Army GD Syllabus | Army GD Mock Test 2024 ( free ) ऐसे होगा पेपर पास

दोस्तों अगर आप भी भारतीय सेना की वर्दी पहनने का सपना देख रहे हैं तो ऐसा मौका आपको मिलने जा रहा है। अगर आप इस मौके की ही तलाश कर रहे है तो Army GD Syllabus आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें।
जैसा कि आप को पता है कि आजकल इंडियन आर्मी में भर्ती Army GD Syllabus ‘अग्निपथ योजना’ के तहत के तहत की जा रही है। Army Agniveer Bharti 2024 में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को 4 साल के लिए देश सेवा का मिलेगा।

Army GD Syllabus in Hindi

Army GD Syllabus में Agniveer General Duty के Syllabus के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। इसलिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े।
Army GD Syllabus को पढ़ने के बाद ही आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएंगे, क्योंकि आपको पता होना चाहिए कि सिलेक्शन ज्यादा पढ़ाई करने से नहीं होता है बल्कि सिलेक्शन इससे होता है कि आपको क्या पढ़ना हैं और क्या नहीं पढ़ना हैं।
और अगर आप Army GD की सच में ही तैयारी कर रहे हैं तो आपको Army GD Syllabus का मालूम अवश्य होना चाहिए जिससे आपको पता लगेगा कि मेरे सिलेबस में कोनसा टॉपिक है और कौनसा टॉपिक नहीं है, क्या टॉपिक मुझे पढ़ना हैं और क्या टॉपिक मुझे छोड़ना हैं।

Army GD Mock Test Pattern : Army GD Syllabus

Army GD Exam Pattern इस तरह से होगा –
• Army GD Exam ka पेपर कुल 100 अंकों का होगा।
• जिसमें 50 प्रश्न आएंगे।
• हर प्रश्न दो अंक का होगा।
• गलत जवाब देने पर 1/2 अंक काट लिया जाएगा।
• पेपर पास करने के लिए न्यूनतम 32 अंक हासिल करना हैं।
• पेपर में तीन विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
• General Knowledge, General Science और Maths

SubjectQuestionsMarksPass MarksRemarks
General Knowledge153032NCC ‘C’ Cert holders are exempted
General Science2040
Maths1530
Army GD Syllabus

Army GD Syllabus

Army GD Syllabus इस प्रकार हैं –

(A) General Knowledge Army GD Syllabus

• राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के संक्षिप्त नाम
• राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल
• अवार्ड और प्राइज – राष्ट्रीय पुरस्कार, वीरता पुरस्कार, नोबेल पुरस्कार
• इतिहास – भारत और वैश्विक इतिहास की महत्त्वपूर्ण तिथियां और युद्ध, राष्ट्रीय आंदोलन और भारतीय इतिहास की प्रमुख घटनाएं ।
• भूगोल – सौर मंडल, अंतरिक्ष के आविष्कार, पृथ्वी की प्रमुख चोटियां, रेगिस्तान, नदियां, झीलें और प्रसिद्ध झरने। और भौगोलिक दृष्टि से जुड़े सबसे बड़े और सबसे छोटे से संबंधित प्रश्न।
• शब्दावली – भौगोलिक शब्द, इकोनॉमी शब्द, खगोलीय शब्द, कानूनी शब्द और Misc Terms ।


• अन्य – संयुक्त राष्ट्र संघ, भारतीय सशस्त्र बल, भारतीय कस्बे, राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश ।
• संस्थान और अनुसंधान स्टेशन, अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन।
• भारत और विश्व के त्योहार
• भारतीय समाचार एजेंसी और दैनिक समाचार।
• महाद्वीप और उपमहाद्वीप
• आविष्कार और खोज
• पर्यावरण
• भारत का संविधान
• धार्मिक समुदाय और प्रमुख भाषाएं
• राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस
• पुस्तकें और लेखक
• पेड़ पौधे और जानवर
• करेंट अफेयर्स
• कौन क्या है से संबंधित प्रश्न।

Army GD Syllabus

(B) General Science

• मानव शरीर – भोजन और पोषण, रोग और रोकथाम, विटामिन और उनके उपयोग।
• General Science के प्रश्न जो कि फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी से जुड़े हुए होंगे।
• बुनियादी बातों और दिन प्रतिदिन की गतिविधियों पर आधारित।
• मेडिकल टर्म
• वैज्ञानिक टर्म
• भारत में वैज्ञानिक और अनुसंधान संस्थान
• IO/ Numeral Ability – 16 से 20 साल के कैंडीडेट की योग्यता के मुताबिक प्रश्न।

(C) Maths

• अंकगणित – Consisting of Number, HCF,LCM, दशमलव अंश, वर्गमूल, औसत, अनुपात – व्युतक्रमानुपात, साझा, लाभ और हानि, एकात्मक विधि, समय काम और दूरी, साधारण ब्याज।
• बीजगणित – गुणज और गुणनखंड, HCM,LCM और द्विघात समीकरण।
• ज्यामिति – रेखाएं और कोण, त्रिभुज, चतुर्भुज, समानांतर चतुर्भुज, वृत की क्षेत्रमिति ।
– वर्गों, आयतों, समानांतर चतुर्भुज और वृत्त का क्षेत्रफल ।
– घन का क्षेत्रफल और आयतन
– घनाभ का क्षेत्रफल और आयतन
– शंकु का क्षेत्रफल और आयतन
– बेलन का क्षेत्रफल और आयतन
– गोले का क्षेत्रफल और आयतन आदि।

ये पढ़े – पिछले साल का पेपर Agniveer GD paper 1

» अग्निवीर जीडी पेपर 2

Agniveer gd syllabus pdf / Agniveer syllabus PDF in Hindi

जैसा कि हमने उपर Agniveer gd syllabus को विस्तार से बताया है लेकिन अब यदि आप Agniveer syllabus PDF in Hindi को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

सारांश

Army GD Syllabus‘ के इस लेख मे हमने Army Agniveer General Duty का सिलेबस को विस्तार से बताया है। हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढ़कर आप अपनी तैयारी को जरूर मजबूत करेंगे।

सेना की और ज्यादा जानकारी देखने के लिए इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट https://joinndidanarmy.nic.in पर जाएं

1 thought on “Army GD Syllabus | Army GD Mock Test 2024 ( free ) ऐसे होगा पेपर पास”

Leave a Comment