Army clerk syllabus 2024 | ऐसा होगा पेपर

Army clerk syllabus 2024

दोस्तों आपका become Agniveer पर स्वागत है, आपको बता दे कि यह वेबसाइट आर्मी से जुड़ी तमाम भर्तियों के अपडेट के लिए समर्पित है। आज के artical में हम Army clerk syllabus 2024 के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

जैसा कि आप को पता है कि आजकल इंडियन आर्मी में भर्ती Army clerk syllabus 2024 ‘अग्निपथ योजना’ के तहत के तहत की जा रही है। Army Agniveer Bharti 2024 में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को 4 साल के लिए देश सेवा का मिलेगा।

Army clerk syllabus 2024 Advice

Army clerk syllabus 2024 में Agniveer Clerk के Syllabus के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। इसलिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े।
Army clerk syllabus 2024 को पढ़ने के बाद ही आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएंगे, क्योंकि आपको पता होना चाहिए कि सिलेक्शन ज्यादा पढ़ाई करने से नहीं होता है बल्कि सिलेक्शन इससे होता है कि आपको क्या पढ़ना हैं और क्या नहीं पढ़ना हैं।


और अगर आप Army Clerk की सच में ही तैयारी कर रहे हैं तो आपको Army clerk syllabus 2024 का मालूम अवश्य होना चाहिए जिससे आपको पता लगेगा कि मेरे सिलेबस में कोनसा टॉपिक है और कौनसा टॉपिक नहीं है, क्या टॉपिक मुझे पढ़ना हैं और क्या टॉपिक मुझे छोड़ना हैं।
Army clerk syllabus 2024 के इस लेख मे नीचे syllabus, Exam Pattern और प्रत्येक पेपर विषय टॉपिक को विस्तार से बताया है।

Army clerk syllabus 2024 & Exam Pattern

Army clerk syllabus 2024 Exam Pattern के बारे में यहां बताया गया है जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हैं –
• Army Technical की परीक्षा में कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
• सही जवाब देने पर प्रति प्रश्न आपको 2 अंक दिए जाएंगे।
• गलत जवाब देने पर 1 अंक काट लिया जाएगा।
• प्रश्न पत्र हल करने के लिए आपको अधिकतम 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
• न्यूनतम पासिंग मार्क सीमा 40 अंक की हैं।
• Army clerk syllabus में चार विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे – General Knowledge, Maths,Physics और Chemistry आदि।

SubjectQuestionsMarks
General Knowledge520
General Science520
Maths1040
Computer Science520
General English25100
Total50200
Army clerk syllabus 2024

Army clerk syllabus 2024 PDF

यदि आप Army Clerk Syllabus PDF को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं और ये PDF आप indian army Official website https://joinndidanarmy.nic.in पर जाकर भी देख सकते हैं।

Army clerk syllabus

Army clerk syllabus इस प्रकार हैं –

(A) Army clerk General Knowledge

• राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के संक्षिप्त नाम
• राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल
• अवार्ड और प्राइज – राष्ट्रीय पुरस्कार, वीरता पुरस्कार, नोबेल पुरस्कार
• इतिहास – भारत और वैश्विक इतिहास की महत्त्वपूर्ण तिथियां और युद्ध, राष्ट्रीय आंदोलन और भारतीय इतिहास की प्रमुख घटनाएं ।
• भूगोल – सौर मंडल, अंतरिक्ष के आविष्कार, पृथ्वी की प्रमुख चोटियां, रेगिस्तान, नदियां, झीलें और प्रसिद्ध झरने। और भौगोलिक दृष्टि से जुड़े सबसे बड़े और सबसे छोटे से संबंधित प्रश्न।
• शब्दावली – भौगोलिक शब्द, इकोनॉमी शब्द, खगोलीय शब्द, कानूनी शब्द और Misc Terms ।
• अन्य – संयुक्त राष्ट्र संघ, भारतीय सशस्त्र बल, भारतीय कस्बे, राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश ।
• संस्थान और अनुसंधान स्टेशन, अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन।
• भारत और विश्व के त्योहार
• भारतीय समाचार एजेंसी और दैनिक समाचार।
• महाद्वीप और उपमहाद्वीप
• आविष्कार और खोज
• पर्यावरण
• भारत का संविधान
• धार्मिक समुदाय और प्रमुख भाषाएं
• राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस
• पुस्तकें और लेखक
• पेड़ पौधे और जानवर
• करेंट अफेयर्स
• कौन क्या है से संबंधित प्रश्न।

(B) Army clerk ‘General Science’

• मानव शरीर – भोजन और पोषण, रोग और रोकथाम, विटामिन और उनके उपयोग।
• General Science के प्रश्न जो कि फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी से जुड़े हुए होंगे।
• बुनियादी बातों और दिन प्रतिदिन की गतिविधियों पर आधारित।
• मेडिकल टर्म
• वैज्ञानिक टर्म
• भारत में वैज्ञानिक और अनुसंधान संस्थान
• IO/ Numeral Ability – 16 से 20 साल के कैंडीडेट की योग्यता के मुताबिक प्रश्न।

(C) Army clerk ‘Maths’

• अंकगणित – Consisting of Number, HCF,LCM, दशमलव अंश, वर्गमूल, औसत, अनुपात – व्युतक्रमानुपात, साझा, लाभ और हानि, एकात्मक विधि, समय काम और दूरी, साधारण ब्याज।
• बीजगणित – गुणज और गुणनखंड, HCM,LCM और द्विघात समीकरण।
• ज्यामिति – रेखाएं और कोण, त्रिभुज, चतुर्भुज, समानांतर चतुर्भुज, वृत की क्षेत्रमिति ।
– वर्गों, आयतों, समानांतर चतुर्भुज और वृत्त का क्षेत्रफल ।
– घन का क्षेत्रफल और आयतन
– घनाभ का क्षेत्रफल और आयतन
– शंकु का क्षेत्रफल और आयतन
– बेलन का क्षेत्रफल और आयतन
– गोले का क्षेत्रफल और आयतन आदि।
• दूरी और ऊंचाई
• त्रिकोणमिति
• सांख्यिकी ( Statistics)

ये भी देखें – सेना में सीधे सूबेदार बनने का मौका

Agniveer GD का पेपर कैसा होगा।

Agniveer Technical का पेपर कैसा होगा।

आर्मी में मेडिकल कैसे होता है।

(D) Army clerk ‘Computer’

• Computer System – Characteristics of computer, Basic application & components
• Concept of Memory
• Input/Output Divice
• MS Windows – introduction of windows, MS Word, MS PowerPoint, MS Excel

(E) Army Clerk ‘English’

English subject निम्नलिखित टॉपिक है –
• Article
• Noun and Pronoun
• Adjective
• Preposition
• Conjunction and Modals
• Verbs
• Tenses
• Sentence Structure
• Phrases
• Speech
• Voice
• idioms and phrases
• Synonyms
• Antonyms
• One Word Substitution

Army clerk syllabus 2024 सारांश

तो दोस्तों आज के इस article में Army clerk syllabus 2024 के बारे में विस्तार से, हर टॉपिक जो आपकी एग्जाम में आने वाला है के बारे में बताया है ।
उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपके भारतीय सेना को join करने में मददगार साबित होगा।

Leave a Comment