आपका become Agniveer पर स्वागत है, आपको बता दे कि यह वेबसाइट आर्मी से जुड़ी तमाम भर्तियों के अपडेट और indian army की जानकारी देने के लिए समर्पित है। आज के artical में Indian Army Female Agniveer Bharti 2024 के बारे में है।
Table of Contents
Indian Army Girl Bharti 2024
भारत देश एक ऐसा देश है जहां पर युवाओं का सेना ज्वाइन करने का सपना सर चढ़ कर बोलता है यहां पर लड़के और लड़कियां दोनों आर्मी भर्ती का सपना देखती है।
इसलिए आपको बता दे कि indian Army Agniveer ने वर्ष 2024 को लेकर Army Agniveer का नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं indian Army Agniveer Recruitment 2024 को लेकर लड़के और लड़कियों के लिए अलग अलग नोटिफिकेशन जारी किया हैं।
लड़कियों की इस भर्ती का नाम है Indian Army Girl Bharti 2024 या women Military Police Vacancy 2024 ।
इस लेख में हम Indian Army Girl Bharti 2024 को लेकर विस्तार से चर्चा करेंगे ताकि भर्ती से जुड़े तमाम इश्यू कोर halt किया जा सके।
Indian Army Female Agniveer Vacancy 2024
हर उम्मीदवार या Indian Army Girl Bharti 2024 Aspirants को भर्ती से लेकर कई तरह की असमंजस रहती है और वे गूगल पर सर्च करते रहते हैं जैसे –
indian Army Girl Bharti 2024 Date, What is the Date of Army Bharti 2024, What is the height of girls in army 2024, Army female Agniveer recruitment 2024, Army Agniveer female Bharti 2024, Agniveer female Bharti 2024, Army Agniveer recruitment 2024, Indian Army latest Agniveer Rally Bharti 2024,
Indian Army Agniveer women military police online 2024, Indian Army female height and weight, Indian Army height, weight, chest for female, Indian Army female physical test, Agniveer girl vacancy 2024, Agniveer female running time, Indian Army female recruitment 2024, Agniveer female eligibility आदि।
यदि आप भी इसी तरह से गूगल सर्च करते रहते हैं तो इस पोस्ट में आप के सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे और आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
Indian Army Girl Bharti 2024 Overview
अब हम Indian Army Girl Bharti 2024 को लेकर चर्चा करते है तो सबसे पहले इसके ओवरवियर पर नजर डाल लेते हैं
Article Name | Indian Army Female Agniveer Bharti 2024 |
Scheme | Agnipath Scheme |
Post Name | Women Military Police ( Female Army Agniveer ) |
Service Duration | 04 years |
Exam Date | 27 अप्रैल 2024 से शुरू |
Educational Qualification | 10th Pass |
Age | 17.5 to 21 years |
official website | https://joinndidanarmy.nic.in |
Indian Army Girl Bharti 2024 Vacancy Details
काफी लोग गूगल पर सर्च करते हैं कि Indian Army Girl Bharti 2024 की कितनी वेकेंसी है और लोग भी ऐसी बातें अक्सर करते रहते हैं कि इस साल इतनी वेकैंसी आएगी या इतनी वेकेंसी हैं तो मैं इस पोस्ट Indian Army Girl Bharti 2024 के माध्यम से साफ कर देना चाहता हूं कि indian Army कभी भी अपनी भर्तियों को लेकर इस तरह का अनाउंसमेंट या नोटिफिकेशन नहीं देती है कि भर्ती कितने पदों पर हो रही है। और आप ऐसा जो कुछ भी सुनते हैं वो एकमात्र अफवाह है।
Indian Army Girl Bharti 2024 Eligibility
• आपको बता दें कि Indian Army Girl Bharti 2024 में लड़कियों को केवल General Duty के लिए ही भर्ती किया जाएगा।
• indian Army में एक CMP ( सेना मिलिट्री पुलिस) होती हैं । जिसका काम पूरे ऑर्गेनाइजेशन अनुशासनात्मक कंट्रोल में रखना है।
• अग्निपथ योजना के तहत सेना में लड़कियों की भर्ती इसी CMP में होती है यदि इस विंग में लड़कियों की भर्ती होती तो इसे women Military Police कहते हैं।
• Women Military Police के लिए लड़कियों की शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार से होगी।
Educational Qualification for Girls Agniveer
- 10 वीं कक्षा या मैट्रिक 45% अंकों के साथ पास किया होना चाहिए जहां प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक होने चाहिए।
- यदि ग्रेडिंग वाले संस्थान से मैट्रिक किया है तो न्यूनतम ‘D’ ग्रेड होना चाहिए।
- यदि आपने ड्राइवर पोस्ट के लिए आवेदन किया है तो आपके पास लाइट मोटर व्हीकल (LMV) ड्राइविंग लाइसेंस honar चाहिए।
- यदि Gorkhas Girls आवेदन करना चाहती है तो साधारण रुप से 10 वीं पास होना चाहिए इसके लिए न्यूनतम प्रतिशत की कोई बाध्यता नहीं होती है।
- रैली भर्ती के दौरान शैक्षणिक दस्तावेज डुप्लीकेट नहीं होनी चाहिए। आपको भर्ती स्थल पर ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स को ही पेश करना है।
Indian Army Girl Bharti 2024 Age Limit
Indian Army Girl Bharti 2024 के लिए आयु निर्धारण इस प्रकार से है –
• कैंडिडेट की आयु 17.5 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए।
• कैंडिडेट का जन्म 01 अक्टूबर 2003 से 01 अप्रैल 2007 के बीच हुआ होना चाहिए।
• विधवा, तलाकशुदा और शहीद सैनिक की पत्नी को ऊपरी आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।
Indian Army Girl Bharti 2024 Physical Eligibility
Indian Army Girl Bharti 2024 के फिजिकल को लेकर चर्चा करते हैं तो सबसे पहले इसकी Running पर फोकस डालते है –
Agniveer female running time
1. Female Agniveer को 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी जिसके लिए समय और मार्क्स का विभाजन दो ग्रुपों में किया है।
2. यदि 1600 मीटर रनिंग पूरी करने में 7 मिनट 30 सेकंड का समय लगता है तो आपको ग्रुप 1 में लिया जाएगा और 60 अंक दिए जाएंगे।
3. यदि 1600 मीटर रनिंग पूरी करने में 7 मिनट 30 सेकंड से लेकर 8 मिनट का समय लगता है तो आपको ग्रुप 2 में लिया जाएगा और 48 अंक दिए जाएंगे।
4. यदि समय 8 मिनट से ज्यादा लगता है तो आप को डिसक्वालीफाई कर दिया जाएगा और आप भर्ती के आगे के चरणों में नहीं जा पाएंगे ।
10 Feet Long Jump –
Long Jump में अंकों की कोई बाध्यता नहीं है इस मे केवल पास ही होना है।
3 Feet High Jump –
High Jump में अंकों की कोई बाध्यता नहीं है इस मे केवल पास ही होना है।
Chest
Chest का कोई न्यूनतम और अधिकतम का मापदंड नहीं है लेकिन इसमें 5 cm का फुलाव होना चाहिए।
Indian Army female height and weight
- Indian Army Female Agniveer Bharti 2024 में height और weight को लेकर काफी कैंडिडेट के मन में सवाल रहता है तो उनको बता दे Female Agniveer की न्यूनतम height 162 cm होनी चाहिए।
- Female Agniveer के weight की बात करें तो indian Army में इसके लिए medical standard का चार्ट बना हुआ है जिसके मुताबिक कैंडिडेट का वजन उसकी height के समानुपाती (Proportionate ) होता है।
- जैसे किसी अभ्यर्थी की Height 164 cm है तो उसका weight 48.4 kg होना चाहिए और यदि height 170cm है तो weight 51.4 kg होना चाहिए ।
- यहां पर Height और Weight का चार्ट दिया गया है जिसे आप देख सकते हैं।
Bonus Mark for Female Army Agniveer
Indian Army Female Agniveer Bharti 2024 भर्ती में शामिल honer वाली लड़कियों के लिए बोनस मार्क्स का प्रावधान है जो कि इस प्रकार है –
- DOS / DOES / DOW / DOWW के लिए – 20 अंक
- शहीद सैनिक की पत्नी को – 20 अंक
- Sportswomen –
(a) यदि विश्व स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया हो – 20 अंक
(b) राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व किया हो – 15 अंक
(c) विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया हो – 10 अंक
(d) खेलो इंडिया में राज्य का प्रतिनिधित्व – 10 अंक
(e) जिले का राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व किया हो – 05 अंक
(f) स्कूल का प्रतिनिधित्व राज्य स्तर पर – 05 अंक
(g) NCC ‘A’ Certificate – 05 अंक
(h) NCC ‘B’ Certificate – 10 अंक
(i) NCC ‘C’ Certificate – 20 अंक
(j) NCC ‘C’ Certificate + Republic Parade – 25 अंक
Indian Army Girl Bharti 2024 Application Fees
Indian Army Girl Bharti 2024 के लिए आवेदन करने के आवेदन शुल्क 250/- रूपए और बैंक चार्ज देना होगा।
Indian Army Female Agniveer Salary
अग्निवीर आर्मी भर्ती 2024 की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं तो सभी इच्छुक उम्मीद्वारों से निवेदन है कि भर्ती का आवेदन करने से पहले इसका अधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर पढ़ लेंवे। जिससे आपको पता चल सके कि आर्मी अग्निवीर को क्या क्या सुविधाएं मिलेगी जैसे कि agniveer army salary (अग्निवीर सैलरी), Agniveer Package, सेवा निधि पैकेज, अलाउंस आदि। और वो भी कि जो सुविधाएं आर्मी अग्निवीर को नहीं मिलेगी। क्योंकि एक अग्निवीर सैनिक और एक पूर्व से सेवारत सैनिक को मिलने वाली सुविधाओं में काफी फर्क है।
ये जानकारी आप इंडियन आर्मी अग्निवीर की अधिकारिक वेबसाइट https://joinndidanarmy.nic.in पर जाकर भी देख सकते हैं।
- अग्निवीर गर्ल्स आर्मी को 30,000 रूपए का मासिक वेतन मिलेगा जिसमें सालाना increment लगेगा।
- आपके मासिक वेतन का 70% आपके खाते में डाला जाएगा और बचा हुआ 30% Agniveer Corps Fund में जमा किया जाएगा।
- और यह राशि अनिवार्य रूप से जमा करनी पड़ती है।
- यह राशि भारत सरकार द्वारा चैक की जाती है यदि यह कम होती है तो इसे by Hand जमा कराना पड़ता है
- इसके अलावा आपको एक आम सैनिक की तरह ही Risk और Hardship Allowance,Dress और Travel Allowance सरकार द्वारा दिए जाएंगे।
(1) प्रथम वर्ष – प्रथम वर्ष में Agniveer Female Army Salary (अग्निवीर सैलरी) मासिक वेतन 30,000 रूपए बनता है जिसका 70% मतलब कि 21,000 रूपए आपके बैंक खाते में जमा किया जाएगा और बचा हुआ 30% मतलब कि 9,000 रूपए अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा किया जाएगा। और इसके साथ अलाउंस जितना कि उसी जगह पर कार्यरत स्थाई सैनिक को मिलता है वही अग्निवीर को मिलेगा।
(2) द्वितीय वर्ष – द्वितीय वर्ष में Agniveer Female Army Salary (अग्निवीर सैलरी) मासिक वेतन 33,000 रूपए बनता है जिसका 70% मतलब कि 23,100 रूपए आपके बैंक खाते में जमा किया जाएगा और बचा हुआ 30% मतलब कि 9,900 रूपए अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा किया जाएगा। और इसके साथ अलाउंस जितना कि उसी जगह पर कार्यरत स्थाई सैनिक को मिलता है वही अग्निवीर को मिलेगा।
(3) तृतीय वर्ष – तृतीय वर्ष में Agniveer Female Army Salary (अग्निवीर सैलरी) मासिक वेतन 36,500 रूपए बनता है जिसका 70% मतलब कि 25,550 रूपए आपके बैंक खाते में जमा किया जाएगा और बचा हुआ 30% मतलब कि 10,950 रूपए अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा किया जाएगा। और इसके साथ अलाउंस जितना कि उसी जगह पर कार्यरत स्थाई सैनिक को मिलता है वही अग्निवीर को मिलेगा।
(4) चतुर्थ वर्ष – चौथे वर्ष में Agniveer Female Army Salary (अग्निवीर सैलरी) मासिक वेतन 40,000 रूपए बनता है जिसका 70% मतलब कि 28,000 रूपए आपके बैंक खाते में जमा किया जाएगा और बचा हुआ 30% मतलब कि 12,000 रूपए अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा किया जाएगा। और इसके साथ अलाउंस जितना कि उसी जगह पर कार्यरत स्थाई सैनिक को मिलता है वही अग्निवीर को मिलेगा।
Indian Army Girl Bharti 2024 Date
Indian Army Female Agniveer Bharti 2024 से जुड़ी महत्त्वपूर्ण दिनांक इस प्रकार है –
नोटिफिकेशन आउट – 12 फरवरी 2024
आवेदन शुरू – 13 फरवरी 2024
आवेदन लास्ट डेट – 22 मार्च 2024
परीक्षा तिथि – 27 अप्रेल 2024
Indian Army Girl Bharti 2024 Notification
Indian Army Female Agniveer Bharti 2024 के सम्बन्धित ZRO का नोटिफिकेशन यहां दिया गया है –
Indian Army Girl Bharti 2024 Selection Process
Indian Army Girl Bharti 2024 की चयन प्रक्रिया 2 फेज में होगी जो कि निम्नलिखित हैं –
Phase I – ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CEE)
Phase ii – संबंधित ZRO में रैली भर्ती
Phase ii के लिए पदों की संख्या के अनुपात में कट-ऑफ लागू करके phase I के उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
ऑनलाइन लिखित परीक्षा मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों का रोल नंबर जॉइन इंडियन आर्मी https://joinndidanarmy.nic.in पर प्रकाशित किया जाएगा।
जो उम्मीदवार phase I को सफल कर लिया है उनको आगे रैली भर्ती phase 2 के लिए दूसरा एडमिट कार्ड दिया जायेगा।
Phase ii में निम्न इवेंट होते हैं –
- Physical Fitness Test
- Physical measurement Test
- Adaptability Test
- Medical Examination
Indian Army Girl Bharti 2024 Apply Online
Step 1 . New Registration On Portal
- Indian Army Girl Bharti 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले join Indian Army की अधिकारिक वेबसाइट https://joinndidanarmy.nic.in के होम पेज पर जाएं।
- यहां पर ‘Agnipath’ का विकल्प दिया गया है जिस पर क्लिक करें।
- इसके बाद में आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा जिस पर ‘User Registration’ का विकल्प देखने को मिलेगा।
- User Registration के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद में Registration form खुल जाएगा ।
- दिशा निर्देश पढ़कर ‘Continue’ पर क्लिक करें।
- अब personel Details के साथ आपको दो विकल्प मिलेंगे – 1. आधार नंबर 2. मैट्रिक सर्टिफिकेट
- हम यहां आधार कार्ड के साथ पंजीकरण करते हैं।
- आधार कार्ड पर क्लिक करेंगे तो यह digi locker पर भेज देगा जहां पर आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है।
- आधार कार्ड नंबर दर्ज करने पर आपके मोबाईल पर OTP आएगा जिसे दर्ज करना है।
- OTP दर्ज करने पर आपका नाम और जन्म तिथि अपने आप आ जाएगी ।
- अगर आपका नाम और जन्म तिथि मैट्रिक से मेल नहीं खाता है तो आधार कार्ड में सही कराएं।
- पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट करें ।
- और Form को Submit कर दें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको Login I’d और Password मिलेगा।
- यह Login I’d और Password नोट करके रखना है क्योंकि यह आगे भी भर्ती में काम आयेगा जैसे -एडमिट कार्ड डाउनलोड।
Step 2 – Login And Apply Online Indian Army Girl Bharti 2024
- Login/Apply online पर क्लिक करें। तो आपको ‘ Already Registered’ का विकल्प मिलेगा जिसमें login करें।
- अब आपके सामने application form खुल कर आएगा जिसे पूछी गई जानकारी जैसे personel Details, Educational Details, communication Details और address details दर्ज करें और फीस का भुगतान करें और फार्म को सबमिट करें।
- अब आप History सेक्शन में जाकर आवेदन की प्रति डाउनलोड कर सकते हैं।
देखें » आर्मी जीडी सिलेबस
Army bharti Constable
I am Manisha kumari from Ranchi My mother name Usha Devi I am studying from Ranchi now I am bA in
the second year
I do of indian army