Indian Army Bharti 2024 : 26752 पद, चूके तो एक साल तक मौका नहीं

indian army bharti 2024 : दोस्तों आपका become Agniveer पर स्वागत है, आपको बता दे कि यह वेबसाइट आर्मी से जुड़ी तमाम भर्तियों के अपडेट और indian army की जानकारी देने के लिए समर्पित है। आज के artical में Indian Army Bharti के बारे में है।

Indian Army Bharti

दोस्तों आपको बता दें कि भारतीय सेना ने वर्ष 2024 को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है Notification की महत्त्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दिया है और लेटेस्ट नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
आपको बता दें कि indian Army वर्ष 2024 में 26,752 पदों पर भर्ती करने जा रही है । जिसके लिए 12 फरवरी 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया है। इसलिए आपसे निवेदन है कि आप नोटिफिकेशन पढ़ कर अपनी योग्यता चैक कर लेवें और आप आवदेन करने योग्य है तो लास्ट डेट का इंतजार किए बगैर इसका ऑनलाईन फॉर्म भर देवें। ऑनलाईन आवेदन करके तैयारी शुरू कर देवें ।

Indian Army Bharti 2024 Overview

ArticleIndian Army Bharti 2024
Recruitment ByIndian Army
Exam Date 22 April 2024
Service Duration04 year
Vacancy 26,752
Last Date to Apply22 March 2024
salary3,60,000 per Year
Official websitejoinndidanarmy.nic.in
Indian Army Bharti 2024

Indian Army Bharti 2024 Age Limit

Indian Army Bharti की Age Limit नीचे बताई गई है और साथ ही जन्मतिथि के बारे में बताया गया है नीचे जन्म तिथि का अंतराल दिया है जिसके बीच में आपकी जन्म तिथि है तो आप आवदेन कर सकते हैं।
• Agniveer General Duty – 17½ से 21 साल ( 01 Oct 2003 to 01 April 2007 )
• Agniveer Clerk – 17½ से 21 साल ( 01 Oct 2003 to 01 April 2007 )
• Agniveer Storekeeper – 17½ से 21 साल ( 01 Oct 2003 to 01 April 2007 के बीच होनी चाहिए।)


• Agniveer Tradesmen (8th) – 17½ से 21 साल ( जन्म तिथि 01 Oct 2003 to 01 April 2007 )
• Agniveer Tradesmen (10th) – 17½ से 21 साल ( 01 Oct 2003 to 01 April 2007 )
• Agniveer Technical – 17½ से 23 साल ( 01 Oct 2001 to 01 April 2007 )
• Agniveer Nursing Assistant – 17½ से 23 साल ( 01 Oct 2001 to 01 April 2007 )
• Agniveer Sepoy Pharma – 19 से 25 साल ( 01 Oct 1999 to 01 April 2005 )

Indian Army Bharti 2024 Qualification

इंडियन आर्मी भर्ती 2024 में पद के मुताबिक शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है –

  1. Agniveer GD – 45% अंकों के साथ 10th पास
  2. Agniveer Technical – PCM और English विषय के साथ 10+2 , 50% अंकों से उत्तीर्ण
  3. Agniveer Clerk – न्यूनतम 60% अंकों से 10+2 उत्तीर्ण
  4. Agniveer Storekeeper – न्यूनतम 60% अंकों से 10+2 उत्तीर्ण
  5. Agniveer Tradesman 8th/10th – 8th पास/ 10th पास
  6. Agniveer NA – PCB और English विषय के साथ 10+2, 50% अंकों से उत्तीर्ण
  7. Agniveer Sepoy Pharma – 10+2th कक्षा पास और D.Pharma 55% अंकों के साथ पास होना चाहिए या B. Pharma 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए।

Indian Army Bharti 2024 Date

Indian Army Bharti की भर्ती प्रक्रिया में महत्त्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई है –

नोटिफिकेशन जारी – 12 फरवरी 2024
आवेदन शुरू – 13 फरवरी 2024
लास्ट डेट – 22 मार्च 2024
परीक्षा तिथि – 22 अप्रेल 2024 से शुरू

Indian Army Bharti 2024 Physical

Agniveer Army Bharti Physical Test Details के बारे में बात करें तो फिजिकल में चार इवेंट होते हैं जो कि इस प्रकार है –
• 1.6 km Running
• Pull up
• Balance
• 9 Feet Ditch
• ये चारों इवेंट Agniveer Male और Jco Entry के लिए समान होते हैं लेकिन टाइमिंग अलग है।

Indian Army Bharti 2024 Selection Process

Indian Army Bharti की चयन प्रक्रिया 2 चरणों में होती है जिसके प्रथम फेज में ऑनलाइन CEE टेस्ट होता है और इसमें पास अभ्यर्थियों को रैली भर्ती प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जो कि इस प्रकार है –
Phase I – online CEE
Phase ii – Rally Bharti
Phase ii में निम्नलिखित इवेंट होते हैं –
• फिजिकल
• adaptability Test
• मेडिकल
• डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

»» इंडियन आर्मी में मेडिकल कैसे होता है ?
»» सेना में सीधे सूबेदार बनने का मौका

Indian Army Bharti 2024 Notification

इंडियन आर्मी भर्ती 2024 में agniveer gd, Technical, Nursing Assistant, Storekeeper, Clerk, Tradesmen के पदों पर भर्ती हो रहे हैं जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं


Download Notification

Leave a Comment