AOC Recruitment 2023| New Vacancy, syllabus, Notification, Exam Pattern

Army Ordnance corps Recruitment 2023

भारतीय सेना की आर्मी ऑर्डिनेंस कोर ने फायरमैन और ट्रेडमैन के पदों पर भर्ती करने जा रही है। Aoc Recruitment 2023 की अधिसुचना जल्द ही जारी होने वाली है। इस लेख वो तमाम जानकारी दी हुई है जिनकी आपको जरूरत है जैसे -योग्यता, चयन प्रकिया, आयु और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।


Aoc Recruitment 2023


आर्मी ऑर्डिनेंस कोर भारतीय थल सेना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है यह सेना को युद्ध काल और शांति काल में रसद सामग्री, हथियार, औजार, गोला बारूद, कपड़ा और तमाम वो वस्तुएं जिनकी सेना और सैनिक को जरूरत पड़ती है , उपलब्ध करवाती है।

आर्मी ऑर्डिनेंस कोर ने ट्रेडमैन और फायरमैन के पदों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है इस नोटिफिकेशन के अनुसार 1600 पदों पर भर्ती होने जा रही है। और aoc ने इच्छुक उम्मीद्वारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं Aoc Recruitment 2023 से जुड़ी तमाम जानकारी इस लेख में दी हुई है जिन्हें आप पढ़ सकते हैं।


Indian Army Aoc Recruitment 2023 Eligibility criteria


Aoc Recruitment 2023 में जो भी उम्मीदवार आवेदन करने की सोच रहे हैं तो ऐसे युवाओं से अनुरोध है कि Army ordnance corps Recruitment की क्या क्या योग्यता होनी चाहिए उनको पहले ही चैक कर ले नहीं तो उसका आवेदन खारिज कर दिया जाएगा इसकी भर्ती के निम्नलिखित पैरामीटर है –

Aoc Recruitment 2023 Educational Qualification


इस भर्ती के लिए आवदेन करने वाले उम्मीदवारों को 10th या 12th कक्षा पास होना अनिवार्य है या फिर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इसके समकक्ष परीक्षा में पास होना अनिवार्य है।
Aoc Recruitment 2023 Tradsman (mate) Educational Qualification-
ट्रेड्समैन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 10th कक्षा पास होना चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इसके समकक्ष परीक्षा में पास होना अनिवार्य है।
Aoc Recruitment 2023 fireman Educational Qualification –
फायरमैन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 10th कक्षा पास होना चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इसके समकक्ष परीक्षा में पास होना अनिवार्य है।


Aoc Recruitment 2023 Age Limit


अलग अलग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा भी अलग अलग है हर कैटेगरी की आयु सीमा इस प्रकार है –
General category -20 सितम्बर 2023 को आपकी उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
OBC category – 20 सितम्बर 2023 को आपकी उम्र 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए।
SC/ST category – 20 सितम्बर 2023 को आपकी उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।

उम्मीदवारों को आयु में छूट इस प्रकार है –
SC/ST – 5 वर्ष की छूट
General – कोई छूट नहीं
OBC – 3 वर्ष की छूट
उपरोक्त छूट सरकार के नियमों के हिसाब से लागू होगी।

Aoc Recruitment 2023 selection Process


अगर आप आर्मी ऑर्डिनेंस कोर में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आप पहले इसकी चयन प्रकिया को जान ले,Aoc Recruitment 2023 selection Process के तीन चरण है इसमें सबसे पहले उम्मीदवार की लिखित परीक्षा होगी और लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा इसमें जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल होगा उसे फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा और इन सभी के बाद फाइनल मेरिट निकाली जाएगी। चयन प्रकिया इस प्रकार है –

  1. लिखित परीक्षा
  2. फिजिकल टेस्ट
  3. मेरिट

Aoc Recruitment 2023 Application fee

AOC recruitment 2023 के लिए भिन्न भिन्न पदों की application fees नीचे दी हुई है
General category – शून्य
OBC category – शून्य
SC category – शून्य
ST category – शून्य
महिला – शून्य
ध्यान दें – आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही करना होगा।

AOC recruitment 2023 salary

Army ordnance corps Recruitment 2023 में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को वेतन 7वें वेतन आयोग के मुताबिक दिया जाएगा। ट्रेड्समैन को लेवल 1 का वेतन दिया जाएगा और फायरमैन को लेवल 2 का वेतन दिया जाएगा। नीचे दी गई टेबल में इनका वेतनमान बताया गया है

पदवेतन
फायरमैनलेवल 2 Rs19900/- से 63200/-
ट्रैडमैनलेवल 1 Rs18000/- से 56900/-
Army ordnance corps salary

AOC recruitment 2023 Exam pattern


दोस्तों, Army Ordnance corps ने फायरमैन और ट्रेडमैन के 1600 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। और इसके साथ ही परीक्षा पैटर्न व सिलेबस के बारे में बता दिया है यदि आप इसके अलावा और भी ज्यादा जानकारी चाहते है तो आप aoc Recruitment 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं
www.aocrecruitment.gov.in

विषयकुल प्रश्नकुल अंक
General Intelligence & Reasoning5050
General Awareness5050
General English2525
Numerical aptitude2525
Total150150
AOC Recruitment 2023 Syllabus Exam Pattern
  1. AOC recruitment 2023 syllabus में फायरमैन और ट्रेडमैन के प्रश्र पत्र में General intelligence, reasoning, numerical aptitude, general English और general awareness शामिल हैं।
  2. प्रश्न पत्र में कुल 150 प्रश्र आएंगे जिनके अंक 150 है यानि कि प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  3. प्रश्न पत्र को हल करने का समय 2 घंटे है।
  4. फायरमैन और ट्रेडमैन का पेपर ऑब्जेक्टिव होगा, जिसमें प्रत्येक भाग हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा सिवाय अंग्रेजी भाषा के।
  5. आपको प्रश्न पत्र OMR sheet में हल करना होगा।
  6. AOC recruitment 2023 के प्रश्न पत्र और OMR sheet का सैंपल आप Army Ordnance corps official website पर जाकर www.aocrecruitment.gov.in देख सकते हैं।
  7. गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक प्रति प्रश्न काटे जायेंगे।

AOC recruitment 2023 syllabus


अगर आप भारतीय सेना के साथ मिल कर नौकरी करने के इच्छुक है तो ये आप लोगों के लिए सुनहरा अवसर है क्योंकि भारतीय सेना की सबसे पुरानी विंग जिसे आर्मी ऑर्डिनेंस कोर कहते हैं, ने 1600 पदों पर फायरमैन और ट्रेडमैन की भर्ती निकाली है।


आप इस भर्ती के नोटिफिकेशन को सावधानी से पढ़कर इसका फॉर्म अप्लाई कर दें। वहां पर aoc Recruitment 2023 syllabus को बता रहे हैं जिसे ध्यान से पढ़कर आज ही अपनी तैयारी शुरू कर दें।


Numerical aptitude – गणित का यह सेक्शन पेपर का सबसे महत्वपूर्ण सेक्शन है इसमें यदि आपने अच्छी तैयारी कर रखी है तो आप सबसे ज्यादा स्कोर कर सकते हैं यहां तक कि आप पूरे में से पूरे अंक हासिल कर सकते हैं इस सेक्शन में निम्नलिखित टॉपिक है –
संख्या प्रणाली, सरलीकरण, पूर्ण संख्याओं की गणना, दशमलव और भिन्न संख्याओं के बीच संबंध, मौलिक अंकगणितीय संचालन, प्रतिशत, अनुपात और समानुपात, औसत, ब्याज, लाभ और हानि, छूट, सारणी और ग्राफ का उपयोग, क्षेत्रमिति, समय और दूरी , अनुपात और समय, समय और कार्य आदि।


General Awareness –
इस सेक्शन में उम्मीदवार की जागरूकता का परीक्षण किया जाता है इस सेक्शन का पेपर इस तरह से बनाया जाता है कि अभ्यर्थी को अपने आस पास के वातावरण, समाज और वर्तमान में घटित घटना के बारे में कितनी जानकारी है इस सेक्शन में निम्नलिखित टॉपिक है –
भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न जैसे – खेल, इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य और भारतीय संविधान और वैज्ञानिक अनुसंधान आदि ।


General Intelligence And Reasoning –
जैसा कि हम सब जानते हैं कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सामान्य जागरूकता का सैक्शन काफी महत्वपूर्ण होता है। इस सैक्शन में मौखिक और गैर-मौखिक दोनों प्रकार के प्रश्न आते हैं। इसमें उम्मीदवार की क्षमताओं का परीक्षण करने के लिए प्रश्न डिज़ाइन किए जाते हैं।
इस सेक्शन में निम्नलिखित टॉपिक है –
problem-solving analysis, judgement, decision-making, visual memory, discriminating observation, relationship, concepts, verbal and figure classification, arithmetical number series, non-verbal series, analogies and differences, space visualization


General English – यह एक ऐसा सैक्शन है जिसकी आपको ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करने की जरूरत है क्योंकि इस भाग में आपने जितनी मेहनत की है आपका स्कोर भी उतना ही बढ़ेगा ।
इस सेक्शन में निम्नलिखित टॉपिक है –
Grammer, vocabulary, sentence structure, synonyms, antonyms and correct use of language आदि शामिल है।


How to Apply For AOC recruitment 2023

AOC recruitment 2023 का आवेदन कैसे करना है नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है तो इसे सावधानी पूर्वक पढ़ लें।

  1. Army ordnance corps Recruitment 2023 online Application भरने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से रजिस्टर करना पड़ेगा ।
  2. रजिस्टर करने के बाद भी आप ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया में आगे बढ़ पाएंगे और यह जानले की हर जानकारी आपको सावधानी पूर्वक भरनी पड़ेगी यदि कोई गलत विवरण आपने डाल दिया है तो आपकी उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाएगी ।
  3. नीचे दिए गए दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना पड़ेगा
    • आईडी कार्ड के रूप में आधार कार्ड पैन कार्ड और वोटर आईडी को स्कैन करके अपलोड किया जाएगा
    • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी जो 3 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए और उसकी साइज 50 kb से भी अधिक होनी चाहिए।
    • दसवीं कक्षा पास करने का सर्टिफिकेट जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड के द्वारा जारी किया गया हो।
    • इसके ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करना होगा और एक प्रिंटआउट निकाल लेना ताकि भविष्य में काम आए।

Leave a Comment