Agniveer Gd Mock Test In Hindi 2024 : दोस्तों आपका become Agniveer पर स्वागत है, आपको बता दे कि यह वेबसाइट आर्मी से जुड़ी तमाम भर्तियों के अपडेट और indian army की जानकारी देने के लिए समर्पित है। आज के artical में Agniveer Gd Mock Test In Hindi 2024 के बारे में है।
Agniveer Gd Mock Test In Hindi 2024
दोस्तों आपको पता है साल 2024 के लिए Army Bharti आ गई है। आर्मी भर्ती 2024 के फॉर्म भरे जा चुके हैं। भर्ती के लिए परीक्षा 24 अप्रेल 2024 से शुरू हो रही है। इसलिए सभी अभ्यर्थी इसकी तैयारी को लेकर सीरियस हो गए हैं क्योंकि अब ज्यादा से ज्यादा Army Gd Online Mock Test देने की जरूरत है।
आपको पता होना चाहिए कि Agniveer Gd Mock Test In Hindi 2024 देने से आपकी तैयारी मजबूत होगी। आप जितनी ज्यादा Agniveer Gd Mock Test In Hindi 2024 की प्रैक्टिस करोगे उतना ही आपका confidence बढ़ेगा।
Agniveer Gd Mock Test In Hindi 2024
आपको बता दें कि हम लगातार Agniveer Gd Mock Test In Hindi 2024 , आपके लिए उपलब्ध करवा रहे हैं। इस लेख का Agniveer Gd Mock Test In Hindi 2024 वर्ष 2023 मै जयपुर ZRO की एग्जाम में आया था।
हम उम्मीद करते हैं कि यह Agniveer Gd Mock Test In Hindi 2024 आपकी तैयारी मे जरूर मदद करेगा।
यदि आप Agniveer Gd Mock Test In Hindi 2024 का ऑनलाइन डेमो लेना चाहते हैं तो इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindianarmy.nic.in का विजिट कर सकते हैं ।
Agniveer Gd Mock Test In Hindi 2024 : Exam Pattern
दोस्तों आर्मी जीडी टेस्ट का परीक्षा पेटर्न इस प्रकार है
- Agniveer Gd Mock Test In Hindi 2024 यह 50 नंबर का टेस्ट होता है
- जिसे हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है।
- यदि आप किसी प्रश्न का गलत जवाब देते हो तो 25% अंक काट लिया जाएगा ।
- और यदि जवाब सही दिया है तो आपको 2 अंक दिए जाएंगे।
Agniveer Gd Mock Test In Hindi 2024
- विक्टोरिया मेमोरियल कहा स्थित है?
(a) लखनऊ
(b) कानपुर
(c) कोलकाता
(d) गोवा
उत्तर -( c ) - हुमायूं का मकबरा कहा स्थित है?
(a) आगरा
(b) दिल्ली
(c) भटिंडा
(d) लुधियाना
उत्तर -( b ) - माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला है ?
(a) पी टी उषा
(b) कर्णम मल्लेश्वरी
(c) बछेंद्रीपाल
(d) फातिमा बीबी
उत्तर -( c ) - सबसे गर्म ग्रह कौनसा है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) बृहस्पति
(d) मंगल
उत्तर -( b ) - जनगणना कितने अंतराल में होती है?
(a) 5 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) 12 वर्ष
उत्तर -( c ) - फतेहपुर सीकरी किसने बनवाया?
(a) औरंगजेब
(b) बाबर
(c) हुमायूं
(d) अकबर
उत्तर -( d ) - काला मोती किसे कहा जाता है?
(a) पेले
(b) माराडोना
(c) वीनस विलियम्स
(d) सेरेना विलियम्स
उत्तर -( a ) - संविधान की कौनसी सूची राजकीय भाषाओं से सम्बन्धित है?
(a) 8 वीं
(b) 9 वीं
(c) 10 वीं
(d) 11 वीं
उत्तर -( a ) - निम्न से कौनसा अंतरिक्ष यान सबसे पहले अंतरिक्ष में गया?
(a) एंटरप्राइज
(b) चैलेंजर
(c) कोलंबिया
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( c ) - पाकिस्तान की राजधानी हैं?
(a) ढाका
(b) लाहौर
(c) दिल्ली
(d) इस्लामाबाद
उत्तर -( d ) - बाल दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 2 अक्टूबर
(b) 14 नवंबर
(c) 26 जनवरी
(d) 5 सितंबर
उत्तर -( b ) - मछली किससे सांस लेती है?
(a) त्वचा
(b) गुर्दा
(c) फेफड़े
(d) गिल
उत्तर -( d ) - पंडित शिवकुमार शर्मा का संबंध किस वाद्य यंत्र से हैं?
(a) तबला
(b) सितार
(c) सरोद
(d) संतूर
उत्तर -( d ) - नालंदा विश्वविद्यालय का संबंध किस धर्म से हैं?
(a) बौद्ध धर्म
(b) ईसाई धर्म
(c) हिंदू धर्म
(d) जैन धर्म
उत्तर -( a ) - भारतीय शस्त्र सेनाओं के प्रमुख का दर्जा किसे दिया गया है?
(a) सेनाध्यक्ष
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( b ) - अमजद अली खान किस वाद्य यंत्र को बजाते हैं?
(a) तबला
(b) वायलिन
(c) सितार
(d) सरोद
उत्तर -( d ) - 32° फारेनाइट= ……… सेल्सियस
(a) 0°
(b) 100°
(c) 48°
(d) 24°
उत्तर -( a ) - निम्न में से कौनसा मिश्रित उर्वरक है?
(a) यूरिया
(b) अमोनियम सल्फेट
(c) सीएएम
(d) एनपीके
उत्तर -( d ) - नाभिकीय संलयन क्रिया होती हैं?
(a) न्यूक्लियर रिएक्टर
(b) न्यूट्रॉन बॉम्ब
(c) हाइड्रोजन बॉम्ब
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( c ) - विद्युत ऊर्जा का सबसे ज्यादा उपयोग क्या प्राप्त करने में किया जाता है?
(a) प्रकाश
(b) मैकेनिकल वर्क
(c) ऊष्मा
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर -( d ) - यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है?
(a) डायनेमो
(b) बैटरी
(c) मीटर
(d) ट्रांजिस्टर
उत्तर -(a) - एक कोशिका जीव कौनसा है?
(a) अमीबा
(b) मेंढक
(c) मछली
(d) सर्प
उत्तर -(a) - निम्नलिखित में से कौनसा पदार्थ सबसे ज्यादा कठोर है?
(a) पीतल
(b) हीरा
(c) ग्रेफाइट
(d) एल्यूमिनियम
उत्तर -( b ) - दूध का दही जमना किस बैक्टीरिया के कारण होता है?
(a) लेक्टोबेसिलस
(b) ई कोली
(c) एरोबिक
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर -( a ) - मेटाफॉर्मिज द्वारा कोयला किस रूप में बदल जाता है?
(a) प्लेटिनम
(b) हीरा
(c) सोना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( b ) - जब भोजन को लंबे समय तक पकाया जाता है तो इसका नष्ट हो जाता है?
(a) प्रोटीन
(b) फॉलिक एसिड
(c) वसा अम्ल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(a) - नेत्रदोष का क्या नाम है जिसमें व्यक्ति एक ही साथ ऊर्धवाधर तथा क्षेतिज रेखाओं को फोकसित नहीं कर सकता है?
(a) निकटदृष्टि
(b) अबिंदुकता
(c) दीर्घदृष्टि
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर -( a ) - सूर्य ग्रहण होता है?
(a) चांद का सूरज और पृथ्वी के बीच आने से
(b) पृथ्वी का सूरज और चांद के बीच आने से
(c) संकट के समय
(d) सूरज का चांद और पृथ्वी के बीच आने से
उत्तर -( a ) - न्यूट्रॉन की खोज किसने की?
(a) समरफील्ड
(b) चैडविक
(c) रदरफोर्ड
(d) बोहर
उत्तर -( b ) - हैजा किससे फैलता है?
(a) मच्छर
(b) मक्खी
(c) हवा
(d) पानी
उत्तर -( b ) - हिमोग्लोबिन में कौनसे खनिज लवण पाए जाते हैं?
(a) फास्फोरस
(b) लोहा
(c) आयोडीन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( b ) - चावल की उत्पति कहा हुई?
(a) भारत का गंगा का मैदान
(b) नर्मदा घाटी मैदान
(c) अरब सागर की खाड़ी का तटीय क्षेत्र
(d) बंगाल की खाड़ी का तटीय क्षेत्र
उत्तर -( a ) - डेसीबल किसकी इकाई है?
(a) ध्वनी
(b) ऊर्जा
(c) प्रकाश
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( a ) - [x²-16x+63] = 0, तो x का मान क्या होगा?
(a) (0, 6)
(b) (2, 3)
(c) (5, 9)
(d) (7, 9)
उत्तर -( d ) - निम्नलिखित में से किसका मान 6/20 के बराबर है?
(a) 6%
(b) 20%
(c) 26%
(d) 30%
उत्तर -( d ) - 27, 32, 30, 35, 33, ?
(a) 38
(b) 36
(c) 31
(d) 28
उत्तर -( a ) - यदि X को 6 से गुणा करते हैं और 9 घटाते है तथा x को 4 से गुणा करते हैं और 11 मिलाते हैं तो दोनों नई संख्या बराबर आती है तो वह संख्या क्या है?
(a) 10
(b) 12
(c) 15
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( a ) - 444/629 का निम्नतम रूप है?
(a) 11/17
(b) 11/19
(c) 12/17
(d) 12/19
उत्तर -( c ) - एक पिता अपने पुत्र की आयु से पांच गुना बड़ा है 4 साल बाद पिता और पुत्र की आयु का योग 44 वर्ष हो जाएगा तो पुत्र की वर्तमान आयु है?
(a) 6 वर्ष
(b) 7 वर्ष
(c) 8 वर्ष
(d) 10 वर्ष
उत्तर -( a ) - यदि गाड़ी के लिए घोड़ा है तो रेल के लिए होगा?
(a) बिजली
(b) स्टेशन
(c) इंजन
(d) पटरी
उत्तर -( c ) - एक मोटरसाइकिल ₹ 7840 में खरीदी गई और 7% लाभ पर बेची गई तो उसका विक्रय मूल्य क्या था?
(a) 8388.80
(b) 7898.80
(c) 8200.75
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( a ) - यदि A : B =3 : 4 और B : C = 6 : 5 तो A : (B +C) = ?
(a) 9 : 22
(b) 10 : 9
(c) 9 : 19
(d) 19 : 9
उत्तर -( a ) - एक चुनाव में A, B और C ने कुल मिलाकर 2000 वोट प्राप्त किया यदि A और C ने मिलकर 1500 वोट तथा B और C ने मिलकर 800 वोट प्राप्त किए तो C द्वारा प्राप्त वोटों की संख्या क्या है?
(a) 300
(b) 400
(c) 500
(d) 600
उत्तर -( a ) - यदि 5x + 4 = 3x + 8 हो तो x का मान ज्ञात कीजिए
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 1
उत्तर -( c ) - यदि दो बेलनों की त्रिज्याओं का अनुपात 3 : 2 है तथा उनकी ऊंचाई का अनुपात 4 : 3 है तो उनके आयतन का अनुपात क्या होगा?
(a) 2 : 1
(b) 3 : 1
(c) 4 : 1
(d) 9 : 8
उत्तर -( b ) - प्रथम 7 प्राकृतिक संख्याओ के वर्गों का औसत ज्ञात कीजिए
(a) 40
(b) 30
(c) 20
(d) 10
उत्तर -( b ) - एक समकोण त्रिभुज का एक कोण 50° है तो तीसरे कोण का मान क्या होगा?
(a) 60°
(b) 50°
(c) 30°
(d) 40°
उत्तर -( d ) - अर्द्वृत में बना कोण कितने डिग्री का होता है?
(a) 180°
(b) 90°
(c) 60°
(d) 50°
उत्तर -( b ) - एक बहुभूजिय के विकर्ण की संख्या 44 है तो इसकी भुजा की संख्या है?
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 13
उत्तर -( c ) - एक ट्रेन 75 km / घंटा की रफ्तार से चलती हैं तो 45 मिनट में यह ट्रेन कितने किलोमीटर का सफर तय कर लेगी
(a) 55.2 km
(b) 50.50 km
(c) 56.25 km
(d) 57.20 km
उत्तर -( c )
Agniveer Gd Mock Test In Hindi 2024 : Previous Paper
आगे आपको और भी पिछले साल के पेपर हल करना है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
»» Agniveer Gd Mock Test In Hindi 2024-1
1 thought on “Agniveer Gd Mock Test In Hindi 2024 (Free) : New पेपर को हल करो”