Army GD Online Test in Hindi
दोस्तों आपका become Agniveer पर स्वागत है, आपको बता दे कि यह वेबसाइट आर्मी से जुड़ी तमाम भर्तियों के अपडेट के लिए समर्पित है। आज के artical में Army GD Online Test in Hindi के बारे में है।
दोस्तों जैसा कि आप लोगों को पता है Army Agniveer की भर्ती चल रही है जिसके ऑनलाइन आवेदन 13 फरवरी से 22 मार्च तक चलेंगे। इसके साथ ही इंडियन आर्मी ने ऑनलाइन परीक्षा (Army GD Online Test in Hindi ) का भी ऐलान कर दिया है।
Army GD Online Test in Hindi का आप भी बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। काफी लोग गूगल पर इस तरह से सर्च करते हैं कि Army GD Online Test in Hindi, Army GD Online Test, Army GD Online Test Free, Army GD Online Test 2024, Army GD Online Test 2023, Army GD Question Paper PDF in Hindi, indian Army GD Question Paper PDF, Army GD Question Paper, Army GD Question Paper PDF, Army GD Question Paper Online Test , Army Agniveer GD Mock Test
आदि।
Table of Contents
Army GD Online Test in Hindi Overview
Article | Army GD Online Test in Hindi |
Total Question | 50 |
Negative Marking | 25% |
Maximum | 2 Marks |
Official website | https://joinndidanarmy.nic.in |
Army GD Online Test in Hindi
Army GD Online Test in Hindi यह 50 नंबर का टेस्ट होता है जिसे हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है। यदि आप किसी प्रश्न का गलत जवाब देते हो तो 1/2 अंक काट लिया जाएगा और यदि जवाब सही दिया है तो आपको 2 अंक दिए जाएंगे।
देखें
» आर्मी में मेडिकल कैसे होता है?
» आर्मी में फिजिकल कैसे होता है?
» आर्मी टेकनिकल सिलेबस
» आर्मी GD सिलेबस
» Army GD Online Test in Hindi paper 1
» सेना में सीधे सूबेदार बनने का मौका
Army GD Syllabus
दोस्तों जब भर्ती का अनाउंसमेंट हुआ था तभी Army GD Syllabus भी जारी कर दिया था। हम इस Army GD Online Test in Hindi के इस आर्टिकल में Army GD Syllabus भी दिखा रहे हैं ताकि आप सिलेबस को ध्यान में रखकर तैयारी कर सकें।
Army GD Online Test in Hindi paper 2
Army GD Online Test in Hindi का यहां पर ऑनलाइन टेस्ट लिया जा रहा है जिसमें 50 प्रश्न है। जिनके सही उत्तर आर्टिकल में नीचे दिए गए हैं।
Q.1 भारत में स्थित पहला राष्ट्रीय उद्यान कौनसा है?
(A) जिम कार्बेट नेशनल
(B) दुधवा नेशनल पार्क
(C) नामदफा राष्ट्रीय उद्यान
(D) रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
Q.2 तानसेन अपने समय का महान गायक, किसके दरबार मे थे ?
(A) जहांगीर
(B) शाहजहां
(C) बहादुर शाह जफर
(D) अकबर
Q.3 संयुक्त राष्ट्र दिवस किन दिन होता है ?
(A) 24 अक्टूबर
(B)2 अक्टूबर
(C) 14 नवंबर
(D) 10 दिसंबर
Q.4 भारतीय विज्ञान संस्थान कहा स्थित है?
(A) नई दिल्ली
(B) बेंगलूर
(C) देहरादून
(D) कटक
Q.5 निम्न में से किस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए गोल्डमैन पुरस्कार दिया जाता है ?
(A) पर्यावरण संरक्षण
(B) ऊर्जा संरक्षण
(C) जनसंख्या नियंत्रण
(D) विज्ञान की लोक प्रियकता
Q.6 ऑस्ट्रेलिया की राजधानी क्या है ?
(A) केनबरा
(B) जकार्ता
(C) ढाका
(D) तेरान
Q.7 किस महाद्वीप में अटाकामा मरुस्थल स्थित है ?
(A) अफ्रीका
(B) यूरोप
(C) एशिया
(D) दक्षिण अमेरिका
Q.8 अंतिम मुगल बादशाह कौन था ?
(A) औरंगजेब
(B) अकबर
(C) बहादुर शाह
(D) हुमायूं
Q.9 अलाउद्दीन खिलजी के दक्षिण सैन्य अभियान का लीडर कौन था ?
(A) मलिक काफुर
(B) अधम खान
(C) मलिक सरवर
(D) इनमें से कोई नहीं।
Q.10 राज्य विधानमंडल की सदस्यता के बिना किसी व्यक्ति को कितने माह तक मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है ?
(A) 6 माह
(B) 2 वर्ष
(C) 1 वर्ष
(D) 15 माह
Q.11 फुटबॉल -2027 एशियाई कप की मेजबानी कौनसा देश करने जा रहा है ?
(A) जापान
(B) भारत
(C) बांग्लादेश
(D) सऊदी अरब
Q.12 पाकिस्तान का नाम किसने दिया था?
(A) लियाकत अली खान
(B) आगाखां
(C) चौधरी रहमत अली
(D) मोहम्मद अली जिन्ना
Q.13 राज्यपाल का उल्लेख कौनसे अनुच्छेद में है?
(A) अनुच्छेद 153
(B) अनुच्छेद 155
(C) अनुच्छेद 158
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.14 आंध्रप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री कौन है?
(A) एस जगनमोहन रेड्डी
(B) कृष्ण माथुर
(C) बी डी मिश्रा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.15 भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री कौन है ?
(A) राजनाथ सिंह
(B) नितिन जयराम गडकरी
(C) अश्विनी वैष्णव
(D) गजेंद्र सिंह शेखावत
Q.16 (220×220+180×180) = ?
(A) 80700
(B) 80800
(C) 90600
(D) 90800
Q.17 Sin 2A= 2 SinA सही है तो A का मान क्या है ?
(A) 60°
(B)30°
(C)0°
(D)45°
Q.18 …….., 7 का सबसे छोटा गुणज हैं, जिसको 6,9,15 और 18 से भाग करने पर 4 शेष बचे।
(A) 364
(B) 184
(C) 94
(D)74
Q.19 6010 – 6000 ÷10 = ?
(A) 5411
(B) 5410
(C) 5415
(D) 5412
Q.20 √4356 = ?
(A) 65
(B) 64
(C) 66
(D) 68
Q.21 60 तक की सभी विषम प्राकृत संख्याओं का औसत कितना हैं ?
(A) 30
(B) 31
(C) 32
(D) 33
Q.22 किसी संख्या के 60% में 40 जोड़ने पर संख्या का 80% प्राप्त होता है , तो वह संख्या क्या है?
(A) 400
(B) 500
(C) 300
(D) 200
Q.23 रमेश की आयु अपने पुत्र राहुल की आयु से 4 गुना हैं 5 वर्ष पूर्व रमेश की आयु राहुल की आयु से 9 गुना थी। रमेश की वर्तमान आयु कितनी है ?
(A) 32 वर्ष
(B)34 वर्ष
(C) 36 वर्ष
(D) 30 वर्ष
Q.24 एक समांतर चतुर्भुज का आधार 5 cm और ऊंचाई 4.2 cm है तो इसका क्षेत्रफल क्या होगा?
(A) 24 cm²
(B) 10 cm²
(C) 27 cm²
(D) 21 cm²
Q.25 4:5 = ?%
(A) 70%
(B) 90%
(C) 80%
(D) 60%
Q.26 आदित्य ने एक गाय ₹8580 मे बेचकर 4% लाभ कमाया, उसने यह गाय कितने रुपए में खरीदी ?
(A) ₹ 8150
(B) ₹ 8250
(C) ₹ 8350
(D) ₹ 8450
Q.27 5, 9, 12 का चतुर्थानुपती क्या है?
(A) 21.6
(B) 23.6
(C) 20.6
(D) 28.6
Q.28 A एक कार्य को 12 दिन में पूरा कर सकता है, A और B मिलकर इसी कार्य को 8 दिन में पूरा कर सकते है तो B अकेला इसी काम को कितने दिन में पूरा कर सकता है ?
(A) 25 दिन
(B) 27 दिन
(C) 24 दिन
(D) 26 दिन
Q.29 एक स्कूटर सवार 64 किमी प्रति घंटा की चाल से 1 मिनट में कितनी दूरी तय करेगा?
(A) 1000 मीटर
(B) 900 मीटर
(C) 800 मीटर
(D) 700 मीटर
Q.30 एक आयत की लंबाई 15 cm है और इसके विकर्ण की लंबाई 17 cm है तो आयत का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए?
(A) 120 वर्ग सेमी
(B) 140 वर्ग सेमी
(C) 160 वर्ग सेमी
(D) 110 वर्ग सेमी
Q.31 इनमें से कौन किसी पिता के लिए आवश्यक है?
(A) पुत्री
(B) संतान
(C) पत्नी
(D) गाड़ी
Q.32 1, 3, 6,10,….,21 बीच की संख्या बताओ ?
(A) 12
(B) 14
(C) 19
(D) 15
Q.33 सचिन पूर्व की ओर 100 मीटर चला। इसके बाद बाएं मुड़कर 50 मीटर चला और इसके बाद बाएं मुड़ गया। अब वह किस दिशा की ओर मुख करके खड़ा है ?
(A) पश्चिम
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) उत्तर
Q.34 SED, TEF, UGH,….?.., WKL
(A) XIL
(B) VIJ
(C) TMK
(D) WJK
Q.35 यदि किसी सांकेतिक भाषा में STDI को QQZD लिखा जाएं तो ISDP को कैसे लिखा जाएगा?
(A) GPKZ
(B) GOLZ
(C) GPZK
(D) None
Q.36 Yes -No joint किस भाग में पाया जाता है
(A) गर्दन
(B) कलाई
(C) अंगूठे
(D) हाथ व कंधा
Q.37 निम्न में से असुमेलित हैं ?
(A) पीयूष – पिट्यूट्राईन
(B) थाइमस – थाइमोसिन
(C) थायराइड – थायरोक्सिन
(D) एड्रिनल – थायरो काल्सिटोनिन
Q.38 आंख का कौनसा भाग प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है?
(A) कॉर्निया
(B) रेटीना
(C) आइरस
(D) लैंस
Q.39 दाल में कौनसी प्रोटीन पाई जाती है ?
(A) केसिन
(B) प्रोलामिन
(C) हिस्टोन
(D) हिस्टामिन
Q.40 निम्न में से कौनसा रोग प्रोटोजोआ के कारण होता है ?
(A) मलेरिया
(B) पायरिया
(C) पेचिश
(D) उपरोक्त सभी
Q.41 मस्तिष्क के किस भाग में श्वसन के केंद्र पाए जाते हैं ?
(A) मेडुलाओबलागेंटा
(B) अनुमस्तिष्क
(C) प्रमस्तिष्क
(D) थेलेमस
Q.42 रक्त समूह की खोज किसने की ?
(A) लैंड स्टीनर
(B) लैंड स्टीनर और वीनर
(C) विलियम हार्वे
(D) थॉमस एडीसन
Q.43 एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक चली गई कुल लंबाई क्या कहलाती है ?
(A) दूरी
(B) विस्थापन
(C) वेग
(D) त्वरण
Q.44 समुद्र के पानी का रंग नीला दिखाई देना
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(D) प्रकीर्णन
Q.45 निम्न में से असुमेलित हैं ?
(A) त्वरण – मीटर/ सेकंड ²
(B) विस्थापन – मीटर
(C) पृष्ठ तनाव – न्यूटन / मीटर
(D) वेग – मीटर
Q.46 निम्न में से सदिश राशि है ?
(A) द्रव्यमान
(B) आयतन
(C) घनत्व
(D) विस्थापन
Q.47 पानी का क्वथनांक हैं?
(A) 0°C
(B) 4°C
(C) 100°C
(D) 37°C
Q.48 सड़क पर जमी बर्फ को हटाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) NaOH
(B)NaCl
(C) KCl
(D)AgNO३
Q.49 नाभिकीय विखंडन पर आधारित है ?
(A) परमाणु बम
(B) नाभिकीय भट्टी
(C) हाइड्रोजन बम
(D) a और b दोनों
Q.50 गन मेटल किसका मिश्रण हैं!
(A) Cu+ Zn
(B) Pb + Sn
(C) Zn + Cu + Sn
(D) Ni + Cu + Zn
Answer –
(1) A (2) D (3) A (4) B (5) A (6) A (7) D (8) C (9) A (10) A (11) D (12) C (13) A (14) A (15) B (16) B (17) C (18) A (19) B (20) C (21) A (22) D (23) A (24) D (25) C (26) B (27) A (28) C (29) B (30) B
(31) B (32) D (33) A (34) B (35) C (36) A (37) D (38) C (39) B (40) D (41) A (42) A (43) A (44) D (45) D (46) D (47) C (48) B (49) D (50) C
सारांश
Army GD Online Test in Hindi के इस लेख army GD Exam Pattern पर question दिए गए हैं जिसको हल करके आप अपनी तैयारी का अंदाजा लगा सकते हैं।