adaptability test in indian army pdf : दोस्तों आपका become Agniveer पर स्वागत है, आपको बता दे कि यह वेबसाइट आर्मी से जुड़ी तमाम भर्तियों के अपडेट के लिए समर्पित है। आज के artical में हम adaptability test in indian army pdf के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
Army Bharti 2024
Indian Army Bharti 2024 की आवदेन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। जैसा कि आपको पता होगा इन्डियन आर्मी भर्ती 2024 के लिए आवदेन 13 फरवरी 2024 से 22 मार्च 2024 तक चले थे । अब ऑनलाईन आवदेन बंद हो चुके हैं ।
नोटीफिकेशन के अनुसार आर्मी भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा 22 अप्रेल 2024 से शुरू हो रही है।
भर्ती की चयन प्रक्रिया मे दो चरण होते है पहला है ऑनलाईन लिखित परीक्षा और दुसरा है रैली भर्ती।
पहले चरण में पासआउट होने वाले अभ्यर्थी का रैली स्थल पर ग्राउंड टेस्ट होंगे। रैली स्थल पर तीन तरह के टेस्ट होते हैं फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और Adaptability Test।
जैसा कि हमने फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के बारे में Detail information दिया है उसी प्रकार आज आपको Adaptability Test In Indian Army के बारे में बताया जाएगा।
Army Agniveer Bharti 2024 : Adaptability Test In Indian Army
सेना भर्ती के नई प्रक्रिया में Adaptability Test को जोड़ा गया है। वैसे तो पुरी भर्ती प्रक्रिया में स्मार्टफोन पर प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन एक इवेंट ऐसा होता है जिसमें आपको स्मार्टफोन लेकर जाना है ।
Adaptability Test भी उतना ही महत्त्वपूर्ण होता हैं जितना कि फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट महत्त्वपूर्ण होते हैं। Adaptability Test पास होंगे तभी आपको आगे की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का मौका दिया जाएगा अन्यथा आपको टेस्ट में फेल दिखाकर बाहर निकाल दिया जाएगा।
Adaptability Test का रिजल्ट उसी समय जारी कर दिया जाता है।
Adaptability Test kya hota hai Army : Adaptability Test In Indian Army
Adaptability Test को हिंदी में कहते हैं अनुकूलनशीलता परीक्षण।
सभी उम्मीदवार जो फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) और फिजिकल मापन परीक्षण (पीएमटी) को पास कर लेते हैं उनको Adaptability Test से गुजरना होगा करना होगा। अनुकूलनशीलता परीक्षण उम्मीद्वारों का एक मानसिक स्वास्थ्य को जांचने के लिए टेस्ट लिया जाता है ताकि पता लगाया जा सके कि उम्मीदवार सेना के माहौल में काम कर सकता है कि नहीं।
Adaptability Test In Indian Army में पास अभ्यर्थियों को ही आगे मेडीकल के लिए भेजा जायेगा और एडाप्टेबिलिटी टेस्ट मे फेल होने वाले उम्मीदवारों को आगे की भर्ती से बाहर किया जाएगा।
इस टेस्ट में उम्मीद्वारों को अपना मोबाईल लेकर जाना है जिस पर आर्मी का एक लिंक भेजा जायेगा और लिंक को ओपन करने पर 20 प्रशन मिलेंगे। इन प्रश्नों का आपको निश्चित समय में जवाब देना है और बाद में इसका परिणाम घोषित किया जाएगा जिसमें जो अभ्यर्थी पास है उसका मेडीकल किया जाएगा और जो फैल हो गया है वो भर्ती से आउट हो जाएगा।
Adaptability test उम्मीदवारों का यह मूल्यांकन करता है कि क्या वे भारतीय सेना में नौकरी करने के लिए उपयुक्त है। यह देखता है कि सैनिक कितनी आसानी से चीजों को हैंडल करना लेता है, कितनी आसानी से समस्याओं का हल निकाल लेता है। और कैंडिडेट की दबाव झेलने की क्षमता कितनी है। इस टेस्ट का उद्देश्य यह है कि ऐसे सैनिकों को ढूंढना जो भारतीय सेना के संगठन को सकारात्मक बना सके।
इस लेख Adaptability Test In Indian Army में आगे Adaptability Test में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं और वो प्रश्न क्या है नीचे दिए गए हैं इसलिए आर्टिकल के लास्ट तक ध्यानपूर्वक पढ़ना ताकि आप अपना तैयारी मजबूत कर सकें। इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in है।
Adaptability test in indian army : क्या क्या चैक किया जाता हैं
- Common Sense ( समझ -बुझ)
- Reasoning Abilities ( तर्क करने की क्षमता)
- Maturity ( परिपक्वता)
- General Behaviour ( सामान्य व्यवहार)
- Mentality ( मानसिकता)
- Real life Situations ( वास्तविक जीवन में घटित घटना)
एडिट बाल्टी टेस्ट पास कैसे करें