Agniveer Syllabus Pdf In Hindi | अग्निवीर सिलेबस 2024, जानें परीक्षा पैटर्न

यहां दिया गया है -

Agniveer Syllabus Pdf In Hindi | अग्निवीर सिलेबस 2024, जानें परीक्षा पैटर्न

अगर आप भी Army Agniveer Bharti 2024 में भर्ती होने के इच्छुक हैं तो आपको पहले पता होना चाहिए कि भर्ती में शामिल होने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन टेस्ट होगा। इसलिए आपको अग्निवीर सिलेबस 2024 का पता होना चाहिए।
अग्निवीर सिलेबस 2024 में GK, रिजनिंग, मैथ्स, केमिस्ट्री और फिजिक्स जैसे विषय है इसलिए आपको पता होना चाहिए कि अग्निवीर सिलेबस 2024 gd क्या है,army clerk agniveer syllabus क्या है, या फिर army technical agniveer syllabus क्या है।
अग्निवीर सिलेबस 2024‘ लेख में पद के मुताबिक परीक्षा का पेटर्न बताया गया है जहां आप अग्निवीर सिलेबस 2024 का पता कर लें और अपनी तैयारी को मजबूत करें।

अग्निवीर सिलेबस 2024

इंडियन आर्मी में आर्मी अग्निवीर बनने के लिए अभ्यर्थी को तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ता है पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा, फिजिकल और इसके बाद में मेडिकल टेस्ट होता है। इसके अग्निवीर सिलेबस 2024 लिखित परीक्षा में GK, रिजनिंग, मैथ्स, केमिस्ट्री और फिजिक्स जैसे विषय है।

आर्मी अग्निवीर की तैयारी को मजबूत बनाने के लिए छात्रों को अग्निवीर आर्मी भर्ती 2024 की संपूर्ण जानकारी जैसे अग्निवीर सिलेबस 2024 और अग्निवीर आर्मी 2024 परीक्षा पैटर्न की जानकारी होनी चाहिए। अग्निवीर सिलेबस 2024 की जानकारी इस लेख में दी गई है।

अग्निवीर सिलेबस 2024

अगर आप इंडियन आर्मी की अग्निपथ योजना के तहत चार साल के सेवा अवधि के प्रोग्राम में भर्ती होना चाहते है तो आपको भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार सभी चरणों में सफल होना पड़ता है। अग्निवीर सिलेबस 2024 , परीक्षा पैटर्न, मार्किग और चयन प्रक्रिया के बारे में बताया गया है।

अग्निवीर सिलेबस 2024 Overview

जैसा कि आपको पता होना चाहिए कि आर्मी अग्निवीर भर्ती 2024 नोटिफिकेशन PDF 13 फरवरी 2024को रिलीज हो गया है और 13 फरवरी 2024 से ही शुरू हो गए हैं आर्मी भर्ती 2024 का आवेदन आप भारतीय सेना की अधिकारिक वेबसाइट https://joinndidanarmy.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। अग्निवीर सिलेबस 2024 के लेख का शॉर्ट व्यू दिया गया है।

संघठन भारतीय सेना
पद अग्निवीर
लेखअग्निवीर सिलेबस 2024
परीक्षाऑनलाइन
नेगेटिव मार्किंग 1/4 अंक
आवेदन शुरू13 फरवरी 2024
लास्ट डेट22 मार्च 2024
परीक्षा22 अप्रैल 2024 से शुरू
अधिकारिक वेबसाइटhttps://joinndidanarmy.nic.in
अग्निवीर सिलेबस 2024

आर्मी अग्निवीर परीक्षा पैटर्न 2024

अग्निवीर भर्ती में प्रत्येक पद के लिए आर्मी अग्निवीर परीक्षा पैटर्न शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होता है। हम इस लेख में हर पद के लिए आर्मी अग्निवीर परीक्षा पैटर्न 2024 बताया गया है। जो कि इस प्रकार है –

आर्मी अग्निवीर परीक्षा पैटर्न 2024 GD ( जनरल ड्यूटी)

• कुल प्रशन -50
• सही जवाब देने पर प्रति प्रश्न मार्क्स – 2
• गलत जवाब देने पर माइनस मार्किंग – 1/4
• अधिकतम अंक- 100
• पासिंग मार्क – 35

आर्मी अग्निवीर परीक्षा पैटर्न 2024 GD ( जनरल ड्यूटी)
विषयोंप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
सामान्य ज्ञान1530
सामान्य विज्ञान1530
गणित1530
तार्किक विचार0510
कुल50100
आर्मी अग्निवीर परीक्षा पैटर्न 2024 GD ( जनरल ड्यूटी)

आर्मी अग्निवीर परीक्षा पैटर्न 2024 टैक्निकल (Technical)

• कुल प्रशन -50
• सही जवाब देने पर प्रति प्रश्न मार्क्स – 4
• गलत जवाब देने पर माइनस मार्किंग – 1/4
• अधिकतम अंक- 200
• पासिंग मार्क – 80

आर्मी अग्निवीर परीक्षा पैटर्न 2024 टैक्निकल (Technical)
विषयोंप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
सामान्य ज्ञान1040
गणित1560
भौतिक विज्ञान1560
रसायन विज्ञान1040
कुल50200
आर्मी अग्निवीर परीक्षा पैटर्न 2024 टैक्निकल (Technical)

आर्मी अग्निवीर परीक्षा पैटर्न 2024 क्लर्क (Clerk)

• कुल प्रशन -50
• सही जवाब देने पर प्रति प्रश्न मार्क्स – 4
• गलत जवाब देने पर माइनस मार्किंग – 1/4
• अधिकतम अंक- 200
• पासिंग मार्क – 80

भारतीय सेना अग्निवीर क्लर्क परीक्षा पैटर्न 2024
भागविषयोंप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
भाग -1सामान्य ज्ञान0520
सामान्य विज्ञान0520
गणित1040
कंप्यूटर विज्ञान0520
भाग 2सामान्य अंग्रेजी25100
कुल50200
आर्मी अग्निवीर परीक्षा पैटर्न 2024 क्लर्क (Clerk

अग्निवीर सिलेबस 2024 Reasoning

अग्निवीर सिलेबस 2024 के Reasoning विषय में निम्नलिखित टॉपिक शामिल हैं –
• Number, Ranking & Time Sequence
• Deriving Conclusions from Passages
• Logical Sequence of Words
• Alphabet Test Series
• Arithmetical Reasoning
• Situation Reaction Test
• Coding-Decoding
• Direction Sense Test
• Analogy
• Data Sufficiency
• Clocks & Calendars
• Statement – Conclusions
• Logical Venn Diagrams
• Statement – Arguments
• Inserting The Missing Character
• Puzzles
• Alpha-Numeric Sequence Puzzle

अग्निवीर सिलेबस 2024 Maths

अग्निवीर सिलेबस 2024 के Maths विषय में निम्नलिखित टॉपिक शामिल हैं –
• Mixture & Allegations
• Pipes and Cisterns
• Speed, Time & Distance (Train, Boats & Stream)
• Mensuration
• Trigonometry
• Geometry
• Time and Work
• Probability
• HCF & LCM
• Algebraic Expressions and inequalities
• Average
• Percentage
• Profit and Loss
• Number System
• Speed, Distance, and Time
• Simple & Compound interest
• Ratio and Proportion
• Partnership
• Data Interpretation
• Number Series

अग्निवीर सिलेबस 2024 General Awareness

अग्निवीर सिलेबस 2024 के General Awareness विषय में निम्नलिखित टॉपिक शामिल हैं –
• Abbreviations
• Science – Inventions & Discoveries
• Current Important Events
• Current Affairs – National & International
• Awards and Honors
• Important Financial
• Economic News
• Banking News
• Indian Constitution
• Books and Authors
• Important Days
• History
• Sports Terminology
• Geography
• Solar System
• Indian states and capitals
• Countries and Currencies

अग्निवीर सिलेबस 2024 General Science

अग्निवीर सिलेबस 2024 के लिए General Science के टॉपिक इस प्रकार है –
• बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स के 10th स्टेंडर्ड के प्रश्न।

अग्निवीर सिलेबस 2024 FAQ

अग्निवीर परीक्षा का सिलेबस क्या है?

अग्निवीर आर्मी भर्ती लिखित परीक्षा मे कुल 50 प्रश्न पूछे जाते है, जिन के लिए उम्मीदवार को 1 घंटे का समय दिया जाएगा । पेपर में पूछे जाने वाले प्रश्न सामान्य विज्ञान, सामान्य गणित, सामान्य रिजनिग, सामान्य जानकारी और करंट अफेयर के होंगे।

आर्मी जीडी सिलेबस क्या है?

अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) और ट्रेड्समैन (टीडीएन) के लिए ऑनलाइन टेस्ट में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, तार्किक तर्क और गणित के प्रश्न शामिल हैं, जिसमें 100 अंकों के कुल 50 प्रश्न हैं।

क्या अग्निवीर परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

हां, अग्निवीर परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है । गलत जवाब देने पर 1/4 अंक काटा जाएगा।

इंडियन आर्मी के लिए कौन सा सब्जेक्ट चाहिए?

उत्तर एक अधिकारी के रूप में भारतीय सेना में शामिल होने के लिए, उम्मीदवारों को अंग्रेजी, गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान में निर्दिष्ट अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने की आवश्यकता होती है।

अग्निवीर आर्मी में कितने सवाल होते हैं?

  • अग्निवीर आर्मी में 50 सवाल होते हैं।

आर्मी लिखित परीक्षा कैसे पास करें?

भारतीय सेना अग्निवीर सीईई में 4 खंड होंगे, यानी सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, गणित और तार्किक तर्क। प्रत्येक अनुभाग के लिए एक प्रभावी अध्ययन योजना और तैयारी योजना होने से उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में सफल होने में मदद मिलेगी।

Leave a Comment