Army Agniveer Admit Card : 22 अप्रैल 2024, Download

Army Agniveer Admit Card : भारतीय सेना में वर्ष 2024 की अग्निवीर के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आर्मी अग्निवीर भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन 13 फरवरी 2024 से लेकर 22 मार्च 2024 तक भरे गए थे।
अग्निवीर आर्मी भर्ती 2024 के लिए सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा होनी है जिसके लिए exam date पहले से ही प्रस्तावित है। Agniveer Army Exam Date 22 अप्रैल 2024 से शुरू हो रही हैं।

Army Agniveer Admit Card को लेकर भारतीय सेना ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है । आर्मी अग्निवीर एडमिट कार्ड आप भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट https://joinndidanarmy.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

आर्मी भर्ती बोर्ड वर्ष 2024 के लिए 26752 पदों पर अग्निवीरों की भर्ती कर रहा है। इस भर्ती में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टैक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10th, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8th , अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोरकीपर, अग्निवीर नर्सिंग असिस्टेंट और अग्निवीर सिपॉय फार्मा के पद हैं जिन पर योग्यतानुसार आवदेन किए जाते हैं।

Army Agniveer Admit Card 2024

Indian Army Agniveer Bharti 2024 के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसके लिए परीक्षा तिथी जारी कर दी गई है। बता दे कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टैक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10th, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8th , अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोरकीपर, अग्निवीर नर्सिंग असिस्टेंट और अग्निवीर सिपॉय फार्मा के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 22 अप्रेल 2024 से शुरू हो रही है।


जानकारी के लिए बता दें कि यह परीक्षा केवल एक दिन में ही complite नहीं होने वाली, सेना इसे अपनी व्यवस्था के मुताबिक परीक्षा का आयोजन करवाएगी। अग्निवीर परीक्षा 22 अप्रेल 2024 से शुरु होकर 02 मई 2024 तक चलेगी ।
और बात यदि परीक्षा के एडमिट कार्ड की करें तो Army Agniveer Admit Card आप  डाऊनलोड कर सकते हैं। सेना भर्ती बोर्ड के अनुसार Army Agniveer Admit Card 13 अप्रैल 2024 से सेना की आधिकारिक वेबसाइट https://joinndidanarmy.nic.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। जिसे कैंडिडेट नीचे दी हुई स्टेप्स को फॉलो करते हुए डाउनलोड कर सकते हैं।

Army Agniveer Admit Card : Overview

यहां पर लेख Army Agniveer Admit Card का ओवरव्यू दिया गया है जिससे आप भर्ती के बारे में शॉर्टनोटिस में जानकारी ले सकते हैं

ArticalArmy Agniveer Admit Card
RecruitmentBoardIndian Army
Vacancy26752
Exam Date 22 April 2024
Exam Mode Online
Exam CentreRespective ARO/ZRO
Official websitehttps://joinndidanarmy.nic.in
Army Agniveer Admit Card

Army Agniveer Admit Card : How to Download

आर्टिकल Army Agniveer Admit Card में अब हम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। जिसे आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। तो Army Agniveer Admit Card download करने की प्रक्रिया इस प्रकार है –

यहां पर Army Agniveer Admit Card 2024 डाउनलोड करके का प्रोसीजर दिया गया है जिसके मुताबिक बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें –

• सबसे पहले लिंक https://cdn.digialm.com:443//EForms/configuredHtml/1258/88328/login.html पर क्लिक करें या टाइप करें।

• यह लिंक open करने से “Directorate General Of Recruiting ” का पेज खुल जायेगा ।

• यहां पर ” CANDIDATE LOGIN ” login to view/ Download Admit Card दिया गया है।

• यहां पर आपको JIA Roll Number और पासवर्ड भरना हैं।

• पासवर्ड के बारे में बता दे कि आपकी Date Of Birth ही पासवर्ड होगी। जैसे कि 01 जनवरी 2005 आपकी जन्म तिथि है तो आपके लिए पासवर्ड होगा “01012005”

• यह जानकारी भरने के बाद आप login पर क्लिक करें।

• इसके बाद आपको एडमिट कार्ड दिखाई देगा। 

• एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।

• याद रखें कि एडमिट कार्ड का रंगीन कॉपी ही डाउनलोड करें।

• साथ ही एडमिट कार्ड साफ सुथरा होना चहिए।

Army Agniveer Admit Card : हिदायतें

इससे पहले आपको बताया कि Army Agniveer Admit Card कब आएगा और इसे डाउनलोड कैसे करना हैं। अब बात करते हैं कि परीक्षा सेंटर पर ऑनलाइन CEE के समय क्या क्या सामान लेकर जाना है और क्या नहीं लेकर जाना है

  • परीक्षा केंद्र पर स्मार्टफोन पूरी तरह प्रतिबंधित है, आप मोबाइल ले जाने की गलती नहीं करें।
  • Army Agniveer Admit Card – परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड का रंगीन प्रिंटआउट ही लेकर जाना है अन्यथा यह आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
  • पासपोर्ट साइज फोटो – परीक्षा केंद्र पर दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाना है। यह फोटो आपसे और एडमिट कार्ड की फोटो से मिलान होना चाहिए। और अपना क्लीन शेव करके जाए ताकि परीक्षा केंद्र पर पहचान के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़े।
  • स्टेशनरी – परीक्षा के लिए जरूरी स्टेशनरी खुद लेकर जाएं।
  • पहचान पत्र – पहचान पत्र के रुप में अपनी कोई govt I’d लेकर जाएं जैसे – आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  • एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी दिशा निर्देश को जरुर पढ़ लें।
  • जो समय आपके एडमिट कार्ड में दिया गया है उससे 30 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं।

Army Agniveer Admit Card : Online CEE Process

यहां पर Army Agniveer Recruitment 2024 के लिए online CEE 2024 में बैठने से पहले की सम्पूर्ण गतिविधियों का जिक्र किया गया है जो आपके लिए मददगार साबित होगी। इसलिए इसे ध्यानपूर्वक पढ़े।

  • परीक्षा केंद्र पर जाते ही सबसे पहले आपकी तलाशी ली जाएगी। इसलिए किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ना लेकर जाएं।
  • इसी चैकिंग प्वाइंट पर आपका एडमिट कार्ड और पहचान पत्र को जांचा जाएगा।
  • इसके बाद परीक्षा हॉल का आवंटन ऑटोमेटिक किया जाएगा।
  • परीक्षा हॉल के गेट पर Entry की जाएगी।
  • परीक्षा हॉल के अंदर जाएंगे तो वहां पर बायोमेट्रिक (फोटो और अंगूठे का निशान) किया जाएगा।
  • यहां पर आपको कम्प्यूटर टर्मिनल आवंटित किया जाएगा।
  • आवंटित कंप्यूटर टर्मिनल पर लॉगिन आईडी आपके एडमिट कार्ड में देखकर लगानी है।
  • टेस्ट शुरू होने से पहले आपको डेमो दिया जाएगा।
  • इसके बाद में परीक्षा शुरू होगी।
  • परीक्षा खत्म होने के बाद हॉल से जाने से पहले बायोमेट्रिक से बाहर निकलें।
  • ऑनलाइन टेस्ट Objective MCQ type होगा जिसके लिए कैंडिडेट को भर्ती के मुताबिक और पद के मुताबिक 50 प्रश्न के लिए 1 घंटा या 100 प्रश्नों के लिए 2 घंटे समय दिया जायेगा।
  • ऑनलाइन परीक्षा का प्रारूप इस प्रकार से होगा कि
    • प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा।
    • सही जवाब देने पर एक नंबर दिया जाएगा।
    • गलत जवाब देने पर 1/4 अंक काट लिया जाएगा।
    • कोई भी जवाब नहीं देते हैं तो कोई भी अंक नहीं मिलेगा।
  • पेपर अलग अलग शिफ्ट शिफ्ट में होगा। इसलिए पेपर की कठिनता को देखते हुए नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा।

» फायरमैन बनने का मौका, new Vacancy

Army Agniveer Admit Card : Selection Process

Army Agniveer Recruitment 2024 के लिए चयन प्रक्रिया की बात करें तो यह दो चरणों में होती हैं जो कि इस प्रकार है
चरण 1.- ऑनलाइन सीईई
चरण 2. – रैली भर्ती

चरण 1 की ऑनलाइन सीईई 22 अप्रेल 2024 से शुरू होगी इस चरण में कैंडिडेट को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। सफल अभ्यर्थियों को चरण 2 में भेजा जाएगा।
चरण 2 में रैली भर्ती से गुजरना पड़ता है। इस चरण के लिए चरण 1 मे सफल कैंडिडेट के लिए दुबारा से एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। इस चरण में कैंडिडेट का सबसे पहले फिजिकल टेस्ट होगा। फिजिकल टेस्ट में सफल कैंडिडेट का adaptability Test लिया जाएगा। इसके बाद में मेडिकल टेस्ट होगा ।
अंततः सफल कैंडिडेट का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। और इसके बाद में फाइनल मेरिट सूची जारी किया जाएगा।

सारांश

आर्टिकल “Army Agniveer Admit Card ” में एडमिट जारी करने की डेट, एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करना है और परीक्षा केंद्र पर होने वाली गतिविधि के बारे में और अग्निवीर सलेक्शन प्रोसेस के बारे में विस्तार से बताया गया है। उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए लाभप्रद होगी।

Leave a Comment