Agniveer Clerk Salary 2024 : पूरा हिसाब किताब, इससे ज्यादा नहीं मिलेगा

Agniveer Clerk Salary: दोस्तों इंडियन आर्मी की तमाम महत्वपूर्ण खबरों के सबसे भरोसेमंद पोर्टल becomeagniveer.com पर आपका स्वागत है।
दोस्तों सेना में भर्ती होने के तौर तरीके आजकल पूरी तरह बदल गए है । जिनमें से सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका सैलरी को लेकर है। जब से अग्निपथ योजना शुरू हुई है तब से आर्मी लवर इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर में उन्हें वेतन क्या मिलने वाला है , अलाउंस क्या मिलेगा। तो हम आज के इस आर्टिकल में Agniveer Clerk Salary के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

Agniveer Clerk Salary

अग्निपथ योजना केंद्र सरकार द्वारा जून 2022 में लाई गई। इस योजना के तहत भारतीय सेना में सैनिकों की भर्ती अग्निवीर सैनिक के रुप में होगी। अग्निवीर भारतीय सेना को चार साल के अनुबंध के लिए ज्वाइन करेंगे उसके बाद में 25% अग्निवीर सेना मे स्थाई सैनिक का दर्जा प्राप्त कर लेंगे और बाकी 75% सैनिक सेवानिवृत हो जाएंगे ।


अब हम बात करते हैं कि Agniveer Clerk Salary
की,Agniveer Clerk की सैलरी क्या रहेगी यदि एक युवा भारतीय सेना को clerk के रूप में ज्वाइन करता है तो उस युवा को Office Assistant कहा जाएगा ( आपको बता दें कि इस साल भारतीय सेना ने Clerk का नाम बदलकर Office Assistant कर दिया है।) तो office Assistant या clerk को क्या वेतन दिया जाएगा , चार साल तक क्या पेमेंट मिलने वाला है उसे पेमेंट के साथ में और क्या क्या अलाउंस दिया जाएगा । तथा यह अलाउंस अधिकतम कितना दिया जा सकता है के बारे में इस आर्टिकल “Agniveer Clerk Salary” में विस्तार से चर्चा की गई है इसलिए इस आर्टिकल में अंत तक बने रहें।

Army Clerk Salary per month

अग्निवीर क्लर्क सैलरी की बात करने से पहले उन बेसिक बातों को जान लेते है कौनसे मापदंड Agniveer Clerk Salary में बरते जाएंगे।

  • Agniveer Clerk के खाते में आने वाली सैलरी उसके वेतन का 70% हिस्सा ही होगी।
  • अग्निवीर क्लर्क सैलरी का 30% हिस्सा हर महीने Agniveer Corps fund में जमा किया जाएगा।
  • Agniveer Salary एक स्थाई वेतन पेकेज हैं इसमें किसी भी तरह का कोई इंक्रीमेंट नही लगेगा ।
  • इस वेतन के अलावा कोई भी महंगाई भत्ता नहीं दिया जाएगा ।
  • अग्निवीर क्लर्क को मिलिट्री सर्विस पे भी नहीं दिया जाएगा।
  • और यह राशि अनिवार्य रूप से जमा करनी पड़ती है।
  • यह राशि भारत सरकार द्वारा चैक की जाती है यदि यह कम होती है तो इसे by Hand जमा कराना पड़ता है
  • इसके अलावा आपको एक आम सैनिक की तरह ही Risk और Hardship Allowance,Dress और Travel Allowance सरकार द्वारा दिए जाएंगे।

Agniveer Clerk Salary : प्रथम वर्ष

प्रथम वर्ष में Agniveer Clerk Salary (अग्निवीर सैलरी) मासिक वेतन 30,000 रूपए बनता है जिसका 70% मतलब कि 21,000 रूपए आपके बैंक खाते में जमा किया जाएगा और बचा हुआ 30% मतलब कि 9,000 रूपए अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा किया जाएगा। और इसके साथ अलाउंस जितना कि उसी जगह पर कार्यरत स्थाई सैनिक को मिलता है वही अग्निवीर को मिलेगा।

Agniveer Clerk Salary : द्वितीय वर्ष

दुसरे वर्ष में Agniveer Clerk Salary (अग्निवीर सैलरी) मासिक वेतन 33,000 रूपए बनता है जिसका 70% मतलब कि 23,100 रूपए आपके बैंक खाते में जमा किया जाएगा और बचा हुआ 30% मतलब कि 9,900 रूपए अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा किया जाएगा। और इसके साथ अलाउंस जितना कि उसी जगह पर कार्यरत स्थाई सैनिक को मिलता है वही अग्निवीर को मिलेगा।

Agniveer Clerk Salary : तृतीय वर्ष

तीसरे वर्ष में Agniveer Clerk Salary (अग्निवीर सैलरी) मासिक वेतन 36,500 रूपए बनता है जिसका 70% मतलब कि 25,550 रूपए आपके बैंक खाते में जमा किया जाएगा और बचा हुआ 30% मतलब कि 10,950 रूपए अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा किया जाएगा। और इसके साथ अलाउंस जितना कि उसी जगह पर कार्यरत स्थाई सैनिक को मिलता है वही अग्निवीर को मिलेगा।

Agniveer Clerk Salary : चतुर्थ वर्ष

चौथे वर्ष में Agniveer Clerk Salary (अग्निवीर सैलरी) मासिक वेतन 40,000 रूपए बनता है जिसका 70% मतलब कि 28,000 रूपए आपके बैंक खाते में जमा किया जाएगा और बचा हुआ 30% मतलब कि 12,000 रूपए अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा किया जाएगा। और इसके साथ अलाउंस जितना कि उसी जगह पर कार्यरत स्थाई सैनिक को मिलता है वही अग्निवीर को मिलेगा।

Agniveer Clerk Salary : Agniveer Package

प्रथम वर्ष ₹ 30,000/ प्रतिमाह + अलाउंस
द्वितीय वर्ष₹ 33,000/ प्रतिमाह + अलाउंस
तृतीय वर्ष₹ 36,500/ प्रतिमाह + अलाउंस
चतुर्थ वर्ष₹ 40,000/ प्रतिमाह + अलाउंस
Agniveer Clerk Salary

Agniveer Clerk Salary : 4 साल में in Hand Salary

वर्षमासिक (70%)सालाना
प्रथम वर्ष 21,000/- + अलाउंस 2,52,000/- + अलाउंस
द्वितीय वर्ष23,100/- + अलाउंस2,77,200/- + अलाउंस
तृतीय वर्ष25,500/- + अलाउंस3,06,000/- + अलाउंस
चतुर्थ वर्ष28,000/- + अलाउंस3,36,000/- + अलाउंस
Total11,71,200/- + अलाउंस
Agniveer Clerk Salary

Agniveer Clerk Salary : सेवा निधि पैकेज

  • चार साल का टर्म पूरा होने पर भारत सरकार द्वारा आपका फंड 5.02 लाख रुपए का मिलान किया जाएगा और भारत सरकार द्वारा 10.04 लाख रुपए और इनका ब्याज अग्निवीर क्लर्क को दिया जायेगा।
  • अगर अग्निवीर चार साल बाद फिर से भारतीय सेना मे सेवा जारी रखता है तो उसे अपनी जमा की हुई राशि और उस पर बना हुआ ब्याज ही देय होगा।
  • यदि कोई अग्निवीर अपना टर्म पूरा होने से पहले ही आर्मी छोड़ता है तो उसे केवल उस दिन तक जमा राशि और उसका ब्याज ही देय होगा।
  • सेवा निधि पैकेज की राशि आयकर से मुक्त होती है।

» आर्मी में मेडिकल कैसे होता है

Army की आधिकारिक वेबसाइट – https://joinndidanarmy.nic.in

Agniveer Clerk Salary : क्या क्या मिलेगा

क्लर्क को सैलरी निम्नलिखित वेतन स्वरूप मिलेगा-
(1) Risk Allowance
(2) Hardship Allowance
(3) Ration Allowance
(4) Dress Allowance
(5) Travel Allowance

Agniveer Clerk Salary : क्या नहीं मिलेगा

(1) Dearness Allowance
(2) Military Service pay
(3) House Rent Allowance

Agniveer Clerk Salary : Insurance

  • Agniveer Clerk को चार साल के अग्निवीर पीरियड के लिए 48 लाख का जीवन बीमा दिया जाएगा।
  • इस जीवन बीमा के लिए अग्निवीर को किसी भी तरह का अनुदान नहीं देना है।
  • अग्निवीर क्लर्क को Army Group of insurance का लाभ नहीं दिया जाएगा।

Agniveer Clerk Salary : Compensation For Disability

यदि किसी अग्निवीर क्लर्क को low Medical Category (LMC) में डाला जाता है तो चिकित्सा अधिकारी उसकी विकलांगता का आकलन करेंगे और विकलांगता का प्रतिशत तय करेंगे।

% Of Disability% For Computing Disability CompensationEntitlements
20% To 49%50% 15 Lakhs
50% To 75%75% 25 Lakhs
76% To 100%100% 44 Lakhs
Agniveer Clerk Salary : Compensation For Disability

Agniveer Clerk Salary : Compensation For Death

अग्निवीर की यदि चार साल की अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उसे तीन कैटेगरी में बांटा गया है और उस केटेगरी के मुताबिक ही उसका मुआवजा तय किया गया है –

Category X – जब अग्निवीर ड्यूटी पर नहीं हो और प्राकृतिक कारणों से उसकी मृत्यु हुई हो तो
Category Y – जब अग्निवीर ड्यूटी पर तैनात हों और सैन्य अभ्यास या सैन्य ड्यूटी में मृत्यु हो जाए।
Category Z – यदि अग्निवीर की मृत्यु सीमा तनाव, आतंकवादी हमले, हिंसा से, सैन्य अभियान में, युद्ध में या किसी ऑपरेशन में हुई हो।
इस प्रकार हताहत अग्निवीर को कैटेगरी के मुताबिक निम्न अनुदान दिया जाएगा –

CategoryEntitlements
X,Y1. Insurance Cover – ₹48 lakhs
2. One time ex gratia – ₹44 lakhs
3. बचे जुड़े सर्विस पीरियड का पूरा वेतन
4. पूरा सेवा निधि फंड + ब्याज + सरकारी अनुदान
Z1. Insurance Cover – ₹48 lakhs
2. जमा सेवा निधि फंड+ ब्याज+ सरकारी अनुदान
Agniveer Clerk Salary : Compensation For Death

Agniveer clerk salary slip

Agniveer clerk salary slip की बात करें तो इनकी सैलरी slip हर महीने payment रिलीज होने के बाद govt portal पर अपलोड कर दी जाएगी । इस salary slip में पूरे महीने की salary का हिसाब किताब जैसे कितना allowance मिला है कौनसा पार्ट 2 हुआ है कितना पैसा कटा है , का पूरा डाटा मिलता हैं।

Agniveer Clerk Salary Pdf

अगर आप सैलरी का आधिकारिक नोटीफिकेशन देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं

सारांश

इस आर्टिकल में हमने अग्निवीर क्लर्क सैलरी के बारे में विस्तार से बताया है। यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं।

1 thought on “Agniveer Clerk Salary 2024 : पूरा हिसाब किताब, इससे ज्यादा नहीं मिलेगा”

Leave a Comment