Indian Army Ranks List
दोस्तों आपका become Agniveer पर स्वागत है, आपको बता दे कि यह वेबसाइट आर्मी से जुड़ी तमाम भर्तियों के अपडेट और indian army की जानकारी देने के लिए समर्पित है। आज के artical में Indian Army Ranks List के बारे में है।
भारत जैसे देश में सेना और सेना के जवानों की बहुत इज्जत किया जाता है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में ग्लोबल फायरपावर मिलिट्री स्ट्रेंथ रैंकिंग्स 2024 की लिस्ट जारी हुई है इसके अनुसार भारतीय सेना दुनिया की चौथी ताकतवर सेना है।
एक मजबूत मिलिट्री पावर वाले देश के नागरिकों को उस देश की सेना के बारे में बेसिक जानकारी होनी चाहिए। जैस कि सेना के पास क्या क्या टेक्नोलॉजी है या फिर सेना में कौन कौनसी रैंक ( Indian Army Ranks List ) होती हैं।
इस लेख Indian Army Ranks List में हमने विस्तार से जानकारी दी है कि सेना में रैंक कितने प्रकार की होती है और कौन कौनसी रैंक ( Indian Army Ranks List )होती हैं।
Table of Contents
Facts of Indian Army
Indian Army Ranks List के साथ कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों पर भी गौर करते हैं –
• Indian Army की स्थापना 1 अप्रैल 1895 को हुई थी।
• Army के झंडे का रंग सुनहरा, लाल और काला है।
• Army Day 15 जनवरी को मनाया जाता है।
• मिलिट्री पावर के हिसाब से indian Army दुनिया की चौथी ताकतवर सेना है।
• Army का हेडक्वार्टर दिल्ली में स्थित है।
• वर्तमान सेना प्रमुख (Chief of Army Staff) जनरल मनोज पांडे है।
• भारतीय सेना को सात कमांड में विभाजित किया गया है।
Indian Army Ranks List And Structure
इंडियन आर्मी में रैंक का स्ट्रक्चर तीन प्रकार का होता है Indian Army Ranks List में बता दें कि सेना में एक सिपाही से लेकर सेना प्रमुख तक की रैंक को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। जो कि इस प्रकार है –
1. अधिकारी ( commissioned Officers )
2. जेसीओ ( Junior commissioned Officers)
3. NCO / जवान ( Non commissioned Officers)
अधिकारी ( Commissioned Officers)
Indian Army Ranks List में सबसे पहले ऑफिसर की रैंक के बारे में बात करते हैं जो कि आरोही क्रम में दिया गया है।
लेफ्टिनेंट ⟨ कैप्टन ⟨ मेजर ⟨ लेफ्टिनेंट कर्नल ⟨ कर्नल ⟨ ब्रिगेडियर ⟨ मेजर जनरल ⟨ लेफ्टिनेंट जनरल ⟨ जनरल
लेफ्टिनेंट
यह ऑफिसर बनने पर शुरुआती रैंक होती हैं । लेफ्टिनेंट के कंधो पर दो स्टार लगे होते हैं।
कैप्टन ( कप्तान )
लेफ्टिनेंट के रूप में दो साल ड्यूटी करने के बाद कैप्टन बनाया जाता है । कैप्टन के कंधो पर तीन स्टार लगे होते हैं।
मेजर
मेजर के कंधे पर एक अशोक स्तंभ होता है।
लेफ्टिनेंट कर्नल
लेफ्टिनेंट कर्नल के कंधे पर एक अशोक स्तंभ और एक स्टार होता है।
कर्नल
कर्नल रैंक में कंधे पर एक अशोक स्तंभ और दो स्टार होते हैं और साथ में कॉलर पर मैरून कलर का पैच लगा होता है ।
ब्रिगेडियर
एक ब्रिगेडियर 56 साल तक अपनी सेवाएं दे सकता है। ब्रिगेडियर के कंधे पर तीन स्टार और एक अशोक स्तंभ होता है। इसके कॉलर पर भी एक स्टार होता है।
मेजर जनरल
मेजर जनरल 58 साल तक अपनी सेवाएं दे सकता हैं। मेजर जनरल के कंधे पर क्रोसेड बेटन a और तलवार और एक स्टार होता है। इसके कॉलर पर दो स्टार होते हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल
लेफ्टिनेंट जनरल 60 साल तक अपनी सेवाएं दे सकता है। यह सेना का दूसरा सबसे बड़ा अधिकारी होता है यह कमांड का प्रमुख होता है। लेफ्टिनेंट जनरल के कंधे पर क्रोस्ड बैटन और तलवार व अशोक स्तंभ होता है। साथ ही कॉलर पर भी तीन स्टार होते हैं ।
जनरल
जनरल रैंक भारतीय सेना की सबसे बड़ी रैंक होती है । जिसे सेना प्रमुख या चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ भी कहते हैं। इसके कंधे पर क्रोस्ड बैटन , तलवार, अशोक स्तंभ और एक स्टार होता है। यह तीन साल की नियुक्ति होती है।
जेसीओ ( जूनियर कमीशन ऑफिसर)
Indian Army Ranks List में हम अब जेसीओ के बारे में बात करेंगे । बता दें कि जूनियर कमीशन ऑफिसर के तीन रैंक होते हैं जो कि इस तरह है-
नायब सूबेदार ⟨ सुबेदार ⟨ सुबेदार मेजर
सुबेदार मेजर
एक सिपाही के रूप में भर्ती होने वाले जवान की ये लास्ट रैंक होती है। सुबेदार मेजर के कंधे पर एक अशोक स्तंभ और चिंदी लगी होती है। सुबेदार मेजर सबसे ऊंची रैंक होती है। सुबेदार मेजर 34 सालों तक अपनी सेवाएं दे सकता है।
सुबेदार
सुबेदार भारतीय सेना का जूनियर कमीशन ऑफिसर होता है जिसके कंधे पर दो स्टार और एक चिंदी लगी होती हैं।
नायब सूबेदार
नायब सूबेदार रैंक जेसीओ में पहली रैंक होती है। यह रैंक हवलदार के बाद की रैंक होती है । नायब सूबेदार बनने के कई मापदंड होते हैं। इसमें कंधे पर एक स्टार और चिंदी लगी होती है।
देखें
» आर्मी में मेडिकल कैसे होता है?
» आर्मी में फिजिकल कैसे होता है?
» सेना में सीधे सूबेदार बनने का मौका
NCO / जवान ( Non commissioned Officers)
Indian Army Ranks List के लेख में हम अब NCO जवान के बारे में बात करते हैं। NCO को आमतौर पर OR (Other Rank) या जवान कहा जाता है। Indian Army Ranks List इस प्रकार है –
अग्निवीर ⟨ सिपाही ⟨ लांस नायक ⟨ नायक ⟨ हवलदार
हवलदार
हवलदार, नायक से प्रमोशन होने के बाद बनता है। हवलदार रैंक कंधे पर न होकर दाहिने बाजू पर होती है इसमें तीन फीती/ पट्टी लगी होती है।
नायक
नायकरैंक भी दाहिने बाजू पर दो फीती/ पट्टी लगी होती है। नायक, लांस नायक से प्रमोशन होने पर बनता है।
लांस नायक
लांस नायक के दाहिने बाजू पर एक फीती/ पट्टी लगी होती है। सिपाही का प्रमोशन होने पर लांस नायक बनता है।
सिपाही
सिपाही रैंक एक जवान के रूप में शुरुआती रैंक होती हैं जब एक रंगरूट ट्रेनिंग कंप्लीट करता है तो वह सिपाही बनता है। सिपाही की वर्दी पर कोई रैंक नहीं होती है।
अग्निवीर
अग्निवीर, यह हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होता है। अग्निवीर सेना की चार साल की अस्थाई नियुक्ति होती हैं। इसमें वर्दी पर कोई रैंक नहीं होती है इसे दूसरे शब्दों में कहें तो यह एक सिपाही ही होता है।
सारांश –
तो दोस्तों आज के इस article ,Indian Army Ranks List के बारे में विस्तार से बताया है ।
उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। यदि सेना से जुड़ी और जानकारी चाहिए तो आप वेबसाइट का विजिट करें।
सेना की और ज्यादा जानकारी देखने के लिए इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट https://joinndidanarmy.nic.in पर जाएं