agniveer tradesman 10th pass syllabus : PDF Download Now- becomeagniveer.com पर आपका स्वागत है आपको बता दें कि यह एकमात्र पोर्टल है जहां पर केवल इंडियन आर्मी भर्ती के अपडेट आप लोगों तक पहुंचाए जाते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम agniveer tradesman 10th pass syllabus पर विस्तार से चर्चा करेंगे। इसलिए आर्टिकल के अंत तक बने रहें।
agniveer tradesman 10th pass syllabus 2024
जैसा कि आप सभी को पता है कि आर्मी अग्निवीर भर्ती 2024 के आवेदन फॉर्म भरे जा चुके है Army Agniveer Tradesmen Bharti 2024 के ऑनलाइन आवदेन 13 फरवरी 2024 से लेकर 22 मार्च 2024 तक लिए गैर थे ।
आर्मी भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा ऑनलाइन होगी जो की 22 अप्रेल 2024 से शुरू हो रही है। भर्ती परीक्षा की तारीख पहले से ही प्रस्तावित है। परीक्षा की मजबूत तैयारी के लिए परीक्षार्थी को सिलेबस का पता होना चाहिए। इस लेख मे हमने हिंदी और अंग्रेजी में Agniveer Tradesman 10th Pass Syllabus दिया है जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़े।
agniveer tradesman 10th pass syllabus
आप कि तरह काफी अभ्यर्थी दिनभर इंटरनेट पर Agniveer Tradesman 10th Pass Syllabus को इस तरह से सर्च करते रहते हैं जैसे – Agniveer Tradesman 10th Pass Syllabus, Agniveer Tradesman Syllabus Pdf, Army Tradesman Syllabus In Hindi Pdf, Army Tradesman Syllabus In Hindi, Indian Army Tradesman Syllabus In Hindi । लेकिन उनका टाइम भी वेस्ट हो जाता है और सही से जानकारी भी नहीं मिलती हैं तो हमने इस लेख में तमाम सिलेबस को टॉपिक वाइज हिंदी और अंग्रेजी भाषा में बताया है। जो कि आप लोगों के सपने सच करने में जरूर मदद करेगा ।
Agniveer Tradesman 10th Pass Syllabus : Advice
Agniveer Tradesman 10th Pass Syllabus को पढ़ने के बाद ही आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएंगे, क्योंकि आपको पता होना चाहिए कि सिलेक्शन ज्यादा पढ़ाई करने से नहीं होता है बल्कि सिलेक्शन इससे होता है कि आपको क्या पढ़ना हैं और क्या नहीं पढ़ना हैं।
और अगर आप Army ट्रेड्समैन की सच में ही तैयारी कर रहे हैं तो आपको Agniveer Tradesman 10th Pass Syllabus का मालूम अवश्य होना चाहिए जिससे आपको पता लगेगा कि मेरे सिलेबस में कोनसा टॉपिक है और कौनसा टॉपिक नहीं है, क्या टॉपिक मुझे पढ़ना हैं और क्या टॉपिक मुझे छोड़ना हैं।
Agniveer Tradesman 10th Pass Syllabus के इस लेख मे नीचे syllabus, Exam Pattern और प्रत्येक पेपर विषय टॉपिक को विस्तार से बताया है।
Agniveer Tradesman 10th Pass Syllabus & Exam Pattern
Army Tradesman Exam Pattern इस तरह से होगा –
• Army GD Exam ka पेपर कुल 100 अंकों का होगा।
• जिसमें 50 प्रश्न आएंगे।
• हर प्रश्न दो अंक का होगा।
• गलत जवाब देने पर 25% अंक काट लिया जाएगा।
• पेपर पास करने के लिए न्यूनतम 32 अंक हासिल करना हैं।
• सही जवाब देने 2 अंक दिए जाएंगे।
• पेपर में चार विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
• General Knowledge, General Science और Maths और Logical Reasoning
• Agniveer Tradesman 10th का पैटर्न इस प्रकार है
Ser No | Subject | Questions |
---|---|---|
1. | General knowledge | 15 |
2. | Logical Reasoning | 05 |
3. | General Science | 15 |
4. | Maths | 15 |
Agniveer Tradesman Syllabus Pdf
यहां पर Agniveer Tradesman 10th Pass Syllabus की पीडीएफ दी हुई है जिसे आप DOWNLOAD बटन पर क्लिक क्लिक करके देख सकते हैं –
Agniveer Tradesman 10th Pass Syllabus
Agniveer Tradesman 10th Pass Syllabus में टॉपिक वाइज सिलेबस इस प्रकार से है –
Agniveer Tradesman 10th Pass Syllabus (हिंदी)
(1) General knowledge
भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे जो कि निम्न प्रकार के होंगें , इस प्रकार है –
– विशेष रूप से इतिहास,
– संस्कृति,
– भूगोल
– कौन क्या है से संबंधित ,
– शॉर्ट फॉर्म,
– खेल,
– पुरस्कार और अवार्ड,
– शब्दावली,
– भारतीय सशस्त्र बल ( सेनाएं)
– महाद्वीप और उपमहाद्वीप
– आविष्कार और खोजें
– भारतीय संविधान
– अंतर्राष्ट्रीय संगठन
– पुस्तकें और लेखक
– भारत और विश्व स्तर पर घटित महत्वपूर्ण घटनाओं का ज्ञान
– हाल के वर्षों में, वर्तमान में महत्वपूर्ण विश्व घटनाएँ,
– प्रमुख व्यक्तित्व आदि।
(2) Maths
(1) संख्या प्रणाली – संख्या, दशमलव और भिन्न, संख्याओं के बीच संबंध।
(ii) मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएँ – महत्तम समापवर्तक, लघुतम समापवर्तक, दशमलव अंश, प्रतिशत, अनुपात और समाअनुपात, वर्गमूल, औसत, ब्याज (साधारण और मिश्रित), लाभ और हानि, छूट, साझेदारी व्यापार , समय और दूरी, समय और काम आदि।
(3) बीजगणित – बेसिक बीजगणितीय समस्याएं ।
(4) ज्यामिति- प्रारंभिक ज्यामितीय आकृतियों और तथ्यों से परिचित होना। जैसे – क्षेत्रमिति. त्रिभुज, चतुर्भुज, नियमित बहुभुज, वृत्त आदि।
(3) General Science
General Science के भाग के प्रश्नों में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान से संबंधित विषय शामिल होंगे।
- बुनियादी बातों और दिन-प्रतिदिन की गतिविधि पर आधारित जैसे –
- जीवित और निर्जीव के बीच अंतर
- जीवन का आधार- कोशिकाएं
- प्रोटोप्लाज्म और ऊतक
- पौधों और जानवरों में वृद्धि और प्रजनन
- मानव शरीर और उसके महत्वपूर्ण अंगों का प्रारंभिक ज्ञान
- सामान्य महामारी के कारण और निवारण ।
(4) Logical Reasoning
इस भाग में आपकी बुद्धिमता से संबंधित 5 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनका जवाब अपने व्यवहारिक ज्ञान से देना है ।
»» अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास का सिलेबस
Agniveer Tradesman 10th Pass Syllabus (English)
(1) General knowledge
The questions will be related to India and its neighbouring countries which will be of the following types –
- History especially
- Culture
- Geography
- Who’s Who
- Short Forms (Ex- NATO, WHO,RBI,EVM)
- Sports
- Awards and Acknowledgements,
- Vocabulary,
- Indian Armed Forces (Forces)
- Continents and Subcontinents
- Inventions and Discoveries
- Indian Constitution
- International Organizations
- Books and Authors
- Knowledge of important events that happened in India and globally
- Important world events in recent years current events,
- Prominent personalities etc.
(2) General Science
Questions in the General Science section will include topics related to Physics, Chemistry and Biology.
- Based on fundamentals and day to day activity
- Difference between living and non-living things
- Basis of life
- cells
- Protoplasm and tissues
- Growth and reproduction in plants and animals
- Elementary knowledge of human body and its vital organs
- Causes and prevention of common epidemics.
(3) Maths
(1) Number System – Numbers, decimals and fractions, relationship between numbers.
(ii) Fundamental Arithmetical Operations – HCF, LCF, Decimal Fractions, Percentages, Ratio and Proportion, Square Root, Average, Interest (Simple and Compound), Profit and Loss, Discount, Partnership Business, Time and Distance, Time and Work etc.
(3) Algebra – Basic Algebraic Problems.
(4) Geometry- To get acquainted with elementary geometrical figures and facts. E.g. Mensuration, Triangle, Quadrilateral, Regular Polygon, Circle etc.
(4) Logical Reasoning
In this part, 5 questions related to your intelligence will be asked. You have to answer them using your practical knowledge.
Agniveer Tradesman Syllabus से अधिक जानकारी के लिए आप इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindianarmy.nic.in/ पर जा सकते हैं।