Agniveer Army Salary (अग्निवीर सैलरी) | देखें कितना मिलेगा वेतन

Agniveer Army Salary (अग्निवीर सैलरी)

अगर आप भारतीय सेना में अग्निवीर आर्मी बनने का सपना देख रहे हैं तो आपको बता दें कि अग्निवीर आर्मी भर्ती 2024 के आवेदन 13 फरवरी 2024 से शुरू हो गए हैं।
बहुत से युवा यह जानने का इंतजार कर रहे हैं कि agniveer army salary (अग्निवीर सैलरी) क्या है। तो इस लेख में
agniveer army salary (अग्निवीर सैलरी) और वेतन भत्तों के बारे में चर्चा की गई है।

Agniveer Army Salary (अग्निवीर सैलरी)

अग्निवीर आर्मी भर्ती 2024 की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं तो सभी इच्छुक उम्मीद्वारों से निवेदन है कि भर्ती का आवेदन करने से पहले इसका अधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर पढ़ लेंवे। जिससे आपको पता चल सके कि आर्मी अग्निवीर को क्या क्या सुविधाएं मिलेगी जैसे कि agniveer army salary (अग्निवीर सैलरी), Agniveer Package, सेवा निधि पैकेज, अलाउंस आदि। और वो भी कि जो सुविधाएं आर्मी अग्निवीर को नहीं मिलेगी।
ये तमाम जानकारी इस लेख agniveer army salary (अग्निवीर सैलरी) में बताया गया है। ये जानकारी आप इंडियन आर्मी अग्निवीर की अधिकारिक वेबसाइट https://joinndidanarmy.nic.in पर जाकर भी देख सकते हैं।

Agniveer Army Salary (अग्निवीर सैलरी) Inquiry

अगर आप इस तरह से गूगल सर्च कर रहे हैं कि agniveer army salary per month, agniveer agniveer army salary 2024, agniveer army salary in hindi, agniveer army salary chart, agniveer army salary structure, agniveer army salary 4 years, agniveer army salary details, agniveer army salary package, अग्निवीर सैलरी चार्ट, अग्निवीर सैलरी 4 साल बाद आदि। तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं और इस लेख में
Agniveer Army Salary (अग्निवीर सैलरी) के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है।

Agniveer Army Salary Per Month (अग्निवीर सैलरी) Agniveer Package

अग्निवीर आर्मी में भर्ती अग्निपथ योजना के अनुसार हो रही है आपको बता दें कि भारत की शस्त्र सेनाओं- थल सेना, जल सेना और वायुसेना में भर्ती अग्निपथ योजना के तहत ही होती है। जो कि चार साल की सेवा होती है जिसके लिए चार साल मिलने वाली तनख्वाह या Agniveer Army Salary Per Month (अग्निवीर सैलरी) Agniveer Package इस प्रकार है।

  • अग्निवीर आर्मी को 30,000 रूपए का मासिक वेतन मिलेगा जिसमें सालाना increment लगेगा।
  • आपके मासिक वेतन का 70% आपके खाते में डाला जाएगा और बचा हुआ 30% Agniveer Corps Fund में जमा किया जाएगा।
  • और यह राशि अनिवार्य रूप से जमा करनी पड़ती है।
  • यह राशि भारत सरकार द्वारा चैक की जाती है यदि यह कम होती है तो इसे by Hand जमा कराना पड़ता है
  • इसके अलावा आपको एक आम सैनिक की तरह ही Risk और Hardship Allowance,Dress और Travel Allowance सरकार द्वारा दिए जाएंगे।

(1) प्रथम वर्ष – प्रथम वर्ष में Agniveer Army Salary (अग्निवीर सैलरी) मासिक वेतन 30,000 रूपए बनता है जिसका 70% मतलब कि 21,000 रूपए आपके बैंक खाते में जमा किया जाएगा और बचा हुआ 30% मतलब कि 9,000 रूपए अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा किया जाएगा। और इसके साथ अलाउंस जितना कि उसी जगह पर कार्यरत स्थाई सैनिक को मिलता है वही अग्निवीर को मिलेगा।


(2) द्वितीय वर्ष – द्वितीय वर्ष में Agniveer Army Salary (अग्निवीर सैलरी) मासिक वेतन 33,000 रूपए बनता है जिसका 70% मतलब कि 23,100 रूपए आपके बैंक खाते में जमा किया जाएगा और बचा हुआ 30% मतलब कि 9,900 रूपए अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा किया जाएगा। और इसके साथ अलाउंस जितना कि उसी जगह पर कार्यरत स्थाई सैनिक को मिलता है वही अग्निवीर को मिलेगा।


(3) तृतीय वर्ष – तृतीय वर्ष में Agniveer Army Salary (अग्निवीर सैलरी) मासिक वेतन 36,500 रूपए बनता है जिसका 70% मतलब कि 25,550 रूपए आपके बैंक खाते में जमा किया जाएगा और बचा हुआ 30% मतलब कि 10,950 रूपए अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा किया जाएगा। और इसके साथ अलाउंस जितना कि उसी जगह पर कार्यरत स्थाई सैनिक को मिलता है वही अग्निवीर को मिलेगा।


(4) चतुर्थ वर्ष – चौथे वर्ष में Agniveer Army Salary (अग्निवीर सैलरी) मासिक वेतन 40,000 रूपए बनता है जिसका 70% मतलब कि 28,000 रूपए आपके बैंक खाते में जमा किया जाएगा और बचा हुआ 30% मतलब कि 12,000 रूपए अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा किया जाएगा। और इसके साथ अलाउंस जितना कि उसी जगह पर कार्यरत स्थाई सैनिक को मिलता है वही अग्निवीर को मिलेगा।

Agniveer Army Salary Chart / Agniveer Army Salary Structure | अग्निवीर सैलरी चार्ट

YearCustomised Package (monthly)In Hand (70%)Contribution to Agniveers Corpus Fund (30%)Contribution to Corpus fund by GOI
1stRs. 30,000/-Rs. 21,000/-Rs. 9,000/-Rs. 9,000/-
2ndRs. 33,000/-Rs. 23,100/-Rs. 9,900/-Rs. 9,900/-
3rdRs. 36,500/-Rs. 25,550/-Rs. 10,950/-Rs. 10,950/-
4thRs. 40,000/-Rs. 28,000/-Rs. 12,000/-Rs. 12,000/-
Exit after 4 YearApproximately Rs. 10.04 Lakh as Seva Nidhi Package (Absolute amount excluding Interest)
Agniveer Army Salary (अग्निवीर सैलरी)

Agniveer Army Salary After 4 Years ( अग्निवीर सैलरी 4 साल बाद)

सेवा निधि पैकेज

  • चार साल का टर्म पूरा होने पर भारत सरकार द्वारा आपका फंड 5.02 लाख रुपए का मिलान किया जाएगा और भारत सरकार द्वारा 10.04 लाख रुपए और इनका ब्याज अग्निवीर आर्मी को दिया जायेगा।
  • अगर अग्निवीर चार साल बाद फिर से भारतीय सेना मे सेवा जारी रखता है तो उसे अपनी जमा की हुई राशि और उस पर बना हुआ ब्याज ही देय होगा।
  • यदि कोई अग्निवीर अपना टर्म पूरा होने से पहले ही आर्मी छोड़ता है तो उसे केवल उस दिन तक जमा राशि और उसका ब्याज ही देय होगा।
  • सेवा निधि पैकेज की राशि आयकर से मुक्त होती है।

Agniveer Army Salary After 4 Years ( अग्निवीर सैलरी 4 साल बाद)

प्रत्येक अग्निवीर को सेवा निधि पैकेज प्राप्त करने के लिए दो विकल्प प्रदान किए जाएंगे, जिसका उद्देश्य स्व-रोजगार/ उद्यमिता के लिए वित्तीय ऋण प्रदान करना है बैंक गारंटी के माध्यम से और तुरंत/ तकनीकी खर्चों को पूरा करने के लिए ।

Allowance Agniveer Army Salary In Hindi | Army Agniveer Allowance

• आर्मी अग्निवीर सैलरी एक पूर्ण पैकेज है इसके अलावा किसी भी तरह का DA और MSP नहीं दिया जायेगा।
• जबकि अग्निवीर आर्मी को Risk और Hardship Allowance, राशन, ड्रेस और ट्रेवल अलाउंस दिया जायेगा।

Agniveer Army Salary (अग्निवीर सैलरी)

  • आर्मी अग्निवीर को सैन्य कर्मियों की भांति AFPPF ( Armed forces Personnel Provident fund) फंड में निवेश नहीं करना है ।
  • इस योजना के तहत भर्ती अग्निवीर आर्मी को किसी भी तरह का पेंशन लाभ और ग्रेजुएटी नहीं दिया जायेगा।

Agniveer Army Salary Details

अगर आप अग्निवीर आर्मी सैलरी का नोटिफिकेशन PDF देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं या आप ज्वाइन इंडियन आर्मी की अधिकारिक वेबसाइट https://joinndidanarmy.nic.in पर जाकर भी देख सकते हैं।

Leave a Comment