Agniveer Eligibility
दोस्तों आपका become Agniveer पर स्वागत है, आपको बता दे कि यह वेबसाइट आर्मी से जुड़ी तमाम भर्तियों के अपडेट के लिए समर्पित है। आज के artical में हम Agniveer Eligibility के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
जैसा कि आप को पता है कि आजकल इंडियन आर्मी में भर्ती Agniveer Eligibility ‘अग्निपथ योजना’ के तहत के तहत की जा रही है। Agniveer Eligibility में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को 4 साल के लिए देश सेवा का मिलेगा।
Army Bharti Agniveer Eligibility
बता दें कि भारतीय सेना को ज्वाइन करने का सपना लाखों लोगों का होता है और उनमें से काफी लोग तो Agniveer Eligibility ना होने के कारण अपने वर्दी पाने के सपने को सच में नहीं बदल पाते है। इसलिए आज के आर्टिकल Agniveer Eligibility में Agniveer General Duty, Agniveer Technical, Agniveer Clerk और Agniveer ट्रेड्समैन की योग्यता के बारे में बताया गया है।
Agniveer Eligibility Age
Kaisa कि आप लोगों को पता है कि आर्मी अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए आवेदन 13 फरवरी 2024 से लेकर 22 मार्क 2024 तक भरे जा रहे हैं। इसके लिए काफी उम्मीदवार अपनी योग्यता चैक करना चाहते हैं जो कि इस लेख मे विस्तार से बताया गया है। Agniveer Eligibility के लिए आयु सीमा 17.5 साल से लेकर 21 साल तक होनी चाहिए।
और अभ्यर्थी का जन्म 01 अक्टूबर 2003 से लेकर 01 अप्रैल 2007 के बीच हुआ होना चाहिए।
आर्मी जीडी सिलेबस Notification out
Agniveer Eligibility Army Bharti 2024
यहां पर पद के मुताबिक Agniveer Eligibility को detail से बताया गया है। अगर आप Army Bharti 2024 के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको अपनी योग्यता को जरूर चैक करना चाहिए।
आर्मी टेक्निकल सिलेबस Notification out
आप इंडियन आर्मी अग्निवीर का सिलेबस आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट https://joinndidanarmy.nic.in पर भी देख सकते हैं।
Army Agniveer GD Eligibility
- सभी विषयों में कुल मिलाकर 45% अंकों के साथ कक्षा 10वीं/मैट्रिक उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषय में 33%अंक होने चाहिए।
- ग्रेडिंग प्रणाली का पालन करने वाले बोर्डों के लिए,
व्यक्तिगत विषयों या ग्रेड में न्यूनतम ‘डी’ ग्रेड (33% -40%) व्यक्तिगत विषयों में 33% और कुल मिलाकर ‘सी2’ ग्रेड या कुल मिलाकर 45% के बराबर। - यदि आप ड्राइवर के पद पर आवेदन कर रहे हैं तो आपके पास LMV ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
- आपकी आयु 17.5 साल से 21 साल के बीच होना चाहिए।
Indian Army में सीधे सूबेदार की भर्ती
Army Agniveer Technical Eligibility
• Army Agniveer Technical के लिए आयु 17.5 साल से 21 साल के बीच होना चाहिए।
• फिजिक्स केमिस्ट्री, मैथ्स और अंग्रेजी विषय में 12th या इंटरमीडिएट 50% अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% अंक होना चाहिए। या
•
• 10th कक्षा 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण और English, Maths and Science विषय में न्युनतम 40% अंक के साथ दो वर्षीय ITI Diploma या 3 वर्षीय polytechnic Diploma।
• ITI और Polytechnic Diploma निम्नलिखित स्ट्रीम में होना चाहिए –
1. Mechanic Motor Vehicle
2. Mechanic Diesel
3. Electronic Mechanic
4. Technician Power Electronic System
5. Electrician
6. Fitter
7. Instrument Mechanic
8. Draughtsman (All Types)
9. Surveyor
10. Geo informatics Assistant
11. Information and Communication Technology
12. System Maintenance
13. Information Technology
14. Mechanic Cum Operator Electric
15. Communication System
16. Vessel Navigator
17. Mechanical Engineering
18. Electrical Engineering
19. Electronics Engineering
20. Auto Mobile Engineering
21. Computer Science/ Computer Engineering
22. Instrumentation Technology
Agniveer का मेडिकल कैसे होता है।
Agniveer Eligibility For Clerk ( Office Assistant/ Storekeeper Technical)
- 10+2 / इंटरमीडिएट किसी भी स्ट्रीम में 60% अंकों के साथ पास होना चाहिए ।
- 12 वी कक्षा में अंग्रेजी और मैथ्स/Accts/Book keeping में 50% अंक न्यूनतम अनिवार्य है।
- Office Assistant/ Storekeeper Technical के लिए आयु सीमा 17.5 साल से लेकर 21 साल तक होनी चाहिए।
अग्नीवीर का फिजिकल कैसे होता है
Agniveer Tradesmen 10th pass Eligibility
- Agniveer Tradesmen 10th pass के लिए आयु सीमा 17.5 साल से लेकर 21 साल तक होनी चाहिए।
- अभ्यर्थी साधारण 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
- इसके लिए प्रतिशत की कोई सीमा नहीं है लेकिन हर विषय में न्यूनतम 33% अंक होने चाहिए।
Agniveer Tradesmen 8th pass Eligibility
- Agniveer Tradesmen 8th pass के लिए आयु सीमा 17.5 साल से लेकर 21 साल तक होनी चाहिए।
- अभ्यर्थी साधारण 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
- इसके लिए प्रतिशत की कोई सीमा नहीं है लेकिन हर विषय में न्यूनतम 33% अंक होने चाहिए।
Agniveer Eligibility PDF
दोस्तों अगर आप Army Agniveer बनना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल में अपनी योग्यता चैक कर सकते हैं और यदि आपको Agniveer Eligibility PDF download करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं
सारांश –
तो दोस्तों आज के इस article ,Agniveer Eligibility
के बारे में विस्तार से, हर पद General Duty, technical, Office Assistant, Storekeeper और Tradesmen के बारे में बताया है ।
उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपके भारतीय सेना को join करने में मददगार साबित होगा।