CAPF AC 2024 Vacancy : Group A अधिकारी बनें, Salary 2 लाख

CAPF AC 2024 Vacancy

वर्ष 2024 के लिए यूपीएससी ने सीएपीएफ मे असिस्टेंट कमांडेंट ( CAPF AC 2024 Vacancy) के पदों को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं । इस नोटिफिकेशन के मुताबिक 506 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इसलिए आप सभी से निवेदन है कि इस नोटिफिकेशन को पढ़ जरूरी अहर्ता की जानकारी हासिल कर लेवें ।

जानकारी के लिए बता दें कि CAPF AC 2024 Recruitment का ऑनलाइन आवेदन 26 अप्रैल 2024 से शुरु हो चुका है और इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई 2024 हैं । नोटिफिकेशन जारी करने के साथ साथ इसकी परीक्षा की तारीख का भी अनाउंसमेंट कर दिया है। CAPF AC 2024 Recruitment की परीक्षा 4 अगस्त 2024 को होगी।
इस भर्ती के माध्यम से सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में ग्रुप A ऑफिसर की भर्ती होगी। यह नियुक्ति BSF , CRPF, CISF और ITBP में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर होगी।

CAPF AC 2024 Vacancy के इस लेख उन तमाम जानकारी के बारे में बताया गया है जिनका एक एस्पिरेंट को पता होना चाहिए । जैसे CAPF AC 2024 Recruitment Notification, CAPF AC 2024 Vacancy Educational Qualification, CAPF AC 2024 Recruitment Age Limit , CAPF AC 2024 Vacancy Application Fees, CAPF AC 2024 Recruitment Exam Date, CAPF AC 2024 Vacancy Selection Process , CAPF AC 2024 Vacancy Exam Pattern, CAPF AC 2024 Vacancy Physical Test, CAPF AC 2024 Recruitment How to Apply आदि।

CAPF AC 2024 Vacancy Important Dates

UPSC CAPF Vacancy 2024 की भर्ती प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। इसके मुताबिक़ प्रोग्रेस की दिनांक निम्नलिखित हैं –

  • नोटीफिकेशन आउट – 24 अप्रैल 2024
  • आवेदन शुरु – 26 अप्रैल 2024
  • लास्ट डेट – 14 मई 2024
  • परीक्षा तिथि – 04 अगस्त 2024

CAPF AC 2024 Vacancy Notification

CAPF Recruitment 2024 के लिए नोटीफिकेशन 24 अप्रैल 2024 को जारी किया गया । इस भर्ती के माध्यम से CISF, BSF , CRPF और ITBP के 506 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह भर्ती बहुत ही बड़ी भर्ती हैं क्योंकि पहली बात तो इसे यूपीएससी करवा रही है और दूसरा यह राष्ट्रीय लेवल की भर्ती है जिससे ग्रुप À का अधिकारी बनता है। इसलिए यदि आप इस भर्ती को लेकर इंतजार कर रहे हैं तो इसके लिए 14 मई 2024 से पहले जरुर आवेदन करें। इस नोटीफिकेशन को आप नीचे दिए गए ‘DOWNLOAD’ के सेक्शन पर क्लिक करके देख सकते हैं।

CAPF AC 2024 Vacancy Educational Qualification

CAPF Recruitment 2024 के लिए अभ्यर्थी किसी भी सब्जेक्ट में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके लिए वो अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकता है जो ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में हो।

CAPF AC 2024 Vacancy Age Limit

CAPF Recruitment 2024 के लिए age limit के लिए नियम निम्नलिखित हैं –

  • कैंडिडेट की आयु न्युनतम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होना चाहिए।
  • आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से होगी।
  • कैंडिडेट का जन्म 02 अगस्त 1999 से लेकर 01 अगस्त 2004 के मध्य हुआ होना चाहिए।
  • ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकार के नियमानुसार मिलेगी।

CAPF AC 2024 Vacancy Application Fees

CAPF AC 2024 Vacancy के लिए आवेदन शुल्क निम्नानुसार हैं –

Female/ SC/ ST – ₹ 0
OBC/ EWS/ Gen – ₹ 200

CAPF AC 2024 Vacancy

CAPF AC 2024 ने भर्ती का नोटीफिकेशन जारी किया है। यूपीएससी ने CAPF में असिस्टेंट कमांडेंट के पद के लिए 506 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट के पद के लिए हो रही है । इस भर्ती में सफल कैंडिडेट ग्रुप A का अधिकारी बनेगा। सम्पूर्ण पद का विवरण नीचे टेबल में बताया गया है।

ForceVacancies
BSF186
CRPF120
CISF100
ITBP58
SSB42
Total506
CAPF Recruitment 2024

CAPF AC 2024 Vacancy Selection Process

CAPF AC 2024 के लिए चयन प्रक्रिया चार चरणों में होगी वो इस प्रकार है –

  • Written Test
  • Physical Test
  • Medical Test
  • Personality Test ( Interview)

CAPF AC 2024 Vacancy Exam Pattern

CAPF AC 2024 के लिए परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार से होगा –

  • सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा ऑफलाइन होगी।
  • यह परीक्षा दो सेक्शन में होगी पार्ट 1 और पार्ट 2 ।
  • पार्ट 1 में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे जो कि हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे।
  • पार्ट 2 की परीक्षा डिस्क्रिप्टिव है जिनके उत्तर अंग्रेजी भाषा में ही देना हैं।
  • पार्ट 1 में कोई भी गलत जवाब देने पर 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।
  • पार्ट 1 और पार्ट 2 में कुल मिलाकर अंको का प्रश्न पत्र होगा ।
  • पार्ट 1 और पार्ट 2 के लिए समय सीमा 5 घंटे की हैं।

CAPF AC 2024 Vacancy Physical Standard

यहां नीचे टेबल में स्त्री और पुरुषों के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड बताया हुआ है

PhysicalMaleFemale
Height165 cm157 cm
Weight50 kg46 kg
Chest81+5 cmNA
CAPF AC 2024 Vacancy

CAPF AC 2024 Vacancy How to Apply

CAPF के लिए असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 24 अप्रैल 2024 से शुरु हो गए । योग्य कैंडिडेट यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाईट www.upsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। CAPF AC 2024 Vacancy के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 14 मई 2024 हैं।

Leave a Comment