Agniveer Physical Test Details : कैसे होता है सेना का फिजिकल

Agniveer Physical Test Details

अगर आप भी भारतीय सेना को जॉइन करके वर्दी पहनने का सपना देख रहे हैं तो आपको बता दें कि इंडियन आर्मी ने साल 2024 के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। और agniveer army Bharti 2024 के आवेदन 13 फरवरी 2024 से शुरू हो गए हैं। बहुत से लोग Agniveer Physical Test Details को लेकर डरते हैं कि आर्मी का फिजिकल कठिन होता है। लेकिन आपको बता दें कि यदि आप का वास्तव में ही इंडियन आर्मी को ज्वाइन करने का सपना है तो यह फिजिकल कुछ भी नहीं है आपके लिए।


इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Agniveer Physical Test Details क्या क्या है और इसके साथ ही Indian Army Physical test Running Time, Indian Army Physical test Details Pdf, Indian Army Physical test Details For Female, Agniveer Army Physical Test Details For Female , Indian Army Physical test For Male, Agniveer Army Physical Test Details For Male, Indian Army PPT Test Timing, Agniveer Physical Running Time, Agniveer Physical Test Details, अग्निवीर आर्मी हाइट एंड वेट , indian army physical test details आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

Agniveer Physical Test Details

यदि आप भारतीय सेना में अग्निवीर आर्मी बनने का सपना देख रहे हैं तो आप को Agniveer Physical Test Details के बारे मे पता होना चाहिए। वहां पर अग्निवीर आर्मी के फिजिकल के बारे मे जानकारी दी गई है।
Agniveer Physical Test Details के बारे में बात करें तो फिजिकल में चार इवेंट होते हैं जो कि इस प्रकार है –
• 1.6 km Running
• Pull up
• Balance
• 9 Feet Ditch
• ये चारों इवेंट Agniveer Male, Agniveer Female और Jco Entry के लिए समान होते हैं ।

Indian Army Physical test For Male : Agniveer Army Physical Test Details For Male

अब यहां पर Indian Army Physical test For Male या Agniveer Army Physical Test Details For Male के बारे में बात करेंगे।
अब यहां Agniveer Army Physical Test Details For Male के लिए होने वाले इवेंट और उनकी मार्किंग के बारे में जानकारी दी गई है –

1.6 km Run for all categories : Agniveer Physical Running Time

S NoTimingsGroupMarks
(i)Upto 5 Mins 30 SecsGroup-I60 Marks
(ii)From 5 Mins 31 Secs to 5 Mins to 45 SecsGroup-II48 Marks
(iii)Above 5 Mins 45 SecsFail
(iv)Provisions for Extra Time for 1.6 Km Run in Hilly Terrain.
(aa) Between 5000 Ft to 9000 Ft – Add 30 Secs to all timings.
(ab) Between 9000 Ft to 12000 Ft – Add 120 Secs to all timings.
Indian Army Physical test For Male

Pull Ups-

(i)10 and above40 Marks.
(ii)933 Marks.
(iii)827 Marks.
(iv)721 Marks.
(vi)616 Marks.
Agniveer Army Physical Test Details For Male
  1. Balance- Balance को केवल पास ही करना है इसमें कोई मार्किंग नहीं है।
  2. 9 Feet Ditch – 9 फीट गड्डे को केवल पास ही करना है इसमें कोई मार्किंग नहीं है।

1.6 km Run –

1[A] Up to 30 year's of age-

Up to 5 minutes 30 second – पास होना चाहिए।

[B] Beyond 30 year’s of age –

Up to 6 minutes 30 Second – पास होना चाहिए।

[C] Provision for extra time for 1.6 km Run in hilly terrain area –

• Up to 5000 Feet – कोई अतिरिक्त समय नहीं।
• 5000 से 9000 Feet – कुल समय के साथ 30 सेकंड अतिरिक्त।
• 9000 से 12000 feet – कुल समय के साथ 120 सेकंड अतिरिक्त।

Women Military Police: Indian Army Physical test Details For Female : Agniveer Army Physical Test Details For Female

अब यहां पर Indian Army Physical test Details For Female या Agniveer Army Physical Test Details For Female के बारे में बात करेंगे।
अब यहां Indian Army Physical test Details For Female के लिए होने वाले इवेंट और उनकी मार्किंग के बारे में जानकारी दी गई है –

(1) 1.6 km Run –

S NoTimingsGroupMarks
(i)Upto 7 Mins 30 SecsGroup-I60 Marks
(ii)Upto 8 MinsGroup-II48 Marks
(iii)Above 8 MinsFail
Indian Army Physical test Details For Female

(2) Long Jump of 10 Feet – केवल पास होना चाहिए।

(3) High Jump 3 Feet – केवल पास होना चाहिए।

Religious Teacher JCO Physical

अब यहां Religious Teacher JCO Physical के लिए होने वाले इवेंट के बारे में जानकारी दी गई है वैसे आप को बता दें कि RT JCO के फिजिकल में केवल running ही होती है
(A)

S NoTimingsAge Gp 25 to 34 Years
(i)Upto 8 MinsReqd to qualify
Agniveer Army Physical Test Details

(B) Provision for extra time for 1.6 km Run in hilly terrain area –

• Up to 5000 Feet – कोई अतिरिक्त समय नहीं।
• 5000 से 9000 Feet – कुल समय के साथ 30 सेकंड अतिरिक्त।
• 9000 से 12000 feet – कुल समय के साथ 120 सेकंड अतिरिक्त।

Indian Army Physical test Details Pdf

Indian Army Physical test Details Pdf की PDF यहां दी हुई है जिसे आप देख सकते हैं या आप भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट https://joinndidanarmy.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

Leave a Comment