Army Agniveer Bharti 2024
आप लोगों को बता दें कि Indian Army ने Army Agniveer Bharti 2024 का ऐलान कर दिया है और अग्निवीर आर्मी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
Army Agniveer Bharti 2024 के Application Form 13 फरवरी 2024 से शुरू हो गए हैं। और आवेदन करने की लास्ट डेट 22 मार्च 2024 हैं। इसलिए आप लोगों से निवेदन है कि आप Army Agniveer Bharti 2024 का notification पढ़कर अंतिम तिथि से पहले ही आवदेन कर दें।
Army Agniveer Bharti 2024 ITI & Polytechnic
Army Agniveer Bharti 2024 के नोटिफिकेशन में ITI और Polytechnic के छात्रों के लिए आर्मी अग्निवीर भर्ती 2024 का अवसर दिया है। तो ऐसे छात्रों के पास अपना करियर संवारने का शानदार मौका है।
आपको बता दें कि आप यदि ITI और Polytechnic के छात्र है तो आप Army Agniveer Bharti 2024 में अग्निवीर टैक्निकल के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में ITI और Polytechnic की उन तमाम ट्रेड का बताया गया है जिनके माध्यम से आप अग्निवीर टैक्निकल बन सकते हैं। इसलिए इस लेख को आप अंत तक जरूर पढ़ें।
Army Agniveer Bharti 2024 ITI Polytechnic Notification PDF
जैसा कि आपको शुरू में ही बताया हैं कि Army Agniveer Bharti 2024 Notification जारी कर दिया गया है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं और इसे आप Indian Army की अधिकारिक वेबसाइट
https://joinndidanarmy.nic.in पर जाकर भी देख सकते हैं।
Important Dates For Army Agniveer Bharti 2024 ITI Polytechnic
Army Agniveer Bharti 2024 के नोटिफिकेशन के अनुसार एप्लीकेशन फॉर्म 13 फरवरी 2024 से शुरू हो गए हैं और Army Agniveer Bharti 2024 Last Date 22 मार्च 2024 है।
- Notification Out – 13 फरवरी 2024
- Application Form Start – 13 फरवरी 2024
- Application Form Last Date – 22 मार्च 2024
- Online Test – 22 अप्रैल 2024
Army Agniveer Bharti 2024 ITI Polytechnic Age Limit
- Army Agniveer Bharti 2024 ITI Polytechnic के लिए आयु सीमा 17.5 साल से लेकर 21 साल तक होनी चाहिए।
- अभ्यर्थी का जन्म 01 अक्टूबर 2003 से लेकर 01 अप्रैल 2007 के बीच हुआ होना चाहिए।
Army Agniveer Bharti 2024 ITI Polytechnic physical Standard
- Height – 170 cm
- Weight – Height और Age के मुताबिक
- Chest – 77+5 cm
Army Agniveer Bharti 2024 ITI Polytechnic Educational Qualification
Army Agniveer Technical Entry के लिए ITI और Polytechnic स्टूडेंट की योग्यता
• 10th कक्षा 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण और English, Maths and Science विषय में न्युनतम 40% अंक ।
• दो वर्षीय ITI Diploma या 3 वर्षीय polytechnic Diploma।
• ITI और Polytechnic Diploma निम्नलिखित स्ट्रीम में होना चाहिए –
1. Mechanic Motor Vehicle
2. Mechanic Diesel
3. Electronic Mechanic
4. Technician Power Electronic System
5. Electrician
6. Fitter
7. Instrument Mechanic
8. Draughtsman (All Types)
9. Surveyor
10. Geo informatics Assistant
11. Information and Communication Technology
12. System Maintenance
13. Information Technology
14. Mechanic Cum Operator Electric
15. Communication System
16. Vessel Navigator
17. Mechanical Engineering
18. Electrical Engineering
19. Electronics Engineering
20. Auto Mobile Engineering
21. Computer Science/ Computer Engineering
22. Instrumentation Technology
Army Agniveer Bharti 2024 ITI Polytechnic Selection Procedure
आर्मी भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया 2 फेज में होगी जो कि निम्नलिखित हैं –
Phase I – ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CEE)
Phase ii – संबंधित ZRO में रैली भर्ती
आर्मी रैली भर्ती 2024 का फेज 1 में पास अभ्यर्थियों के फेज टू के कार्यक्रम होंगे –
(1). Physical Fitness TEST –
• 1.6Km Run – 5.45 मिनट में पास करना है।
• Beam (Pull Ups)- केवल पास करना है।
• 9 Feet Ditch – केवल पास करना है।
• Zig-zag Balance -केवल पास करना है।
(2). Physical Measurement Test –
(3). Adaptability Test ( adaptability Test In Army) अनुकूलनशीलता परीक्षण
Adaptability Test kya hota hai Army
सभी उम्मीदवार जो फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) और फिजिकल मापन परीक्षण (पीएमटी) को पास कर लेते हैं उनको अनुकूलनशीलता परीक्षण से गुजरना होगा करना होगा। अनुकूलनशीलता परीक्षण उम्मीद्वारों का एक मानसिक स्वास्थ्य को जांचने के लिए टेस्ट लिया जाता है ताकि पता लगाया जा सके कि उम्मीदवार सेना के माहौल में काम कर सकता है कि नहीं।
एडाप्टेबिलिटी टेस्ट में पास अभ्यर्थियों को ही आगे मेडीकल के लिए भेजा जायेगा और एडाप्टेबिलिटी टेस्ट मे फेल होने वाले उम्मीदवारों को आगे की भर्ती से बाहर किया जाएगा।
इस टेस्ट में उम्मीद्वारों को अपना मोबाईल लेकर जाना है जिस पर आर्मी का एक लिंक भेजा जायेगा और लिंक को ओपन करने पर 50 प्रशन मिलेंगे। इन प्रश्नों का आपको निश्चित समय में जवाब देना है और बाद में इसका परिणाम घोषित किया जाएगा जिसमें जो अभ्यर्थी पास है उसका मेडीकल किया जाएगा और जो फैल हो गया है वो भर्ती से आउट हो जाएगा।
(4). Medical Examination
• रैली भर्ती में पीएफटी, पीएमटी और एडाप्टेबिलिटी टेस्ट में पास अभ्यर्थियों का आर्मी मेडिकल टीम द्वारा मेडिकल किया जाएगा।
• अनफिट अभ्यर्थियों को 05 दिनों के भीतर बताए गए एमएच (military hospital) में रिपोर्ट करना है। यहां पर विशेषज्ञों की टीम आपके अनफिट की दुबारा जांच करेगी।
• विशेषज्ञों द्वारा की गई जांच ही अन्तिम होगी इसमें फिट अभ्यर्थी मेडीकल फिट माना जाएगा और अनफिट भर्ती से आउट हो जाएगा।