Agniveer Army Bharti 2024 | आवेदन शुरू, 26752 पद,Read Notification

Indian Army Agniveer Recruitment 2024

जो भी अभ्यर्थी Agniveer Army Bharti 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबर है कि Indian Army Agniveer Bharti 2024 के लिए Notification PDF आउट हो गया है ।
Agniveer Army Bharti 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रकिया joinindianarmy.nic.in पर शुरू हो चुका है। 2024 में होने वाली अग्निवीर रैली में शामिल होने के लिए जल्द अप्लाई करें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म का लिंक, जरूरी योग्यता समेत विस्तृत जानकारी इस लेख में दी गई है।

योजना का नामअग्निपथ
द्वारा आयोजितभारतीय सेना
भर्ती स्तरAll India
कार्यकालचार वर्ष
पद● GD● Technical● Clerk/ Storekeeper● Tradesmen
रिक्तियों की संख्या26852
चयन प्रक्रिया● लिखित परीक्षा● शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी)● शारीरिक माप● चिकित्सीय परीक्षा
आवेदनऑनलाइन
Indian army Agniveer Requirement 2024

Agniveer Army Online Form 2024

नई Agniveer Army Bharti 2024 की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके लिए indian Army Agniveer Requirement 2024 का नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया गया था।

सेना ने बताया कि 08 फरवरी से Agniveer Army Bharti 2024 भर्ती का फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो उम्मीदवार सेना में नौकरी पाने के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं वे अब अलर्ट मोड पर आ जाएं। Agniveer Army Bharti 2024 में शामिल होने के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसका लिंक भारतीय सेना की अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर मौजूद है।

Agniveer Army Bharti 2024 के लिए लिखित परीक्षा अप्रैल में आयोजित करवाई जाएगी। इसमें सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स का फीजिकल टेस्ट करवाया जाएगा। वहां पास होने के बाद दस्तावेजों का सत्यापन कराया जाएगा। तब जाकर अंतिम रूप से अग्निवीर के लिए सेलेक्ट हो पाएंगे।

Agniveer Army Bharti 2024 Online Registration


Agniveer Army Bharti 2024 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं को फॉलो करें।
1. इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
2. होम पेज पर JCO/ OR/ Agniveer Enrolment वाले सेक्शन में जेसीओ/ ओआर/ अग्नीवीर अप्लाई या लॉगिन के लिंक को क्लिक करें।
3. स्क्रीन पर दिखाई दे रहा कैप्चा भरकर सबमिट करें। अब अग्निवीर लॉगिन का पेज खुल जाएगा।


4. यहां रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जानकारी पॉप-अप होगी, वहां कंटीन्यू पर क्लिक करें।
5. अब आपको फॉर्म भरने के लिए जरूरी निर्देश मिल जाएंगे। जिनको ध्यानपूर्वक पढ़े और कंटीन्यू बटन पर क्लिक करें।
6. अब फॉर्म भरने के लिए मांगी गई जानकारी भरें।
7. अंत में ऑनलाइन फीस जमा करें।
8. आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालना न भूलें।

Agniveer Army Requirment 2024 Documents


Agniveer Army Requirment 2024 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होगी इसलिए समय पूर्व इन दस्तावेजों को इकठ्ठा कर लें।

1. आधार कार्ड
2. मैट्रिक यानी 10वीं का सर्टिफिकेट
3. हस्ताक्षर की स्कैन्ड कॉपी
4. लेटेस्ट फोटो की सॉफ्ट कॉपी
5. मोबाइल नंबर (आधार से लिंक हो )
6. ईमेल आईडी
7. क्वालिफिकेशन की मार्कशीट
8. एड्रेस डिटेल

Agniveer Army Bharti 2024 Qualification Eligibility criteria


पदशैक्षणिक योग्यता
अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी)– कक्षा 10वीं/मैट्रिक में कुल 45% अंक और प्रत्येक विषय में 33% अंक और ड्राइविंग लाइसेंस।
अग्निवीर (तकनीकी)– 10+2/इंटरमीडिएट में भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी में 50% अंक और प्रत्येक विषय में 40% अंक।
अग्निवीर (क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी)– 10+2/इंटरमीडिएट में 60% कुल अंक और प्रत्येक विषय में 50%। दसवीं कक्षा में अंग्रेजी और गणित/अकाउंट/बहीखाता में 50%।
अग्निवीर (ट्रेड्समैन)– कक्षा 10वीं में पास। प्रत्येक विषय में 33% अंक।
अग्निवीर (ट्रेड्समैन)– कक्षा 8वीं में पास। प्रत्येक विषय में 33% अंक।
Agniveer Army Bharti 2024 Qualification

Agniveer Army Requirment 2024 Last Date


अगर आप Agniveer Army Bharti 2024 का फार्म भरने का इंतजार कर रहे हैं तो इसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं क्योंकि आवेदन शुरू हो गए हैं और अंतिम तिथि से पहले ही आवदेन कर दें।

* Agniveer Army Bharti 2024 Registration Start – 08.02.2024
* Agniveer Army Bharti 2024 Last Date – 21.03.2024

Agniveer Army Salary

जैसा कि आप सभी को पता है कि आजकल भारतीय सेनाओ agneepath yojana के तहत ही भर्ती किया जा रहा है। Indian Army में भी अग्नि वीर आर्मी या Agniveer Army के नाम से भर्ती होती है Agniveer Army को नीचे बताएं अनुसार वेतन मिलता है।

  • Agniveer Army को 30000 रूपए का मासिक वेतन मिलेगा जिसमें सालाना increment लगेगा।
  • आपके मासिक वेतन का 70% आपके खाते में डाला जाएगा और बचा huaa 30% Agniveer Corps Fund में जमा किया जाएगा।
  • इसके अलावा आपको एक आम सैनिक की तरह ही Risk और Hardship Allowance,Dress और Travel Allowance सरकार द्वारा दिए जाएंगे।
YearCustomised Package (Monthly)In Hand (70%)Contribution to Agniveers Corpus Fund (30%)
1stRs. 30,000Rs. 21,000Rs. 9,000
2ndRs. 33,000Rs. 23,100Rs. 9,900
3rdRs. 36,500Rs. 25,550Rs. 10,950
4thRs. 40,000Rs. 28,000Rs. 12,000
Total Contribution in Agniveers Corpus Fund after four yearsRs. 5.02 lakhRs. 5.02 lakh
Exit after 4 yearsApproximately Rs. 10.04 Lakhs as Seva Nidhi Package
Agniveer Army Requirment 2024

This table provides a concise overview of the customised package, in-hand amount, and contributions to the Agniveers Corpus Fund over four years, as well as the total contribution and exit package after four years.

ChatGPT can make mistakes. Consider checking important information.

Agniveer Airforce Age Limit

Agniveer Army Recruitment 2024 में Agniveer Army बनने के लिए कैंडिडेट का जन्म 02 जनवरी 2004 से लेकर 02 जुलाई 2007 के बीच में होना चाहिए।

Agniveer Army Requirment 2024 Official Notification


अगर आप Agniveer बनना चाहते तो इसके लिए आवेदन करने से पहले आप इसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरुर पढ़ें । Army Agniveer Vacancy 2024 Notification इसी आर्टिकल में नीचे दिया गया है या आप Indian Army की अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर पड़ सकते हैं।

Army Agniveer Requirement 2024 Selection Process


Agniveer Army Vacancy 2024 की चयन प्रक्रिया दो चरण में होती हैं।
स्टेज 1. ऑनलाइन लिखित परीक्षा
स्टेज 2. रैली भर्ती
दोनों स्टेज का विवरण नीचे दिया गया है:
स्टेज 1. ऑनलाइन लिखित परीक्षा- देश भर में कंप्यूटर आधारित सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) का आयोजन कराया जाएगा। इसके लिए भारतीय सेना एडमिट कार्ड जारी करती है ।
स्टेज 2. रैली भर्ती – रिक्तियों के अनुपात में उम्मीदवारों को भर्ती रैली के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उन्हें स्टेज 2 के लिए निर्धारित भर्ती रैली स्थल पर निर्धारित तिथि और समय पर रिपोर्ट करना होगा।


(A) शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण
भारतीय सेना में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए। यह सुनिश्चित करने के लिए वे एक शारीरिक फिटनेस टैस्ट आयोजित करते हैं जिसमें निम्नलिखित पैरामीटर शामिल होते हैं।
– 1.6 किमी दौड़
– बीम (पुल अप्स)
– 9 फीट Ditch
– ज़िग-ज़ैग संतुलन
– पुल अप

1.6km दौड़-
A. 5 मिनट 30 सेकंड तक- 60 अंक
B. 5 मिनट 31 सेकंड से 5 मिनट 45 सेकंड तक – 48 अंक
C. 5 मिनट 45 सेकंड से 6 मिनट – 40 अंक

(B) शारीरिक माप परीक्षण पीएफटी में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) के लिए जाना होगा। भौतिक माप ऊपर उल्लिखित भौतिक मानकों के अनुसार किया जाएगा। पीएमटी रैली स्थल पर आयोजित की जाएगी।
(C) चिकित्सा परीक्षण
पीएफटी और पीएमटी में पास होने वाले उम्मीदवारों की मेडिकल परीक्षा सेना मेडिकल टीम द्वारा रैली स्थल पर सेना मेडिकल मानकों के अनुसार किया जाएगा।

Leave a Comment