indian army agniveer admit card 2024 : Download

indian army agniveer admit card 2024 : दोस्तों आपका become Agniveer पर स्वागत है, आपको बता दे कि यह वेबसाइट आर्मी से जुड़ी तमाम भर्तियों के अपडेट और indian army की जानकारी देने के लिए समर्पित है। आज के artical में indian army agniveer admit card 2024 के बारे में है।

indian army agniveer admit card 2024 Overview

Articleindian army agniveer admit card 2024
Exam nameAgniveer Exam
Exam Start 22 April 2024
Official websitehttps://joinndidanarmy.nic.in
indian army agniveer admit card 2024

indian army agniveer admit card 2024

अगर आप indian army agniveer admit card 2024 को खोज रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि आपने indian Army Agniveer Recruitment Rally Bharti के लिए आवेदन कर दिया है और अभी आप एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि indian Army ने यह क्लियर कर दिया है कि Admit Card भर्ती से तीन दिन पहले जारी किया जाएगा।
इसलिए आप लोगों से गुजारिश है कि आप अपना अमूल्य समय को खराब ना करें और अपनी तैयारी में जुट जाएं।

Indian Army Agniveer Vacancy 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 22 मार्च 2024 तक हैं। और इसकी लिखित परीक्षा यानी कि ऑनलाइन CEE 22 अप्रैल 2024 से शुरू होगी।
जिन लोगों ने आवदेन कर दिया है उनको बता दें कि indian Army , ऑनलाइन परीक्षा से मात्र तीन दिन पहले इसके एडमिट कार्ड जारी करेगी।
आप इसका एडमिट कार्ड इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
यहां पर इंडियन आर्मी अग्निवीर एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड का डायरेक्ट लिंक दिया गया है जिस पर क्लिक करें।

Download Admit Card

How to Download indian army agniveer admit card 2024

यहां पर इंडियन आर्मी अग्निवीर एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करके का प्रोसीजर दिया गया है जिसके मुताबिक बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें –

indian army agniveer admit card 2024
  • इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट https://joinndidanarmy.nic.in का विजिट करें।
  • वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद “JCO/ OR Apply/ login ” पर क्लिक करें।
  • यहां पर जब एडमिट कार्ड जैसे ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा वैसे ही “Admit Card” का section, appear होगा।
  • एडमिट कार्ड के सेक्शन पर क्लिक कीजिए।
  • यहां पर “User ID” और “password ” भरना है।
  • यह कारवाई होने पर admit card आपके सामने appear होगा।
  • Print के सेक्शन पर क्लिक करके Admit Card को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • याद रखना है कि एडमिट कार्ड का कलर प्रिंट ही निकालना है परीक्षा स्थल पर कलर एडमिट कार्ड से ही प्रवेश दिया जाएगा।

»» सेना में सीधे सूबेदार बनने का मौका

Check information in indian army agniveer admit card 2024

army agniveer admit card 2024 में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी हुई होती है जिन्हें आपको ध्यानपूर्वक पढ़ना हैं और कोई गलती हो तो आपको क्या करना चाहिए उसके बारे में नीचे बताया गया है।

  • रोल नम्बर
  • अभ्यर्थी का नाम
  • रजिस्ट्रेशन नम्बर
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • कैटेगरी
  • जन्म तिथि
  • अभ्यर्थी की फोटो
  • लिंग
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का दिन और समय
  • परीक्षा सेंटर का नाम और पता
  • रिर्पोटिंग टाइम
  • परीक्षा के लिए दिशा निर्देश

army agniveer admit card में करेक्शन कैसे करें

अब तक के लेख में हमने आपको army agniveer admit card 2024 के बारे में बताया और army agniveer admit card 2024 download करने का तरीका बताया। अब हम बात करते हैं कि यदि आप के एडमिट कार्ड में कोई गलत जानकारी आ गई है तो हम क्या करें।
तो दोस्तों आपको बता दें कि एडमिट कार्ड में गलत जानकारी होने पर रिक्रूटिंग अथॉरिटी से संपर्क करना पड़ेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि आप जिस भी रिक्रूटिंग ऑफिस के नीचे आए हैं जैसे आप जयपुर zro के अंडर आते हैं तो आपको जयपुर zro में संपर्क करना पड़ेगा। और उनको बताए कि आपके एडमिट कार्ड में ये दिक्कत है।

army agniveer Exam 2024 में जाते समय क्या सामान लेकर जाएं

अगर आप इंडियन आर्मी अग्निवीर परीक्षा देने जा रहे हैं तो आपको नीचे बताई गई आइटम को जरूर carry करें नहीं तो आपको संकट का सामना करना पड़ सकता हैं –

  • Admit card – परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सबसे महत्त्वपूर्ण दस्तावेज है और ये एडमिट कार्ड कलर होना चाहिए।
  • ID – एडमिट कार्ड के साथ -साथ आपको कोई अन्य फोटो वाला पहचान पत्र भी लेकर जाना है जैसे – पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस।
  • पासपोर्ट साइज फोटो – दो हाल फिलहाल की पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाएं और याद रखें ये फोटो एडमिट कार्ड की फोटो से मेल खाना चाहिए।
  • अन्य – परीक्षा के लिए पेंसिल, रबर, sharpener, काला और नीला बॉल पेन भी लेकर जाना है।

शारांश

Aaj के Article में हमने बताया कि indian army agniveer admit card 2024 का एडमिट कार्ड कब आएगा और कैसे डाउनलोड करना है। आपको यदि किसी भी तरह की indian Army से जुड़ी कोई शंका है तो कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment