दोस्तों इंडियन आर्मी भर्ती 2024 की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और indian army agniveer exam date 2024 भी रिलीज़ हो चुकी है। भर्ती के लिए सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा होगी जो कि 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। और यह 02 मई 2024 तक चलेगी।
indian army agniveer exam date 2024, 22 अप्रेल से शुरू होकर जोन के हिसाब से होगी। जिसके लिए कंप्लीट परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है।
बता दें कि इंडियन आर्मी भर्ती 2024 में अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क), अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर नर्सिंग असिस्टेंट और सिपॉय फार्मा के पदों पर भर्ती होने जा रही है।
वर्ष 2024-25 के लिए इंडियन आर्मी में 26752 पदों पर भर्ती होने जा रही है। जिसके लिए indian army agniveer exam date 2024 के बारे में तभी बता दिया गया था जब इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया था । अब एडमिट कार्ड के बारे में जान लेते है तो एडमिट कार्ड परीक्षा से 13 अप्रेल से डाउनलोड करना शुरु हो गया है।
अग्निवीर परीक्षा का एडमिट कार्ड सेना की आधिकारिक वेबसाइट https://joinndidanarmy.nic.in पर जारी किया जाएगा।
Indian Army Agniveer Exam Date 2024 : Overview
Indian Army Agniveer Exam Date 2024 के इस आर्टिकल में अग्निवीर परीक्षा, एडमिट कार्ड, एडमिट कैसे डाउनलोड करें और भी महत्त्वपूर्ण जानकारी दी गई है।
Article | Indian Army Agniveer Exam Date 2024 |
Post | Agniveer |
Vacancy | 26000+ |
Exam Start From | 22 April 2024 |
Admit Card download | Start |
Offical website | Download link |
Indian Army Agniveer Exam Date 2024 : Admit Card
जैसा कि आप लोगों को पता है कि Indian Army Agniveer Exam Date 2024 के लिए नौ लाख के करीब आवदेन लिए गए है। आर्मी भर्ती प्रक्रिया में आजकल सबसे पहले ऑनलाइन CEE टेस्ट करवाया जा रहा है। जिसके लिए तारीख की घोषणा की जा चुकी है जिसके मुताबिक परीक्षा 22 अप्रेल से शुरू होगी । ये भी है कि पूरे देशभर के युवाओं की परीक्षा एक ही दिन नहीं होगी यह परीक्षा सेना अपनी सुविधा के अनुसार करवाएगी। लेकिन यह साफ़ है कि परीक्षा अप्रेल महीने में सबकी हो जाएगी। और 17 अप्रेल से एडमिट कार्ड जारी करना शुरू कर दिया जाएगा।
इंडियन आर्मी अग्निवीर एग्जाम डेट 2024 के एडमिट कार्ड डाउनलोड का लिंक अभी एक्टिव नहीं हुआ है जैसे ही यह लिंक एक्टिव हो जाएगा तो आपको अपडेट दे दिया जाएगा।
Indian Army Agniveer Exam Date 2024 : Selection Process
इंडियन आर्मी अग्निवीर की चयन प्रक्रिया को दो भागों में बांटा गया है phase I और phase ii
Phase I – ऑनलाइन लिखित परीक्षा ( Online CEE)
Phase ii – रिक्रूटमेंट रैली
फेस 1 के लिए लिखित परीक्षा 22 अप्रेल 2024 से शुरू हो रही है जो की लगभग मई के पहले सप्ताह तक चलेगी । लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और इनको रिक्रूटमेंट रैली के लिए बुलाया जाएगा।
फेस 2 में उन कैंडिडेट्स को बुलाया जाएगा जो कि फेस 1 में पास हो गए हैं इस फेज में फिजिकल, Adaptability Test और मेडिकल किया जाएगा । इन सब में सफल होने वाले उम्मीदवारों की अंततः मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
How to Download Indian Army Agniveer Exam Admit Card 2024
Indian Army Agniveer Exam 2024 का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट https://joinndidanarmy.nic.in पर जाना होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट https://joinndidanarmy.nic.in को ओपन करें।
- लिंक ओपन करने के बाद सबसे पहले कैप्चा इंटर करें और सबमिट करें।
- सबमिट करने के बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएगा।
- होम पेज पर “JCO/OR Apply/ Login” के section पर क्लिक करें।
- इस पेज के ओपन होते ही आपसे User Name और Password भरना है।
- अब यहां पर आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी।
- यहां पर यदि एडमिट कार्ड डाउनलोड करना शुरू हो गए हैं तो Admit Card का टैब दिखाई देगा ।
- जिस पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते हैं।
- याद रखें कि एडमिट कार्ड की रंगीन कॉपी ही डाउनलोड करनी है।
Indian Army Agniveer Exam Date 2024 : Check Admit Card Information
आर्मी भर्ती परीक्षा के प्रवेश पर कई तरह की जानकारी दी हुई होती है जिनको परीक्षा से पहले ही चेक करना जरूरी होता हैं नहीं तो यह आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। नीचे दी हुई इनफॉर्मेशन को ध्यानपूर्वक पढ़े।
- कैंडिडेट का नाम
- रोल नम्बर
- कैंडिडेट के माता-पिता का नाम
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- अग्निवीर कैटेगरी
- लिंग (महिला/पुरूष)
- जन्म दिनांक
- एडमिट कार्ड पर लगी कैंडिडेट की पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर
- एग्जाम सेंटर का नाम
- एग्जाम सेंटर का पता
- परीक्षा की तारीख
- परीक्षा का समय
- रिपोर्टिंग का समय
- परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश
Indian Army Agniveer Exam Date 2024 : Admit Card Correction
दोस्तों वैसे तो भारतीय सेना में भर्ती प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने की संभावना बहुत कम होती है फिर भी यदि आपके एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो आप रिक्रूटिंग अथॉरिटी से संपर्क करें। रिक्रूटिंग अथॉरिटी वो होती है जिस के तहत आपने आवदेन किया है। जैसे कि यदि आपने जोधपुर ARO के तहत भर्ती के लिए आवदेन किया है तो आपको त्रुटि सुधार के लिए जोधपुर ARO से संपर्क करना पड़ेगा।
Army Agniveer GD Syllabus | देखें |
Army Agniveer Technical Syllabus | देखें |
Army Agniveer Clerk syllabus | देखें |
Army Agniveer Tradesmen syllabus | देखें |
Indian Army Agniveer Exam Date 2024 : परीक्षा में क्या लेकर जाए
अब हम बात करते हैं कि परीक्षा देने जा रहे है तो हमें क्या क्या सामान लेकर जाना है । और यदि आप गलती से भी इन समान में से कुछ भूल जाते है तो आपको मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।
- एडमिट कार्ड – परीक्षा सेंटर पर आपको एडमिट कार्ड की रंगीन कॉपी ही लेकर जाना है।
- पासपोर्ट साइज फोटो – आपको दो वर्तमान के पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ लेकर जाना है और ये फोटो आपके एडमिट कार्ड की फोटो से मेल खाना चाहिए। और याद रखें कि परीक्षा की लिए जा रहे है तो दाढ़ी काट कर ही जाए।
- पहचान पत्र – परीक्षा स्थल पर अपना कोई भी पहचान पत्र साथ लेकर जाएं। जैसे – वोटर आईडी, आधार कार्ड, लाईसेंस, पैन कार्ड आदि।
- पेन, पेंसिल , रबर आदि भी लेकर जाएं।
सारांश
Indian Army Agniveer Exam Date 2024 के इस लेख में अग्निवीर परीक्षा से सम्बन्धित जानकारी जैसे- एग्जाम कब होगी, प्रवेश पत्र कब जारी किए जाएंगे , how to Download indian Army Agniveer Admit Card, आदि जानकारी दी हुई है।