Army Agniveer Medical Test 2024 |New आर्मी में मेडिकल कैसे होता है ।

Army Agniveer Medical Test : आर्मी में मेडिकल कैसे होता है।

दोस्तों आपको पता है कि Agniveer Army Bharti 2024 की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है।और इनके आवेदन 13 फरवरी 2024 से शुरू हो गए हैं। अगर आप भी आर्मी मेडिकल टेस्ट Army Agniveer Medical Test के बारे में सोच रहे हैं कि आर्मी में मेडिकल कैसे होता है? तो इस लेख में हम Army Agniveer Medical Test के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।
बता दे कि Army Agniveer Medical Test होने से पहले ऑनलाइन परीक्षा और फिजिकल होता है और इनमें पास होने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल किया जाएगा।

ArticleArmy Agniveer Medical Test
Phase 2
Main Theme Medical for Agniveer
service 4 saal
websitehttps://joinndidanarmy.nic.in

Army Agniveer Medical Test

अगर आप रैली भर्ती में जा रहे हैं तो पहले आपका फिजिकल होगा और फिजिकल में पास होने वाले उम्मीदवारों का Army Agniveer Medical Test मेडिकल किया जाएगा। तो कुछ ध्यान देने वाली बाते हैं जिनका आपको भर्ती में जाने से पहले पालन करना चाहिए जो कि इस प्रकार हैं –

  • भर्ती में जाते समय बनियान और अंडरवियर साफ सुथरा पहन कर जाएं।
  • हो सके तो शरीर पर बॉडी स्प्रे का उपयोग करके जाएं ताकि आपका शरीर पसीने में बदबू ना मारे।
  • कान को साफ करवाए।
  • नाक की हड्डी में कोई दिक्कत हैं तो चैक करवा लें।
  • दांतो की सफाई करवा लेवे और यदि आपका दांत कहीं से टूटा हुआ या कटा हुआ हैं तो वो ठीक करवा लें।
  • प्राइवेट पार्ट को अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • पूरे शरीर के बालों की सफाई जरूर कर लें।
  • अपनी जीभ साफ़ करके ही जाए।
  • हाथ और पैरों के नाखून काट लेवें।
  • यदि आपके शरीर पर कोई टैटू बनवाया है तो उसे मिटवा ले क्योंकि टैटू को लेकर सेना बहुत सख्त है।
  • Clean Shave करके ही रैली भर्ती में शामिल हों।

Agniveer Medical Test Details

Army Agniveer Medical Test, AMC (आर्मी मेडिकल कॉर्प्स) के अधिकारी द्वारा किया जाता है सामान्यतया भर्ती करवाने वाले संबंधित ZRO,ARO,IRO में एक मेडिकल ऑफिसर होता है जो कि मेडिकल करता है यदि चिकित्सा अधिकारी को कही मेडिकल को लेकर नाखुश होता है तो उस कैंडिडेट को रिव्यू लगाकर संबंधित मिलिट्री हॉस्पिटल में रेफर कर दिया जाता है।

Army Agniveer Medical Test : आर्मी मेडिकल में क्या क्या चेक होता है


Agniveer army Medical Test Details for Male


आर्मी अग्निवीर मेडिकल टेस्ट Army Agniveer Medical Test मे निम्नलिखित जांच की जाती है जो कि इस प्रकार हैं –


• आंखों की जांच

आर्मी मेडिकल टेस्ट में कैंडिडेट की आई साइट 6/6 होनी चाहिए और कलर ब्लाइंड नहीं होना चाहिए।

• कान की जांच

कैंडिडेट का कान साफ़ होना चाहिए और कान का पर्दा ठीक होना चाहिए, Ear bug और Ear Drum वर्किंग होना चाहिए।

• नाक की जांच

नाक की जांच की जाती हैं जिसमें नाक की हड्डी (Nasal Septum) ठीक होना चाहिए यानि कि हड्डी बढ़ी हुई नहीं होनी चाहिए ताकि सांस लेने में दिक्कत नहीं हो।

• दांतो की जांच


दांत साफ सुथरे होने चाहिए और मसूड़े भी साफ़ होने चाहिए। Army Agniveer Medical Test में दांतो के सभी 14 प्वाइंट ठीक होने चाहिए। आगे के दांत टेढ़े मेढे नहीं होना चाहिए।

• हाथों की जांच


हाथ की हड्डियां Radius और Ulna ठीक होनी चाहिए यानी कि इनमे किसी तरह का बैंड नहीं होना चाहिए। कई बार कैंडिडेट में albo Angle की प्रॉब्लम देखी जाती हैं।

• हथेली की जांच

दोनों हाथों की हथेलियों को सीधा करके अंगूलिया खोल कर देखा जाता है जिनमें कोई कंपन नहीं होना चाहिए और हथेलियों में पसीना नही आना चाहिए और Fingur टूटा हुआ नहीं होना चाहिए।

• Backbone Test

इसमें आप की रीढ़ की हड्डी की जांच की जाती हैं जिसमें मुड़ने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए

• लिंग की जांच


इसमें testicles की जांच की जाती हैं पेनिस की जांच की जाती है और साइज में सही होना चाहिए जो कि ऊपर नीचे नहीं होना चाहिए

• गुदा की जांच

Army Agniveer Medical Test में कैंडिडेट को झुकाकर टैस्ट किया जाता है कि बवासीर जैसी बीमारी ना हो।

• पैरों की जांच

पैरों की जांच की जाती है इसमें कैंडिडेट को खड़ा करके, बैठा कर और लेटा कर जांच की जाती हैं इसमें घुटनों के रखने टच नहीं करने चाहिए और साथ ही पिंडलियों की नसे चैक की जाती हैं।

• तलवे की जांच

Army Agniveer Medical Test में कैंडिडेट का तलवा चैक किया जाता है कि तलवा साफ ( Flat Foot) तो नहीं है इसमें काफी कैंडिडेट को प्रॉब्लम होती हैं। और साथ ही यह भी चैक किया जाता हैं कि पैरों से पसीना तो नही आ रहा है।

• BP की जांच

Army Agniveer Medical Test में कैंडिडेट के दिल की धड़कन सामान्य होनी चाहिए।

• ECG


उम्मीदवार का ECG टेस्ट किया जाएगा ताकि हृदय रोग और फेफड़ों से संबंधित बीमारी का पता लगाया जा सके।

• Skin त्वचा की जांच

अग्निवीर मेडिकल टेस्ट में कैंडिडेट का स्किन को बारीकी से जांचा जाता है इसलिए किसी भी तरह का त्वचा रोग नहीं होना चाहिए जैसे vitiligo ( सफेद दाग), Warts, acne(फुंसी ) ,चोट इत्यादि।

» सेना में सीधे सूबेदार बनने का मौका

Army Agniveer Medical Test : अनफिट होने पर क्या करें


यदि आपको आर्मी मेडिकल टीम द्वारा किसी इवेंट में Army Agniveer Medical Test मे अनफिट करार दिया जाता है तो आपको रिव्यू फॉर्म भरना पड़ेगा वैसे तो मेडिकल टीम आपको गाइड कर देगी। अब ये रिव्यू फॉर्म भरने के बाद आपको संबंधित मिलिट्री हॉस्पिटल में रेफर कर दिया जाता है जहां पर आपको पांच दिन के भीतर अपनी दुबारा जांच करवानी है।
Army Agniveer Medical Test review में चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिया गया निर्णय अंतिम होगा यानि की आप फिट है तो आप आगे की प्रक्रिया में बढ़ेंगे। और यदि आप अनफिट करार दिए जाते हैं तो आप भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे।

Leave a Comment