Indian Army recruitment 2024 Apply Online date

आज के लेख Indian Army recruitment 2024 Apply Online date में आर्मी अग्निवीर भर्ती के बारे विस्तार से जानकारी दी गई है। जिसे आप अंत तक पढ़ सकते हैं और वो तमाम जानकारी और अपडेट का पता कर ले जोकि
आपके लिए वर्ष 2024 में होने वाला है।
आप को बता दें कि इस साल होने वाली अग्निवीर भर्ती 2024 मे काफी कुछ बदल गया है। तो इस लेख Indian Army recruitment 2024 Apply Online date
में पूरा प्रोसेस बताया गया है।

Indian Army recruitment 2024 Apply Online date

दोस्तों अगर आप भी भारतीय सेना की वर्दी पहनने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है क्योंकि आपको पता होना चाहिए कि भारतीय सेना ने Indian Army recruitment 2024 Apply Online date को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
2024 Army Bharti में पदों की संख्या 26752 है। यदि आप Indian Army recruitment 2024 Apply Online date के लिए आवेदन करने में इच्छुक हैं तो आप ज्वाइन इंडियन आर्मी की अधिकारिक वेबसाइट https://joinndidanarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Indian Army recruitment 2024 Apply Online date – Overview

Post NameAgniveer
No of Post26752
SchemeAgnipath Scheme
Service Duration 4 years
DepartmentIndian Army
Name Of Ministry Ministry Of Defet
Notification Out 13 February 2024
Application Start13 February 2024
Application End22 March 2024
Indian Army recruitment 2024 Apply Online date

Important Dates Indian Army recruitment 2024 Apply Online date

Agniveer Army Apply Date 2024 का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि 13 फरवरी 2024 को इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया था और 13 फरवरी से ही online Application Form Start हो गए हैं।

Indian Army recruitment 2024 Apply Online date ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 22 मार्च 2024 है। इसलिए आप लोगों से निवेदन है कि Indian Army recruitment 2024 लास्ट डेट का इंतजार किए बगैर ही आप आवेदन कर दें। क्योंकि काफी लोग ये सोचते हैं कि अभी Indian Army recruitment 2024 Apply Online date डेट आगे बढ़ेगी लेकिन सेना में ऐसा नहीं होता है।

  • Notification Out – 13 फरवरी 2024
  • Application Form Start – 13 फरवरी 2024
  • Application Form Last Date – 22 मार्च 2024
  • Online Test – 22 अप्रैल 2024

Age For Indian Army recruitment 2024 Apply Online

  • Agniveer Bharti 2024 के लिए आयु सीमा 17.5 साल से लेकर 21 साल तक होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी का जन्म 01 अक्टूबर 2003 से लेकर 01 अप्रैल 2007 के बीच हुआ होना चाहिए।

Qualification For Indian Army recruitment 2024 Apply Online date

Indian Army recruitment 2024 Apply Online शैक्षणिक योग्यता पद के मुताबिक नीचे दर्शाया गया है।

Agniveer General Duty

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 45% अंकों के साथ 10th पास होना जरूरी है और प्रत्येक विषय मे कम से कम 33% अंक होना अनिवार्य है।
ड्राइवर पद के लिए आपके पास LMV लाइसेंस होना चाहिए।

Agniveer Technical

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 ,50% अंको के साथ PCM और अंग्रेजी विषय में पास होना चाहिए और प्रत्येक विषय में 40% अंक होना अनिवार्य है ।

Agniveer Clerk/ Storekeeper

उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th कक्षा न्यूनतम 60% अंकों के साथ पास होना चाहिए और 50% अंक हर विषय में होना अनिवार्य है।

Agniveer Tradesman

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8th /10th कक्षा न्यूनतम 33% अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए।

Physical Standard For Indian Army recruitment 2024

Agniveer Physical Test Details के बारे में बात करें तो फिजिकल में चार इवेंट होते हैं जो कि इस प्रकार है –
• 1.6 km Running
• Pull up
• Balance
• 9 Feet Ditch
• ये चारों इवेंट Agniveer Male, Agniveer Female और Jco Entry के लिए समान होते हैं लेकिन टाइमिंग अलग है।
रैली भर्ती में फिजिकल की संपूर्ण जानकारी के लिए क्लिक करें।

Selection process Of Indian Army recruitment 2024 Apply Online date

Indian Army recruitment 2024 की चयन प्रक्रिया 2 चरणों में होती है जिसके प्रथम फेज में ऑनलाइन CEE टेस्ट होता है और इसमें पास अभ्यर्थियों को रैली भर्ती प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जो कि इस प्रकार है –
Phase I – online CEE
Phase ii – Rally Bharti
Phase ii में निम्नलिखित इवेंट होते हैं –
• फिजिकल
• adaptability Test
• मेडिकल
• डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

इंडियन आर्मी की salection प्रोसेस विस्तार से देखने के लिए यहां क्लिक करें

Indian Army recruitment 2024 Notification PDF

Indian Army recruitment 2024 Apply Online date का यदि आप नोटिफिकेशन देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं।

Army Agniveer Salary

Indian Army recruitment 2024 Apply Online date से भर्ती होने वाले अग्निवीरों को इस तरह से सैलरी दी जाएगी।

• अग्निवीरों को वेतन 70% हिस्सा दिया जायेगा और 30%हिस्सा फंड में जमा किया जाएगा।
• प्रथम वर्ष 21, 000 रुपए वेतन दिया जायेगा और 9,000 रुपए फंड में जमा होंगे।
• द्वितीय वर्ष 23, 100 रुपए वेतन दिया जायेगा और 9,900 रुपए फंड में जमा होंगे।
• तृतीय वर्ष 25,550 रुपए वेतन दिया जायेगा और 10,950 रुपए फंड में जमा होंगे।
• चौथे वर्ष 28, 000 रुपए वेतन दिया जायेगा और 12,000 रुपए फंड में जमा होंगे।
• चार साल में आपका अग्निवीर फंड में 5.02 लाख रुपए जमा हो जायेगा।
• फंड केरुपयों के जितना रुपया 5.02 लाख रुपए सरकार अपनी तरफ से देगी।
• यानि कि अन्तिम रूप से 10.04 लाख रुपए मिलेंगे।

Indian Army recruitment 2024 Apply Online date

Leave a Comment