दोस्तों नये साल का आगाज हो चूका है और नई साल की नई भर्तियां भी शुरू हो चुकी है अगर आप भी साल 2025 में नौकरी लगने का टारगेट बनाया है तो भारतीय सेना ने Indian Army Recruitment 2025 की भर्ती निकाली है इस भर्ती में आप सरकारी नौकरी लगकर अपने सपनों को साकार कर सकते है क्योंकि यह ग्रुप सी के लिए भर्ती हो रही है जिसका वेतन भी आकर्षक है। इस भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
Indian Army Recruitment 2025
भारतीय सेना के इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय ने भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं इस भर्ती DG EME Army Recruitment 2025 भी कहते हैं। DG EME 625 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू किया है जिसके आवेदन 28 दिसम्बर 2024 से शुरु हो गए हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 तक है इस पोस्ट में सैलरी, age limit , Notification, selection Process, Exam Centre, Education Qualification, Application fee, How to Apply के बारे में विस्तार से बताया गया है।
बता दें कि भर्ती महिला और पुरूष दोनों के लिए है जिसके लिए ऑफलाइन आवेदन करना है। और यह भर्ती 625 पदों के लिए हो रही है।
Indian Army Recruitment 2025 Age Limit
कैंडिडेट की आयु सीमा 18 साल से 25 साल तक होना चाहिए लेकिन फायर इंजन ड्राईवर की आयु सीमा 18 साल से 30 साल होना चाहिए।
नोट – इन सभी कैंडिडेट को अपनी कैटेगरी (SC/ST/OBC/EWS/ESM/DEPARTMENT) के हिसाब से आयु सीमा में छूट दिया जाएगा।
Indian Army Recruitment 2025 salary
DG EME Army Recruitment 2024 में भर्ती अभ्यर्थियों को वेतन पद के मुताबिक 18,000/- से 92,300/- तक दिया जाएगा।
Indian Army Recruitment 2025 Last Date (Important Dates)
- DG EME Recruitment 2025 Notification – 28 दिसंबर 2024
- आवेदन शुरू – 28 दिसम्बर 2024
- लास्ट डेट – 17 जनवरी 2025
Indian Army Recruitment 2025 Exam Centre
Here’s a simplified and SEO-friendly table for the examination centres:
Serial No. | Name of Unit | Examination Centre |
---|---|---|
1 | 151 FdWksp Coy (7015 EME Bn) | 505 Army Base Workshop, Delhi Cantt |
2 | Engr Static Workshop EME, Kirkee, Pune, Maharashtra | EME School Vadodara, Fatehgunj, Gujarat |
3 | Arty Static Workshop, Deolali, Nashik, Maharashtra | EME School Vadodara, Fatehgunj, Gujarat |
4 | Armd Static Workshop, Ahmednagar, Maharashtra | EME School Vadodara, Fatehgunj, Gujarat |
5 | Quality Control Engineer, Detachment Base Workshop Group (Quality), COD Agra | 509 Army Base Workshop, Agra |
6 | Quality Control Engineer, Detachment Base Workshop Group (Quality), 506 Army Base Workshop EME, Jabalpur | 506 Army Base Workshop, Jabalpur |
7 | Quality Control Engineer, Detachment Base Workshop Group (Quality), COD Jabalpur | 506 Army Base Workshop, Jabalpur |
8 | Static Workshop EME, Mhow, Madhya Pradesh | EME School Vadodara, Fatehgunj, Gujarat |
Indian Army Recruitment 2025 Vacancy
DG EME Army Recruitment 2025 Apply Online के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 625 हैं जिसमें निम्न पदों के लिए भर्ती हो रही है –
• Pharmacist
• Electrician ( Highly skilled -2)
• Electrician (power) ( Highly skilled -2)
• Telecom Mechanic ( Highly skilled -2)
• Engineering Equipment Mechanic ( Highly skilled -2)
• Vehicle Mechanic (Armoured Fighting Vehicle)
• Draughtsman Grade -2
• Stenographer Grade 2
• Machinist
• Fitter
• Tin & Copper smith
• Upholster
• Moulder
• Welder
• Vehicle Mechanic
• Storekeeper
• Lower Division Clerk
• Civilian Motor Driver
• Fire Engine Driver
• Fireman
• Cook
• Tradesman Mate
• Barber
• Washerman
• Multitasking Staff
Indian Army Recruitment 2025. Education Qualification
DG EME Army Recruitment 2025 के शैक्षणिक योग्यता – Education qualification की बात करें तो हर पद की योग्यता अलग अलग है । इसमें 12 वीं पास, आईटीआई डिप्लोमा और समकक्ष होना चाहिए। यदि आप एक्स सर्विसमेन है तो आपके पास सेना का सबंधित ट्रेड का अनुभव होना चाहिए। यदि आपको एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी चाहिए तो नीचे नोटिफिकेशन दिया गया है उसे पढ़े या फिर भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in का विजिट करें।
Indian Army Recruitment 2025 Application Fees
DG EME Army Recruitment 2025 के सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क जीरो है आप निः शुल्क आवेदन कर सकते हैं।
Indian Army Recruitment 2025 Selection Procedure
- भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए सबसे पहले आवेदन पत्रों की छटनी की जाएगी।
- शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा ।
- रिटन परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट होगा।
- इन सब में सफल अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
- लास्ट में मेडिकल जांच की जाएगी।
Indian Army Recruitment 2025 Notification
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके नोटिफिकेशन डाउनलोड करें
Indian Army Recruitment 2025 Required Documents
Indian Army DG EME Recruitment 2025 Apply Online के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी।
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे – 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, आईटीआई या समकक्ष सर्टिफिकेट
- सरकारी पहचान पत्र जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति और ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
- मूलनिवास प्रमाण पत्र
- एक्स सर्विसमैन सर्टिफिकेट
- विकलांगता प्रमाण पत्र
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- जन्म प्रमाण पत्र
Indian Army Recruitment 2025 written Test Exam
भर्ती की एग्जाम से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है –
- परीक्षा का दिन और स्थान एडमिट कार्ड में दिया जाएगा।
- एडमिट कार्ड ऑफलाइन आपके एड्रेस पर भेजा जाएगा।
- रिटन परीक्षा ऑफलाइन होगी।
- परीक्षा में प्रशन ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे।
- 150 नंबर का पेपर होगा जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का होगा यानि 150 नंबर का ही पेपर होगा।
- गलत जवाब देने पर 0.25 माइनस मार्किंग प्रति प्रश्न होगा।
Indian Army Recruitment 2025 Syllabus
Paper Pattern
(a) For Post Of …
(b)For Post Of
(c)For Post Of
Indian Army Recruitment 2025 Apply Online
आवेदन करने का तरीका (How to Apply)
- आवेदन प्रारूप : उम्मीदवारों को विज्ञापन में दिए गए निर्धारित आवेदन प्रारूप के अनुसार आवेदन भरकर, एक स्व-निर्दिष्ट लिफाफा (आकार – 10.5 cm x 25 cm) में ₹5/- का पोस्टल स्टांप चिपकाकर, सही तरीके से सील करना होगा।
- साधारण डाक द्वारा भेजें : आवेदन पत्र को उस पद के लिए आवेदन करते हुए, साधारण डाक के माध्यम से दिए गए पते पर भेजें।
- लिफाफे पर जानकारी : लिफाफे के ऊपर स्पष्ट रूप से “__ Application For The Post Of” शब्दों को अंकित करें।
- Last Date For Apply:
- सामान्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि: 21 दिन (रविवार और अवकाश सहित) विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से।
- याद रखें: अंतिम तिथि के लिए रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि को आधार माना जाएगा। यदि अंतिम तिथि अवकाश के दिन आती है, तो आवेदन प्राप्त करने की तिथि अगले कार्य दिवस को मान्य होगी।
Note:
- यह आवेदन प्रक्रिया को सही तरीके से पूरा करें ताकि आपके आवेदन को समय पर स्वीकार किया जा सके।
- भर्ती से जुड़ी और जानकारी के लिए आप इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in का विजिट करें।