Army Agniveer GD Mock Test 2024 { Free } इस पेपर को हल करो

Army Agniveer GD Mock Test

दोस्तों आपका become Agniveer पर स्वागत है, आपको बता दे कि यह वेबसाइट आर्मी से जुड़ी तमाम भर्तियों के अपडेट के लिए समर्पित है। आज के artical में Army Agniveer GD Mock Test के बारे में है।
दोस्तों जैसा कि आप लोगों को पता है Army Agniveer की भर्ती चल रही है जिसके ऑनलाइन आवेदन 13 फरवरी से 22 मार्च तक चलेंगे। इसके साथ ही इंडियन आर्मी ने ऑनलाइन परीक्षा (Army Agniveer GD Mock Test) का भी ऐलान कर दिया है।


Army Agniveer GD Mock Test का आप भी बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। काफी लोग गूगल पर इस तरह से सर्च करते हैं कि Army Agniveer GD Mock Test, Army GD Online Test in Hindi, Army GD Online Test free, Army GD Mock Test free, Indian Army GD Mock Test 2024, Agniveer gd mock test 2024, Army GD Mock Test pdf, Army GD Online Test in English, Army GD Mock Test 2024 आदि।

Army Agniveer GD Mock Test 50 नंबर का टेस्ट होता है जिसे हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है। यदि आप किसी प्रश्न का गलत जवाब देते हो तो 1/2 अंक काट लिया जाएगा और यदि जवाब सही दिया है तो आपको 2 अंक दिए जाएंगे।

Army Agniveer GD Mock Test 2024

  1. नाइटहुड की उपाधि किसने वापस लौटा दी थी?
    (A) रविंद्र नाथ टैगोर
    (B) महात्मा गांधी
    (C) सुभाष चंद्र बोस
    (D) लाला लाजपतराय
    उत्तर – (A)
  2. बांग्लादेश की संसद का नाम क्या है?
    (a) जातीय संसद
    (b) नेसेट
    (c) ड्यूमा
    (d) राष्ट्रीय पंचायत
    उत्तर – (A)
  3. IOC के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
    (A) थॉमस बाक
    (B) सौरव गांगुली
    (C) सचिन तेंदुलकर
    (D) रवि सिन्हा
    उत्तर – (A)
  4. यूनिसेफ का मुख्यालय कहां है?
    (A) न्यूयार्क
    (B) वॉशिंगटन
    (C) जिनेवा
    (D) मनीला
    उत्तर – (A)
  5. दुधवा राष्ट्रीय पार्क किस राज्य में स्थित है?
    (A) उत्तरप्रदेश
    (B) हरियाणा
    (C) राजस्थान
    (D) पश्चिम बंगाल
    उत्तर – (A)
  6. तमिलनाडु के मुख्य न्यायाधीश कौन है?
    (A) मुनीश्वर नाथ भंडारी
    (B) एमके स्टालिन
    (C) आर एन रवि
    (D) इनमे से कोई नहीं
    उत्तर – (A)
  7. राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?
    (A) राष्ट्रपति
    (B) प्रधानमंत्री
    (C) उच्च न्यायालय का न्यायाधीस
    (D) लोकसभा अध्यक्ष
    उत्तर – (A)
  8. मत्स्य महाजनपद की राजधानी कोनसी हैं?
    (A) वाराणसी
    (B) राजगृह
    (C) विराटनगर
    (D) इनमे से कोई नहीं
    उत्तर – (C)
  9. भारत की वित्तीय राजधानी हैं?
    (A) अहमदाबाद
    (B) बंगलौर
    (C) दिल्ली
    (D) मुंबई
    उत्तर – (D)
  10. ‘ गरुड़ 6 ‘ निम्नलिखित में से किन दो देशों का संयुक्त सैन्य अभ्यास हैं ?
    (A) भारत और फ्रांस
    (B) भारत और इजराइल
    (C) भारत और रुस
    (D) भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका
    उत्तर – (A)
  11. पंडित शिवकुमार शर्मा का संबंध किस वाद्य यंत्र से हैं ?
    (A) तबला
    (B) सितार
    (C) सरोद
    (D) संतूर
    उत्तर – (D)
  12. जसपाल राणा का संबंध किस खेल से हैं ?
    (A) फुटबाल
    (B) टेनिस
    (C) निशानेबाजी
    (D) बैडमिंटन
    उत्तर – (C)
  13. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था ?
    (A) 15 अगस्त 1919
    (B) 19 जून 1919
    (C) 13 अप्रैल 1919
    (D) इनमे से कोई नहीं
    उत्तर – (C)
  14. निम्नलिखित में से कौनसा हड़पा स्थल हरियाणा में हैं ?
    (A) कालीबंगा
    (B) लोथल
    (C) राखीगढ़ी
    (D) रोपड़
    उत्तर – (C) देखें ⟩ सेना में सीधे सूबेदार की भर्ती
  15. बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
    (A) विलियम बैंटिक
    (B) वॉरेन हेस्टिंग्स
    (C) लॉर्ड कार्नवालिस
    (D) लॉर्ड डलहौजी
    उत्तर – (B)
  16. जीका वायरस शरीर के किस भाग को प्रभावित करता है?
    (A) यकृत
    (B) मस्तिष्क
    (C) वृक्क
    (D) त्वचा
    उत्तर – (B)
  17. बांझपन किस विटामिन की कमी से होता है ?
    (A) विटामिन A
    (B) विटामिन B
    (C) विटामिन C
    (D) विटामिन E
    उत्तर – (D)
  18. निम्नमें से कौनसा आयरन का प्रमुख स्रोत हैं ?
    (A) गेंहू
    (B) शैवाल
    (C) गाजर
    (D) पालक
    उत्तर – (D)। देखें » सेना में मेडिकल कैसे होता है।
  19. शाकाहारी अधिकतम प्रोटीन प्राप्त करते हैं ?
    (A) दूध से
    (B) दाल से
    (C) सब्जियों से
    (D) अनाज से
    उत्तर – (B)
  20. शरीर में हिमोग्लोबिन का क्या कार्य हैं ?
    (A) मांसपेशियों को रंग देना
    (B) ऑक्सीजन का परिवहन
    (C) यूरिया का निर्माण
    (D) मूत्र का निर्माण
    उत्तर – (B)
  21. रक्त जमने में किस तत्व की भूमिका अहम होती है?
    (A) Fe
    (B) Ca
    (C) Cu
    (D) Mg
    उत्तर – (B)
  22. किस अम्ल के मासपेशियों में जमने से थकान होती है ?
    (A) लैक्टिक एसिड
    (B) साइट्रिक अम्ल
    (C) ब्यूटेरिक अम्ल
    (D) बोरिक अम्ल
    उत्तर – (A)
  23. एक एंगस्ट्रम मे कितने मीटर होते है?
    (A) 10⁻¹⁰ मीटर
    (B) 10¹⁰ मीटर
    (C) 10⁹ मीटर
    (D) 10⁻¹⁵ मीटर
    उत्तर – (A)
  24. नाभिकीय रिएक्टर में भारी पानी का प्रयोग किस रूप में किया जाता हैं
    (A) शीतलक
    (B) मंदक
    (C) नियंत्रक
    (D) उपरोक्त सभी
    उत्तर – (B)
  25. निम्न में कौन अनुचुंबकीय हैं?
    (A) नाइट्रोजन
    (B) हाइड्रोजन
    (C) ऑक्सीजन
    (D) सोना
    उत्तर – (C)
  26. समुद्र के पानी का रंग नीला दिखाई देता है ?
    (A) परावर्तन
    (B) अपवर्तन
    (C) प्रकीर्णन
    (D) विवर्तन
    उत्तर – (C)
  27. गोबर गैस का मुख्य घटक है?
    (A) ब्यूटेन
    (B) मेथेन
    (C) एसिटिलिन
    (D) क्लोरीन
    उत्तर – (B)
  28. C2H5OH किसका रसायनिक सूत्र है ?
    (A) एथिकल एल्कोहल
    (B) मेथिल एल्कोहल
    (C) क्लोरोफॉर्म
    (D) विरंजक चूर्ण
    उत्तर – (A)
  29. आवर्त सारणी के पांचवे आवर्त में तत्वों की संख्या कितनी है?
    (A) 2
    (B) 8
    (C) 18
    (D) 32
    उत्तर – (C)
  30. पृथ्वी पर सर्वाधिक पाई जाने वाली धातु है?
    (A) एल्यूमिनियम
    (B) लोहा
    (C) सोना
    (D) चांदी
    उत्तर – (A)
  31. यदि कोई संख्या 23%, 690 हैं, तो उस संख्या का 72% क्या है ?
    (A) 1475
    (B) 1450
    (C) 2160
    (D) 1380
    उत्तर – (C)
  32. पहली 9 विषम संख्याओं का औसत क्या है ?
    (A) 9
    (B) 7
    (C) 10
    (D) 8
    उत्तर – (A)
  33. 2/3, 3/4, 4/5, और 5/6 में से कौनसी सबसे छोटी भिन्न है?
    (A) 2/3
    (B) 3/4
    (C) 4/5
    (D) 5/6
    उत्तर – (A)
  34. यदि किसी वस्तु पर 30% की हानि होती है तो क्रय और विक्रय का अनुपात क्या है
    (A) 10:13
    (B) 13:10
    (C) 7:10
    (D) 10:7
    उत्तर – (D)
  35. यदि A का वेतन B के वेतन का 80% है B का वेतन A के वेतन का कितना प्रतिशत है ?
    (A) 125%
    (B) 120%
    (C) 110%
    (D) 140%
    उत्तर – (A)
  36. 40 परिणामों का औसत 20 है 60 परिणामों का औसत 30 है सभी परिणामों का औसत क्या है ?
    (A) 32
    (B) 30
    (C) 26
    (D) 24
    उत्तर – (C)
  37. (13)⁶³ का इकाई अंक क्या है?
    (A) 1
    (B) 7
    (C) 3
    (D) 9
    उत्तर – (B)
  38. निम्नलिखित में से कौनसी संख्या 8 से विभाज्य है ?
    (A) 98654
    (B) 97824
    (C) 99892
    (D) 112326
    उत्तर – (B)
  39. त्रिभुजों में शीर्षों के कोण समद्विभाजको का कटान बिंदु कहलाता है?
    (A) परिकेंद्र
    (B) अंतकेंद्र
    (C) केंद्रक
    (D) लंबकेंद्र
    उत्तर – (B)
  40. निम्न में अनुचित भिन्न है ?
    (A) 2/7
    (B) 8/9
    (C) 11/9
    (D) 15/13
    उत्तर – (C)
  41. 45 किमी प्रतिघंटे को मीटर प्रति सेकंड में बदलिए
    (A)125m/s
    (B) 12.5m/s
    (C) 25m/s
    (D) 12.2m/s
    उत्तर – (B)
  42. 20 मीटर भुजा वाले वर्ग का परिमाप आयत के परिमाप के बराबर है तथा लंबाई 25 मीटर हैं तो चौडाई ज्ञात कीजिए ?
    (A) 16मीटर
    (B) 18 मीटर
    (C) 4 मीटर
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर – (D)
  43. cos60⁰ का मान होगा?
    (A) 1/2
    (B) 1/√2
    (C) √3/2
    (D) 0
    उत्तर – (A)
  44. अनिल, दीपक और दिनेश मिलकर एक कार्य को 35 दिन में पूरा कर सकते है। अनिल और दिनेश मिलकर इसी कार्य को 60 दिन में पूरा कर सकते है। दीपक अकेला इसी काम को कितने दिन में पूरा कर सकता है?
    (A) 110 दिन
    (B) 84 दिन
    (C) 105 दिन
    (D) 96 दिन
    उत्तर – (B)
  45. एक परिक्षा मे 58% छात्र अंग्रेजी में,37% गणित में तथा 19% दोनों विषयों में अनुतीर्ण हुए। दोनों विषयों में उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत क्या है ?
    (A) 76%
    (B) 29%
    (C) 24%
    (D) 36%
    उत्तर – (C)
  46. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से लुप्त अंक ज्ञात कीजिए – 16,25,36,49,?
    (A) 64
    (B) 65
    (C) 81
    (D) 66
    उत्तर – (A)
  47. निम्नलिखित में से दिए गए विकल्पों में से विषम को चुनिए
    (A) भजनलाल शर्मा
    (B) नीतीश कुमार
    (C) मोहनलाल यादव
    (D) हनुमान बेनीवाल
    उत्तर – (D)
  48. एक विशिष्ट कोड भाषा में, ‘GAIN ‘ को ‘ HCLR ‘ लिखा जाता है। इस भाषा में ‘ HOUR ‘ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
    (A) IQXV
    (B) IQXU
    (C) IPXV
    (D) IPWU
    उत्तर – (B)
  49. श्याम एक बिंदु से चलना आरंभ करता है वह 10 km उत्तर की ओर चलता है फिर वह पूर्व की ओर मुड़कर 12 km चलता है। फिर वह दक्षिण की ओर मुड़कर 16km चलता है श्याम अपने आरंभिक बिंदु से किस दिशा में है?
    (A) पश्चिम
    (B) उत्तर
    (C) उत्तर पश्चिम
    (D) दक्षिण पश्चिम
    उत्तर – (C)
  50. A किसी काम का 1/3 भाग 5 दिन में कर सकता है और B उसी काम का 2/5 भाग 10 दिन में कर सकता है। A और B दोनों साथ मिलकर उसी काम को कितने दिन में कर सकते हैं?
    (A) 7⅜ दिन
    (B) 8⅘ दिन
    (C) 6⅜ दिन
    (D) 4⅜ दिन
    उत्तर – (B)

सारांश

Army Agniveer GD Mock Test के इस लेख army GD Exam Pattern पर question दिए गए हैं जिसको हल करके आप अपनी तैयारी का अंदाजा लगा सकते हैं।

1 thought on “Army Agniveer GD Mock Test 2024 { Free } इस पेपर को हल करो”

Leave a Comment