरुपयों के जितना रुपया 5.02 लाख रुपए सरकार अपनी तरफ से देगी।
• यानि कि अन्तिम रूप से 10.04 लाख रुपए मिलेंगे।

2024 Army Bharti अग्निवीर चयन प्रक्रिया

2024 Army Bharti की चयन प्रक्रिया 2 चरणों में होती है जिसके प्रथम फेज में ऑनलाइन CEE टेस्ट होता है और इसमें पास अभ्यर्थियों को रैली भर्ती प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जो कि इस प्रकार है –
Phase I – online CEE
Phase ii – Rally Bharti
Phase ii में निम्नलिखित इवेंट होते हैं –
• फिजिकल
• adaptability Test
• मेडिकल
• डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

2024 Army Bharti के लिए आवेदन कैसे करें? ( How to Apply Online For 2024 Army Bharti )

जैसा कि आप सभी को पता है कि 2024 Army Bharti के लिए आवेदन 13 फरवरी से शुरू हो गए हैं जिसकी प्रॉसेस नीचे पुरी जानकारी के साथ बताई गई है जिन्हें फोलो करते हुए आप आवेदन कर सकते हैं-

Step 1 . New Registration On Portal

  • 2024 Army Bharti के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले join Indian Army की अधिकारिक वेबसाइट https://joinndidanarmy.nic.in के होम पेज पर जाएं।
  • यहां पर ‘Agnipath’ का विकल्प दिया गया है जिस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद में आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा जिस पर ‘User Registration’ का विकल्प देखने को मिलेगा।
  • User Registration के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद में Registration form खुल जाएगा ।
  • दिशा निर्देश पढ़कर ‘Continue’ पर क्लिक करें।
  • अब personel Details के साथ आपको दो विकल्प मिलेंगे – 1. आधार नंबर 2. मैट्रिक सर्टिफिकेट
  • हम यहां आधार कार्ड के साथ पंजीकरण करते हैं।
  • आधार कार्ड पर क्लिक करेंगे तो यह digi locker पर भेज देगा जहां पर आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है।
  • आधार कार्ड नंबर दर्ज करने पर आपके मोबाईल पर OTP आएगा जिसे दर्ज करना है।
  • OTP दर्ज करने पर आपका नाम और जन्म तिथि अपने आप आ जाएगी ।
  • अगर आपका नाम और जन्म तिथि मैट्रिक से मेल नहीं खाता है तो आधार कार्ड में सही कराएं।
  • पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट करें ।
  • और Form को Submit कर दें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको Login I’d और Password मिलेगा।
  • यह Login I’d और Password नोट करके रखना है क्योंकि यह आगे भी भर्ती में काम आयेगा जैसे -एडमिट कार्ड डाउनलोड।

Step 2 – Login And Apply Online 2024 Army Bharti

  • Login/Apply online पर क्लिक करें। तो आपको ‘ Already Registered’ का विकल्प मिलेगा जिसमें login करें।
  • अब आपके सामने application form खुल कर आएगा जिसे पूछी गई जानकारी जैसे personel Details, Educational Details, communication Details और address details दर्ज करें और फीस का भुगतान करें और फार्म को सबमिट करें।
  • अब आप History सेक्शन में जाकर आवेदन की प्रति डाउनलोड कर सकते हैं।

2024 Army Bharti शैक्षणिक योग्यता

2024 Army Bharti शैक्षणिक योग्यता पद के मुताबिक नीचे दर्शाया गया है।

Agniveer General Duty

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 45% अंकों के साथ 10th पास होना जरूरी है और प्रत्येक विषय मे कम से कम 33% अंक होना अनिवार्य है।
ड्राइवर पद के लिए आपके पास LMV लाइसेंस होना चाहिए।

Agniveer Technical

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 ,50% अंको के साथ PCM और अंग्रेजी विषय में पास होना चाहिए और प्रत्येक विषय में 40% अंक होना अनिवार्य है ।

Agniveer Clerk/ Storekeeper

उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th कक्षा न्यूनतम 60% अंकों के साथ पास होना चाहिए और 50% अंक हर विषय में होना अनिवार्य है।

Agniveer Tradesman

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8th /10th कक्षा न्यूनतम 33% अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए।

Leave a Comment