Agniveer Tradesman Syllabus 2024 Hindi : 8 वीं का new सिलेबस

Agniveer Tradesman Syllabus 2024 in Hindi : 8 वीं पास ट्रेडमैन का सिलेबस – दोस्तों आपका become Agniveer पर स्वागत है, आपको बता दे कि यह वेबसाइट आर्मी से जुड़ी तमाम भर्तियों के अपडेट के लिए समर्पित है। आज के artical में हम Agniveer Tradesman Syllabus 8th के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

जैसा कि आप को पता है कि आजकल इंडियन आर्मी में भर्ती Agniveer Tradesman Syllabus ‘अग्निपथ योजना’ के तहत के तहत की जा रही है। Army Agniveer Bharti 2024 में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को 4 साल के लिए देश सेवा का मिलेगा।

Agniveer Tradesman Syllabus 2024 Advice

Agniveer Tradesman Syllabus 2024 में Agniveer Tradesman के Syllabus के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। इसलिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े।
Agniveer Tradesman Syllabus 2024 को पढ़ने के बाद ही आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएंगे, क्योंकि आपको पता होना चाहिए कि सिलेक्शन ज्यादा पढ़ाई करने से नहीं होता है बल्कि सिलेक्शन इससे होता है कि आपको क्या पढ़ना हैं और क्या नहीं पढ़ना हैं।


और अगर आप Army ट्रेड्समैन की सच में ही तैयारी कर रहे हैं तो आपको Agniveer Tradesman Syllabus 2024 का मालूम अवश्य होना चाहिए जिससे आपको पता लगेगा कि मेरे सिलेबस में कोनसा टॉपिक है और कौनसा टॉपिक नहीं है, क्या टॉपिक मुझे पढ़ना हैं और क्या टॉपिक मुझे छोड़ना हैं।
Agniveer Tradesman Syllabus 2024 के इस लेख मे नीचे syllabus, Exam Pattern और प्रत्येक पेपर विषय टॉपिक को विस्तार से बताया है।

Agniveer Tradesman Syllabus & Exam Pattern

Army Tradesman Exam Pattern इस तरह से होगा –
• Army GD Exam ka पेपर कुल 100 अंकों का होगा।
• जिसमें 50 प्रश्न आएंगे।
• हर प्रश्न दो अंक का होगा।
• गलत जवाब देने पर 25% अंक काट लिया जाएगा।
• पेपर पास करने के लिए न्यूनतम 32 अंक हासिल करना हैं।
• सही जवाब देने 2 अंक दिए जाएंगे।
• पेपर में तीन विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
• General Knowledge, General Science और Maths और Logical Reasoning
• Agniveer Tradesman Syllabus यह हैं।

Ser
No
SubjectQuestions
(1) General Knowledge 15
(2) Logical reasoning 05
(3) General Science 15
(4) Maths 15
Agniveer Tradesman Syllabus 2024 for 8th

Agniveer Tradesman Syllabus 2024 in Hindi

Agniveer Tradesman Syllabus का आधिकारिक पैटर्न यहां दिया गया है जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़े। Tradesman Syllabus इस प्रकार हैं –

»» आर्मी में मेडिकल कैसे होता हैं।

(A) General Knowledge : Agniveer Tradesman Syllabus

अग्निवीर ट्रेड्समैन सिलेबस में General Knowledge के टॉपिक निम्नलिखित हैं –

  • भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे जो कि निम्न प्रकार के होंगें , इस प्रकार है –
    – विशेष रूप से इतिहास,
    – संस्कृति,
    – भूगोल
    – कौन क्या है से संबंधित ,
    – शॉर्ट फॉर्म,
    – खेल,
    – पुरस्कार और अवार्ड,
    – शब्दावली,
    – भारतीय सशस्त्र बल ( सेनाएं)
    – महाद्वीप और उपमहाद्वीप
    – आविष्कार और खोजें
    – भारतीय संविधान
    – अंतर्राष्ट्रीय संगठन
    – पुस्तकें और लेखक
    – भारत और विश्व स्तर पर घटित महत्वपूर्ण घटनाओं का ज्ञान
    – हाल के वर्षों में, वर्तमान में महत्वपूर्ण विश्व घटनाएँ,
    – प्रमुख व्यक्तित्व आदि।

(B) General Science : Agniveer Tradesman Syllabus

General Science के भाग के प्रश्नों में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान से संबंधित विषय शामिल होंगे।

  • बुनियादी बातों और दिन-प्रतिदिन की गतिविधि पर आधारित जैसे –
  • जीवित और निर्जीव के बीच अंतर
  • जीवन का आधार- कोशिकाएं
  • प्रोटोप्लाज्म और ऊतक
  • पौधों और जानवरों में वृद्धि और प्रजनन
  • मानव शरीर और उसके महत्वपूर्ण अंगों का प्रारंभिक ज्ञान
  • सामान्य महामारी के कारण और निवारण ।

(C) Maths : Agniveer Tradesman Syllabus

Maths Agniveer Tradesman Syllabus मे परीक्षा में आने वाले टॉपिक इस प्रकार है –

(1) संख्या प्रणाली – संख्या, दशमलव और भिन्न, संख्याओं के बीच संबंध।

(ii) मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएँ – महत्तम समापवर्तक, लघुतम समापवर्तक, दशमलव अंश, प्रतिशत, अनुपात और समाअनुपात, वर्गमूल, औसत, ब्याज (साधारण और मिश्रित), लाभ और हानि, छूट, साझेदारी व्यापार , समय और दूरी, समय और काम आदि।
(3) बीजगणित – बेसिक बीजगणितीय समस्याएं ।
(4) ज्यामिति- प्रारंभिक ज्यामितीय आकृतियों और तथ्यों से परिचित होना। जैसे – क्षेत्रमिति. त्रिभुज, चतुर्भुज, नियमित बहुभुज, वृत्त आदि।

Agniveer Tradesman Syllabus 2024 in English

(a) General Knowledge

The test will include questions relating to India and its neighboring countries especially pertaining to History, Culture, Continents and Sub Continents, Inventions and Discoveries, Geography and who’s who. In addition Abbreviations, Sports, Awards and prizes, Terminology, Indian Armed Forces,, the Constitution of Indian, International Organizations, Books and Authors, Knowledge of Important events that have happened in India and at world level in the recent years, Current important world events, Prominent personalities etc.

(b) General Science

Question of General Science will include topic related to Physics, Chemistry and Biology. Based on fundamentals and day to day activity ( Ex. difference between the living and non-living, basis of life- cells, protoplasms and tissues, growth and reproduction in plants and animals, elementary knowledge of human body and its important organs, common epidemics, their causes and prevention etc).

(c) Mathematics

(1) Number Systems –
Computation of Whole Number, Decimal and Fractions, Relationship between numbers.

(ii) Fundamental Arithmetical Operations –
HCF, LCM, Decimal fraction, Percentages, Ratio and Proportion, Square roots, Averages, Interest (Simple and Compound), Profit and Loss, Discount, Partnership Business, Time and distance, Time and work.
(iii) Algebra – Basic algebraic problems.
(4) Geometry – Familiarity with elementary geometric figures and facts. Mensuration, Triangle, Quadrilaterals, Regular Polygons, Circle etc.

Agniveer Tradesman Syllabus pdf / Agniveer syllabus PDF in Hindi

जैसा कि हमने उपर Agniveer Tradesman Syllabus को विस्तार से बताया है लेकिन अब यदि आप Agniveer Tradesman Syllabus PDF in Hindi को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

सारांश

‘Agniveer Tradesman Syllabus’ के इस लेख मे हमने Army Agniveer Tradesmen 8th का सिलेबस को विस्तार से बताया है। हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढ़कर आप अपनी तैयारी को जरूर मजबूत करेंगे।

Indian Army Official Website » Joinindianarmy.nic.in

Leave a Comment