Agniveer Army Gd Mock Test 2024 : दोस्तों आपका become Agniveer पर स्वागत है, आपको बता दे कि यह वेबसाइट आर्मी से जुड़ी तमाम भर्तियों के अपडेट और indian army की जानकारी देने के लिए समर्पित है। आज के artical में Agniveer Army Gd Mock Test 2024 के बारे में है।
Table of Contents
Agniveer Army Gd Mock Test 2024
दोस्तों आपको पता है साल 2024 के लिए Army Bharti आ गई है। आर्मी भर्ती 2024 के फॉर्म भरे जा चुके हैं। भर्ती के लिए परीक्षा 24 अप्रेल 2024 से शुरू हो रही है। इसलिए सभी अभ्यर्थी इसकी तैयारी को लेकर सीरियस हो गए हैं क्योंकि अब Agniveer Army Gd Mock Test देने की जरूरत है।
आपको पता होना चाहिए कि Agniveer Army Gd Mock Test देने से आपकी तैयारी मजबूत होगी। आप जितनी ज्यादा Agniveer Army Gd Mock Test की प्रैक्टिस करोगे उतना ही आपका confidence बढ़ेगा।
Agniveer Army Gd Mock Test
आपको बता दें कि हम लगातार Agniveer Army Gd Mock Test आपके लिए उपलब्ध करवा रहे हैं। इस लेख का Agniveer Army Gd Mock Test वर्ष 2023 मै शिलांग ARO की एग्जाम में आया था।
हम उम्मीद करते हैं कि यह Agniveer Army Gd Mock Test आपकी तैयारी मे जरूर मदद करेगा।
यदि आप Agniveer Army Gd Mock Test का ऑनलाइन डेमो लेना चाहते हैं तो इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindianarmy.nic.in का विजिट कर सकते हैं
Agniveer Army Gd Mock Test : Previous Paper
आगे आपको और भी पिछले साल के पेपर हल करना है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
»» Agniveer Army Gd Mock Test Paper -1
»» Agniveer Army Gd Mock Test Paper -2
Agniveer Army Gd Mock Test : Exam Pattern
दोस्तों आर्मी जीडी टेस्ट का परीक्षा पेटर्न इस प्रकार है
- Army GD Online Test in Hindi यह 50 नंबर का टेस्ट होता है
- जिसे हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है।
- यदि आप किसी प्रश्न का गलत जवाब देते हो तो 1/2 अंक काट लिया जाएगा ।
- और यदि जवाब सही दिया है तो आपको 2 अंक दिए जाएंगे।
Agniveer Army Gd Mock Test : Solve it
Q.1 साइकिल का आविष्कार किसने किया था?
(A) डनलॉप
(B) कार्ल वान ड्रेस
(C) फ्रैंकलिन
(D) जेम्स सिटी
Ans – (B)
Q.2 भारत के राष्ट्रीय ध्वज मे हरा रंग किसका प्रतीक होता है ?
(A) शूरता
(B) बलिदान
(C) बलिदान और समृद्धि
(D) सत्य
Ans – (C)
Q.3 निम्न में से कौन ” भारत के लौह पुरुष” के नाम से जाने जाते हैं ?
(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) सरदार पटेल
(C) मोतीलाल नेहरु
(D) महात्मा गांधी
Ans – (B)
Q.4 निम्न में से कौनसा वेद सबसे प्राचीन है ?
(A) सामवेद
(B) ऋग्वेद
(C) अथर्ववेद
(D) यजुर्वेद
Ans – (B)
Q.5 दिल्ली किस नदी के तट पर स्थित है?
(A) यमुना
(B) गोमती
(C) घटक
(D) सरयू
Ans – (A)
Q.6 भारत में स्थित सबसे ऊंची पर्वत चोटी कौनसी है?
(A) अनाईमुडी
(B) कंचनजंगा
(C) सतपुड़ा
(D) माउंट एवरेस्ट
Ans – (B)
Q.7 झारखंड राज्य की राजधानी हैं?
(A) इलाहाबाद
(B) जमशेदपुर
(C) रांची
(D) लखनऊ
Ans – (C)
Q.8 भारत के दुसरे राष्ट्रपति कौन थे ?
(A) डॉ जाकिर हुसैन
(B) बीवी गिरी
(C) डॉ राधाकृष्णन
(D) डॉ राजेंद्र प्रसाद
Ans – (C)
Q.9 भारत कब स्वतंत्र हुआ था?
(A) 1948
(B) 1950
(C) 1947
(D)1946
Ans – (C)
Q.10 ” आनन्दमठ” के लेखक कौन थे?
(A) एससी बॉस
(B) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(C) शरत चंद्र चटर्जी
(D) रविंद्र नाथ चटर्जी
Ans – (B)
Q.11 “मेजर ध्यानचंद” का संबंध कौनसे खेल से हैं?
(A) बेसबॉल
(B) क्रिकेट
(C) टेबल
(D) हॉकी
Ans – (D)
Q.12 ” थार रेगिस्तान” किस देश में स्थित है?
(A) मंगोलिया
(B) नेपाल
(C) भारत
(D) इजिप्ट
Ans – (C)
Q.13 इलेक्ट्रॉन की खोज सबसे पहले किसने किया था?
(A) जेम्स चैडविक
(B) रदरफोर्ड
(C) जे जे थॉमसन
(D) जय केपलर
Ans – (C)
Q.14 विश्व का सबसे बड़ा पक्षी कौनसा है?
(A) अल्बाट्रॉस
(B) शुतुरमुर्ग
(C) मोर
(D) एमू
Ans – (B)
Q.15 पानीपत का प्रथम युद्ध किसके बीच हुआ था?
(A) बाबर और इब्राहिम लोदी
(B) महाराणा प्रताप और अकबर
(C) अकबर और हेमू
(D) शेरशाह सूरी और अकबर
Ans – (A)
Q.16 निम्नलिखित में से कौनसी बीमारी वायरस के कारण होती है?
(A) मलेरिया
(B) जुखाम
(C) टाइफाइड
(D) हेजा
Ans – (B)
Q.17 रक्तचाप किस ग्रंथि द्वारा नियंत्रित होता है?
(A) अधिवरक ग्रंथि
(B) थायमस ग्रंथि
(C) कॉर्पस लुटेनम ग्रंथि
(D) थायराइड ग्रंथि
Ans – (A)
Q.18 विटामिन डी की कमी से क्या होता है?
(A) खून की कमी
(B) रिकेट्स और अस्थिमृदता
(C) स्क्रवी
(D) रतौंधी
Ans – (B)
Q.19 मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी हड्डी कौनसी होती है?
(A) रेडियम
(B) टिविया
(C) फीमर
(D) ह्यूमरस
Ans – (C)
Q.20 ब्रोमीन एक है ?
(A) अधातु
(B) उपधातु
(C) प्लास्टिक
(D) धातु
Ans – (A)
Q.21 दो या दो से अधिक धातुओं के सामागिक मिश्रण को क्या कहते हैं?
(A) यौगिक
(B) पॉलिमर
(C) मिश्र धातु
(D) फाइबर
Ans – (C)
Q.22 सांप किस प्राणी वर्ग में आते हैं?
(A) कसेरुकी
(B) सरीसर्प
(C) उभयचर
(D) स्तनपायी
Ans – (B)
Q.23 भूकंप की तीव्रता किसमें मापी जाती है?
(A) छेदक स्केल
(B) भजनी स्केल
(C) रिएक्टर स्केल
(D) मार्क्कली स्केल
Ans – (D)
Q.24 लार किसके पाचन में मदद करता है?
(A) स्टार्च
(B) फाइबर
(C) प्रोटीन
(D) ऑयल
Ans – (A)
Q.25 एक ही तत्व के परमाणुओं में विभिन्न द्रव्यमान संख्याएं होती है?
(A) समस्थानिक
(B) न्यूक्लिऑन
(C) न्यूट्रॉन
(D) तत्वतरण
Ans – (A)
Q.26 H²O² किसका सूत्र होता है
(A) हाइड्रोजन ऑक्साइड
(B) हाइड्रोजन पैराऑक्साइड
(C) पानी
(D) ऑक्सीजन हाइड्राइड
Ans – (B)
Q.27 पौधो की वृद्धि के लिए मिट्टी में कौनसा तत्व आवश्यक है?
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाई ऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
Ans – (D)
Q.28 थर्मामीटर में कौनसा पदार्थ प्रयोग किया जाता है?
(A) सोना
(B) चांदी
(C) पारा
(D) तांबा
Ans – (C)
Q.29 बिजली की वायरिंग के लिए निम्न में से कौनसा तत्व उपयोगी है?
(A) कांसा
(B) तांबा
(C) लोहा
(D) एल्यूमिनियम
Ans – (B)
Q.30 सबसे हल्की गैस हैं
(A) N
(B) O
(C) CO₂
(D) H
Ans – (A)
Q.31 एक वृत की परिधि 88 मीटर है तो उसकी त्रिज्या ज्ञात करो
(A) 14 मीटर
(B) 6 मीटर
(C) 12 मीटर
(D) 10 मीटर
Ans – (A)
Q.32 दिए गए विकल्पों में से श्रंखला को पूरा करो
4,9,16,25,…?
(A)28
(B)36
(C)30
(D)32
Ans – (B)
Q.33 [(64)⅔]½ का मान ज्ञात करो
(A) 32
(B) 16
(C) 4
(D) 8
Ans – (C)
Q.34 एक आदमी अपने वेतन का 10% GPF में लगाता है यदि GPF देने के बाद उसका कुल मासिक वेतन ₹ 13500 हो तो उसका मासिक GPF कितना होगा?
(A) 1200
(B) 1500
(C) 1215
(D) 1650
Ans – (B)
Q.35 (212)² का मान ज्ञात करो
(A) 44410
(B) 40406
(C) 40404
(D) 44944
Ans – (A)
Q.36 यदि 950 किलो आम का मूल्य ₹ 38000 है तो 555 किलो आम का मूल्य ज्ञात करो ?
(A) ₹26,222
(B)₹ 22,222
(C)₹ 22,200
(D)₹ 37,050
Ans – (C)
Q.37 145% का 700.05 + 22.99 ×15.5 = ?
(A) 1521.4175
(B) 1371.4175
(C) 1225.4175
(D)1559.4175
Ans – (B)
Q.38 10,20,30,40,50 का औसत ज्ञात करो?
(A) 10
(B) 20
(C) 30
(D) 40
Ans – (C)
Q.39 यदि 5% वार्षिक के हिसाब से 3 वर्ष में साधारण ब्याज ₹ 180 हो तो मूलधन कितना होगा?
(A) ₹1000
(B) ₹1200
(C) ₹1100
(D) ₹ 1300
Ans – (B)
Q.40 1 मीटर लंबे तार से बने वृत का क्षेत्रफल ज्ञात करो ?
(A) 795.45 cm²
(B) 998 cm²
(C) 799 cm²
(D) 896 cm²
Ans – (A)
Q.41 यदि 3 : 8 = 6 : x हो तो x का मान ज्ञात करो ?
(A) 7
(B) 8
(C) 16
(D) 10
Ans – (C)
Q.42 640 का 45% +450 का 64% = 1440 का…?
(A) 0.5
(B) 0.4
(C) 0.6
(D) 0.8
Ans – (B)
Q.43 यदि r + s = -8, rs = -12 है तो r² + s² = ?
(A) 74
(B) 78
(C) 64
(D) 88
Ans – (D)
Q.44 यदि दो संख्याओं का गुणनफल 4725 और महत्तम समापवर्तक 15 हो तो उसका लघुतम समापवर्तक क्या होगा?
(A) 315
(B) 180
(C) 339
(D) 265
Ans – (A)
Q.45 एक ट्रेन 75 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से यात्रा करती है यह 45 मिनट में कितने किलोमीटर का सफर तय करेगी ?
(A) 50 km
(B) 60 km
(C) 56.25 km
(D) 55.5 km
Ans – (C)
Q.46 एक कोड भाषा में सी ‘CLOCK ‘ को ‘KCOLC ‘ लिखा जाए तो इसी भाषा में ‘STEPS ‘ को क्या लिखा जाएगा ?
(A) SPEST
(B) SPETS
(C) PESTS
(D) SEPTS
Ans – (B)
Q.47 खाली स्थान भरो
X, U, R, O, L, .?
(A) G
(B) I
(C) H
(D) J
Ans – (B)
Q.48 P, K की माता है ; K, D की बहन है ; D, J का पिता है तो P, J से कैसे सम्बन्धित है?
(A) दादा
(B) चाचा
(C) मां
(D) कोई संबंध नहीं
Ans – (D)
Q.49 ZA, YB, XC, WD, ….? ज्ञात कीजिए
(A) VF
(B) EV
(C) VE
(D) EU
Ans – (C)
Q.50 पेड़ो की एक पंक्ति में एक पेड़ बाई ओर से सातवां और दाईं ओर से 14 वा है तो उस पंक्ति में कितने पेड़ है?
(A) 18
(B) 21
(C) 20
(D) 19
Ans – (C)
Agniveer gd