Army Technical Exam Date 2024 – Download Admit Card : वर्ष 2024 के लिए आर्मी भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर निकल कर आ रही है। बता दें कि Army Agniveer Exam Date 2024 का कंप्लीट परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक Army Technical Exam Date 2024 30 अप्रैल 2024 को होगी।
सबसे पहले अग्निवीर जनरल ड्यूटी की परीक्षा चलेगी । इंडियन आर्मी ने Admit Card Download करने के लिए लिंक भी जारी कर दिया है। इस लिंक पर जाकर Army Technical के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
Army Technical Exam Date 2024 : Overview
Article | Army Technical Exam Date 2024 |
Exam Mode | Online |
Date Of Exam | 30 April 2024 |
Exam Duration | 60 Minute |
Official website | https://joinndidanarmy.nic.in |
Army Technical Exam Date 2024
अगर आप Army Technical Exam Date 2024 को खोज रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि आपने RT JCO Vacancy 2024 के लिए आवेदन कर दिया है ।
Directorate General Of Recruiting ने Army Agniveer Exam Date 2024 को लेकर complite shedule जारी कर दिया है।
जारी परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक Army Technical Exam Date 2024 में 30 अप्रैल 2024 को आयोजित होगी। यह परीक्षा सम्बन्धित ZRO,BRO या HQ पर आयोजित करवाई जाएगी।
Directorate General Of Recruiting ने इसका एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक भी जारी कर दिया है।
इस लेख Army Technical Exam Date 2024 में हम भर्ती का विस्तृत परीक्षा का शेड्यूल और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है।
Army Technical Exam Date 2024 : Exam Shedule PDF
Army Technical Exam Shedule Online CEE 2024 जारी कर दिया गया है जिसके मुताबिक सीईई परीक्षा 30 अप्रैल 2024 से शुरू हो रही है जो कि सेकंड शिफ्ट में करवाई जाएगी। परीक्षा का टाइम 11.30 AM से 12.30PM तक है। इसके बारे में विस्तृत जानकारी नीचे पीडीएफ में बताया गया है। अगर आप Army Technical Exam Date 2024 Complete Exam Shedule PDF को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
Army Technical Exam Date 2024 : Exam Paper Related Points
जैसा आपको पता है कि Army Technical Exam Date 2024 जारी हो चुका है जिसमें एग्जाम से सम्बन्धित कुछ पॉइंट्स दिए गए हैं जो कि इस प्रकार है –
- Army Technical Exam Date 2024 , 30 अप्रैल 2024 को होगी।
- परीक्षा सेकंड शिफ्ट में आयोजित होगी।
- परीक्षा का समय 11.30 AM से 12.30 PM होगा।
- परीक्षा केंद्र पर 10.00 बजे रिपोर्ट करना है।
- 00 बजे के बाद परीक्षा केंद्र पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
- परीक्षा पेपर का समय 1 घंटे यानी कि 60 मिनट होगी।
- परीक्षा पेपर में कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- प्रत्येक प्रश्न का सही जवाब देने पर 2 अंक दिए जाएंगे।
- गलत जवाब देने पर 1/4 अंक काट लिए जाएंगे।
Army Technical Exam Date 2024 : Admit Card Download Link
Army Technical Exam Date 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 22 मार्च 2024 तक थी। और इसकी लिखित परीक्षा यानी कि ऑनलाइन CEE 30 अप्रैल 2024 को होगी
जिन लोगों ने आवदेन कर दिया है उनको बता दें कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी की सबसे पहले परीक्षा होगी।
अग्निवीर टेक्नीकल के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक शुरू हो गया जिस पर क्लिक करके अग्निवीर टेक्निकल कैंडिडेट अपना आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अग्निवीर जनरल ड्यूटी की ऑनलाइन सीईई होने के बाद 30 अप्रैल को Agniveer Technical के लिए सीईई परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा।
Army Technical Admit Card 2024 Download Link पर क्लिक करें। इस लिंक पर अग्निवीर टैक्निकल कैंडिडेट के लिए एडमिट कार्ड शुरु किए है।
यहां पर Army Agniveer Admit Card 2024 डाउनलोड का डायरेक्ट लिंक दिया गया है जिस पर क्लिक करें।
https://cdn.digialm.com:443//EForms/configuredHtml/1258/88328/login.html
How to Download Army Technical Admit Card 2024
यहां पर Army Technical Admit Card 2024 डाउनलोड करके का प्रोसीजर दिया गया है जिसके मुताबिक बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें –
- सबसे पहले लिंक https://cdn.digialm.com:443//EForms/configuredHtml/1258/88328/login.html पर क्लिक करें या टाइप करें।
- यह लिंक open करने से “Directorate General Of Recruiting ” का पेज खुल जायेगा ।
- यहां पर ” CANDIDATE LOGIN ” login to view/ Download Admit Card दिया गया है।
- यहां पर आपको JIA Roll Number और पासवर्ड भरना हैं।
- पासवर्ड के बारे में बता दे कि आपकी Date Of Birth ही पासवर्ड होगी। जैसे कि 01 जनवरी 2005 आपकी जन्म तिथि है तो आपके लिए पासवर्ड होगा “01012005”
- यह जानकारी भरने के बाद आप login पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
- याद रखें कि एडमिट कार्ड का रंगीन कॉपी ही डाउनलोड करें।
- साथ ही एडमिट कार्ड साफ सुथरा होना चहिए।
Army Agniveer Admit Card 2024 : Check Information
Rt Jco Admit Card 2024 में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी हुई होती है जिन्हें आपको ध्यानपूर्वक पढ़ना हैं उसके बारे में नीचे बताया गया है।
- कैटेगरी
- जन्म तिथि
- अभ्यर्थी का नाम
- लिंग
- हस्ताक्षर
- परीक्षा का दिन और समय
- अभ्यर्थी की फोटो
- रोल नम्बर
- रजिस्ट्रेशन नम्बर
- पिता का नाम
- माता का नाम
- परीक्षा सेंटर का नाम और पता
- रिर्पोटिंग टाइम
- दिशा निर्देश
Army Technical Exam Date 2024 में जाते समय क्या सामान लेकर जाएं
अगर आप Army Technical Exam Date 2024 Exam देने जा रहे हैं तो आपको नीचे बताई गई आइटम को जरूर carry करें नहीं तो आपको संकट का सामना करना पड़ सकता हैं –
- Admit card – परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सबसे महत्त्वपूर्ण दस्तावेज है और ये एडमिट कार्ड कलर होना चाहिए।
- ID – एडमिट कार्ड के साथ -साथ आपको कोई अन्य फोटो वाला पहचान पत्र भी लेकर जाना है जैसे – पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस।
- पासपोर्ट साइज फोटो – दो हाल फिलहाल की पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाएं और याद रखें ये फोटो एडमिट कार्ड की फोटो से मेल खाना चाहिए।
- अन्य – परीक्षा के लिए पेंसिल, रबर, sharpener, काला और नीला बॉल पेन भी लेकर जाना है।
सारांश
आज के इस लेख Army Technical Exam Date 2024 में हमने बताया है कि आर्मी टेक्निकल की परीक्षा का विस्तृत परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है और एडमिट कार्ड शुरू हो गए हैं। जिसका डाउनलोड करने का तरीका बताया गया है। उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको पसंद आई है।