Army Technical Online Test Hindi 2024 { Free } PDF

Army Technical Online Test Hindi के आज के लेख में अग्निवीर टैक्निकल से भर्ती होने वाले उम्मीदवारों का ऑनलाईन टेस्ट लिया जा रहा है । जो कि आपकी तैयारी मजबूत करने में मददगार साबित होगा।

Army Technical Online Test Hindi : Online CEE

वर्ष 2024-25 के लिए होने वाली आर्मी भर्ती में सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा Army Technical Online Test Hindi होगी। और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह परीक्षा 22 अप्रेल 2024 से शुरू हो रही है। Army Technical Online Test Hindi में पास होने पर ही कैंडिडेट को आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।

Army Technical Online Test Hindi : Exam Pattern

Army Technical Online Test Hindi 2024 की exam का पैटर्न कुछ इस प्रकार से होगा –

  1. Army Technical Online Test Hindi के प्रश्न पत्र में कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  2. पेपर को हल करने के लिए अधिकतम समय 60 मिनट दिया जाएगा।
  3. सही जवाब देने पर 2 अंक दिए जाएंगे।
  4. गलत जवाब देने पर 25% अंक यानि की 0.50 अंक काट लिए जाएंगे।
  5. कोई भी जवाब नहीं देने पर कोई भी अंक नहीं दिया जाएगा।

Army Technical Online Test Hindi : Subject

Army Technical Online Test Hindi में चार विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे

  1. General Knowledge
  2. Maths
  3. Physics
  4. Chemistry

Army Technical Online Test Hindi : Live Paper

  1. गणतंत्र दिवस 2024 को भारत के मुख्य अतिथि के रुप में कौन आए थे?
    (a) डोनाल्ड ट्रंप
    (b) शेख हसीना
    (c) इमेनुएल मेंक्रो
    (d) बेंजामिन नेतन्याहू
    उत्तर -( b )
  2. किस खेल से भवानी देवी का संबंध हैं?
    (a) क्रिकेट
    (b) टेनिस
    (c) बास्केटबॉल
    (d) तलवारबाजी
    उत्तर -( d )
  3. सबसे ज्यादा उपग्रहों वाला ग्रह कौनसा है?
    (a) मंगल
    (b) बृहस्पति
    (c) शुक्र
    (d) शनि
    उत्तर -( d )
  4. विश्वभारती यूनिवर्सिटी कहां स्थित है?
    (a) कोटा
    (b) बड़ौदा
    (c) बोलपुर
    (d) कानपुर
    उत्तर -( c )
  5. तालीकोट युद्ध कब हुआ था?
    (a) 1757 ई.
    (b) 1527 ई.
    (c) 1565 ई.
    (d) 1576 ई.
    उत्तर -( c )
  6. लेंज का नियम कौनसा है?
    (a) E ∝ NdΦ
    (b) E ∝ -NdΦ/dt
    (c) E ∝ NΦ
    (d) E ∝ Ndt/dΦ
    उत्तर -( b )
  7. लोहे का क्यूरी तापमान क्या होता है?
    (a) 0 K
    (b) 1388 K
    (c) 1043 K
    (d) 273 K
    उत्तर -( C )
  8. जड़त्व आघूर्ण का मात्रक क्या है?
    (a) N/Sec²
    (b) Kg.m²
    (c) Kg.m
    (d) kg
    उत्तर -( b )
  9. मौत के कुएं में बाइक चलाने पर कौनसा बल सर्वाधिक लगता है?
    (a) अपकेंद्रीय बल
    (b) अभिकेंद्रिय बल
    (c) घर्षण बल
    (d) पेशीय बल
    उत्तर -( b )
  10. पानी से भरे हुए बंद पाइप में छेद द्वारा हवा प्रवाहित की जाती है तो दाब
    (a) नीचे की ओर बढ़ता है।
    (b) सभी दिशाओं में बढ़ता है।
    (c) नहीं बढ़ता है।
    (d) किनारों पर बढ़ता है।
    उत्तर -( b )
  11. कौनसा यंत्र पास्कल के नियम पर आधारित है?
    (a) हाइड्रोलिक लिफ्ट
    (b) हाइड्रोलिक ब्रेक
    (c) हाइड्रोलिक प्रेस
    (d) उपरोक्त सभी
    उत्तर -( d )
  12. निम्न में से कौनसा गति का समीकरण नहीं है?
    (a) s = ut + ½at²
    (b) v = u + at²
    (c) v² = u² + 2as
    (d) v² = ut + ½at
    उत्तर -( d )
  13. बल द्वारा किया गया कार्य धनात्मक होता है यदि बल की…….. में विस्थापन होती है।
    (a) दिशा
    (b) विपरीत दिशा
    (c) दोनों दिशा
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर -( a )
  14. कोल्हू के बैल की गति कौनसी है?
    (a) घूर्णन गति
    (b) आवर्त गति
    (c) वृतीय गति
    (d) रेखीय गति
    उत्तर -( a )
  15. पथ के आधार पर गति के प्रकार होते हैं?
    (a) रेखीय गति
    (b) कोणीय गति
    (c) आवर्त गति
    (d) a और b दोनों
    उत्तर -( d )
  16. द्रव का वह गुण कौनसा है जिसके कारण वह वस्तुओं में ऊपर की दिशा में एक बल लगाता है?
    (a) उत्पलावनता
    (b) श्यानता
    (c) प्रत्यास्थता
    (d) इनमे से कोई नहीं
    उत्तर -( c )
  17. सूर्य से पृथ्वी तक ऊष्मा का संचरण किस विधि द्वारा होता है?
    (a) संवहन
    (b) चालन
    (c) विकिरण
    (d) उपरोक्त सभी
    उत्तर -( c )
  18. परम शून्य ताप (MPT) का मान क्या है?
    (a) 0 K
    (b) 100°C
    (c) -120°C
    (d) 20°C
    उत्तर -( a )
  19. विद्युत केतली और विद्युत प्रेस धारा के किस प्रभाव पर कार्य करते हैं।
    (a) उष्मीय/ तापीय
    (b) चुंबकीय
    (c) रासायनिक
    (d) उपरोक्त सभी
    उत्तर -( a )
  20. यदि किसी चालक तार की length को खींचकर 3 गुना कर दिया जाएं तो प्रतिरोध होगा
    (a) 6 गुना
    (b) 12 गुना
    (c) 3 गुना
    (d) 9 गुना
    उत्तर -( d )
  21. समुद्र के पानी से कौनसी धातु निकाली जाती है?
    (a) मैग्नीशियम
    (b) एल्यूमिनियम
    (c) आयरन
    (d) पोटेशियम
    उत्तर -( c )
  22. PVC किसके बहुलीकरण से प्राप्त किया जाता है?
    (a) स्टाइरिन
    (b) वायनिल क्लोराइड
    (c) एथाइन
    (d) एक्रिलो नाइट्राइल
    उत्तर -( b )
  23. निम्न में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?
    (a) परमाणु बम – यूरेनियम
    (b) इलेक्ट्रिक बल्ब – सिल्वर
    (c) गलविनीकरण – जिंक
    (d) आतिशबाजी – मैग्नीशियम
    उत्तर -( b )
  24. निम्न में से कौन एल्केन को दर्शाता है?
    (a) –C = C–
    (b) –C-c–
    (c) –C≡C–
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर -( b)
  25. कीटोन में अभिक्रियाशील मूलक पाया जाता है?
    (a) -COOH
    (b) -OH
    (c) -COH
    (d) >C-O
    उत्तर -( d )
  26. कॉपर का परमाणु क्रमांक कितना हैं?
    (a) 27
    (b) 28
    (c) 29
    (d) 30
    उत्तर -( c )
  27. निम्न में से कौनसा विकल्प रासायनिक परिवर्तन है?
    (a) रेत का पानी में घुलना
    (b) शुष्क बर्फ का सब्लीमेशन
    (c) चीनी का पानी में घुलना
    (d) दूध का दही बनना
    उत्तर -( d )
  28. निम्न में से कौनसा एक आवेशरहित कण है?
    (a) प्रोटॉन
    (b) इलेक्ट्रॉन
    (c) न्यूट्रॉन
    (d) अल्फा कण
    उत्तर -( c )
  29. कोई विलयन यदि लाल लिटमस पत्र को नीला कर देता है तो इसका pH मान क्या होगा?
    (a) 1
    (b) 3
    (c) 5
    (d) 10
    उत्तर -( d )
  30. अर्जेनटाइट का रासायनिक सूत्र क्या है?
    (a) Ag₂S
    (b) Ag₂S₂
    (c) Ag₂O
    (d) AgCl
    उत्तर -( a )
  31. एक पासा उछाला जाता है तो इसमें सम संख्या आने की प्रायिकता क्या होगी?
    (a) ½
    (b) ⅓
    (c) ¼
    (d) ⅙
    उत्तर -( a )
  32. एक द्विघात समीकरण x²-6x+2 = 0 है, इसके मूलों का गुणनफल क्या होगा?
    (a) 2
    (b) 4
    (c) 11
    (d) 12
    उत्तर -( a )
  33. log₂₇x = 2/3 में x का मान ज्ञात करो?
    (a) 4
    (b) 6
    (c) 8
    (d) 9
    उत्तर -( d )
  34. एक घर के 6 दरवाजे है तो आप इस घर में कितने प्रकार से अंदर आकर बाहर जा सकते हैं?
    (a) 60
    (b) 30
    (c) 12
    (d) 36
    उत्तर -( b )
  35. 18 से 40 तक की सम संख्याओं का औसत ज्ञात किजिए?
    (a) 30
    (b) 34
    (c) 29
    (d) 72
    उत्तर -( c )
  36. 16, 24, 30, 160 का ल. स. क्या होगा?
    (a) 2560
    (b) 480
    (c) 140
    (d) 320
    उत्तर -( b )
  37. 13 संख्याओं का औसत 24 है यदि प्रत्येक संख्या में 3 जोड़ दिया जाए तो औसत का मान क्या होगा?
    (a) 72
    (b) 37
    (c) 40
    (d) 27
    उत्तर -( a )
  38. एक स्कूल में 450 स्टूडेंट में से 18% लड़कियां है तो लड़कियों की संख्या ज्ञात करो?
    (a) 73
    (b) 81
    (c) 432
    (d) 369
    उत्तर -( b )
  39. एक टेबल 2000 रूपए में बेचने पर दुकानदार को 20% हानि होती है तो ज्ञात किजिए कि वह कितने में बेचे कि उसे 10% का लाभ हो?
    (a) 2800 रूपए
    (b) 2650 रूपए
    (c) 2750 रूपए
    (d) 2500 रूपए
    उत्तर -( c )
  40. एक टायर का अंकित मूल्य 2400 रूपए है और विक्रय मूल्य 1920 रूपए है तो बट्टे की दर ज्ञात कीजिए?
    (a) 10%
    (b) 15%
    (c) 20%
    (d) 25%
    उत्तर -( c )
  41. 10% की दर से कोई राशि कितने वर्ष में तीन गुना हो जाएगी?
    (a) 10
    (b) 20
    (c) 23
    (d) 35
    उत्तर -( b )
  42. यदि (7x -4y) : (3x + y) = 5 : 13। हो तो x : y का मान ज्ञात करो?
    (a) 3 : 4
    (b) 4 : 3
    (c) 9 : 16
    (d) 3 : √4
    उत्तर -( a )
  43. 200 मीटर लंबी ट्रेन एक खंबे को 10 सेकंड में पार करती है तो रेलगाड़ी की चाल ज्ञात कीजिए?
    (a) 10m/Sec
    (b) 20m/Sec
    (c) 20km/hr
    (d) 10km/hr
    उत्तर -( b )
  44. वृत के व्यास द्वारा परिधि पर बना कोण क्या होता है?
    (a) 360°
    (b) 180°
    (c) 90°
    (d) 45°
    उत्तर -( c )
  45. तीन घनों की कोर 3cm, 4 cm और 5 cm है तो इनको मिलाकर बने बड़े घन की कोर क्या होगी?
    (a) 2 cm
    (b) 4 cm
    (c) 5 cm
    (d) 6 cm
    उत्तर -( d )
  46. निम्न में से लिप वर्ष है?
    (a) 1876
    (b) 1976
    (c) 1994
    (d) 1995
    उत्तर -( a )
  47. राम ने पश्चिम दिशा में 5 km यात्रा की , बाद में बाईं ओर घूमकर 3 km की यात्रा की, इसके बाद दाईं और घूमकर 9km यात्रा की। इसके बाद वह फिर उत्तर की ओर 3 km यात्रा की। तो अब राम की प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी है ?
    (a) 6 km
    (b) 3 km
    (c) 5 km
    (d) 14 Km
    उत्तर -( d )
  48. एक सांकेतिक भाषा में PAWAN को QBXBO लिखा जाता है तो इसी भाषा में JAMUN को क्या लिखा जाएगा?
    (a) KNVOH
    (b) KBVON
    (c) KBNVO
    (d) KBDOH
    उत्तर -( c )
  49. बाईं ओर से 19 वें अक्षर के बाईं ओर 8 वा अक्षर कौनसा है ?
    (a) K
    (b) T
    (c) L
    (d) M
    उत्तर -( a )
  50. A और B बहिनें है,R और S भाई हैं, A की बेटी R की बहन है तो B का S से क्या संबंध है?
    (a) चाची
    (b) बहन
    (c) मां
    (d) मौसी
    उत्तर -( d )

सारांश

Army Technical Online Test Hindi के इस लेख में मॉक टेस्ट लिया गया है। हम उम्मीद करते हैं यह टेस्ट आपके अग्निवीर बनने में जरूर मददगार साबित होगा। अग्निवीर भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट https://joinndidanarmy.nic.in है।

Army Technical Online Test Hindi के लिए केटेगरी विजिट करें
अगर आप को कोई अग्निवीर से संबंधित जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

Leave a Comment