Indian Army SSC Tech Recruitment 2025 | अग्निवीर छोड़ो सीधा अफसर बनें, पहला वेतन 75 हजार

साल 2025 के आरंभ के साथ ही भारतीय सेना की एक और भर्ती आ गई है यह भर्ती अग्निवीर भर्ती नहीं है बल्कि यह है Indian Army SSC Tech Recruitment 2025 , इस भर्ती के माध्यम से आप सेना में डायरेक्ट अधिकारी बन सकते है और आपको फर्स्ट रैंक लेफ्टिनेंट बनाया जाएगा जिसका वेतन 75,000 रूपए से शुरु होता है इस पोस्ट में भर्ती से जुड़ी समस्त जानकारी जैसे, Vacancy, Notification, Age Limit, Education Qualification, Selection Procedure Salary आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है।

Indian Army SSC Tech Recruitment 2025

भर्ती का नाम है SSC (TECH)-65 MEN & SSC (TECH)- 36 WOMEN। इस भर्ती के लिए अविवाहित भारतीय महिला और पुरूष आवेदन कर सकते है इसके साथ ही विधवा महिला जिसका पति देश के लिए शहीद हो गया है वो भी आवेदन कर सकती है इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 07 जनवरी 2025 से शुरु हो गई है सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट की ट्रैनिंग अक्टूबर 2025 से शुरु होगी। पुरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

Indian Army SSC Tech Recruitment 2025 Highlights

VacancyIndian Army SSC Tech Recruitment 2025
DepartmentIndian Army
पद 381
उम्र20 साल से 35 साल
कौन आवेदन कर सकता है? महिला/ पुरूष / शहीद विधवा
अप्लाई मोडऑनलाइन
आवेदन शुरु 7 जनवरी 2025 से
ऑफिशियल वेबसाइटwww.joinindianarmy.nic.in

Indian Army SSC Tech Recruitment 2025 Educational Qualification

(1) आवेदन करने के लिए महिला और पुरूष के पास निम्न इंजिनियरिंग डिग्री होना चाहिए –

S.N.Core Engg StreamEngg Streams
1Civil(a) Civil
(b) Building
Construction &
Technology
(c) Architecture
2Computer Science(a) Computer Sc &
Engg
(b) Computer
Technology
(c) M.Sc Computer
Sc
(d) Information
Technology
3Electrical(a) Electrical
(b) Electrical and
Electronics
(c) Electronics &
Instrumentation
(d) Instrumentation
4Electronics(a) Electronics
(b) Electronics &
Telecom
(c) Electronics &
Communication
(d) Fibre Optics
(e) Telecommunication
(f) Micro Electronics &
Microwave
(g) Opto Electronics
(h) Satellite
Communication
5Mechanical(a) Mechanical
(b) Production
(c) Automobile
(d) Industrial
(e) Industrial /
Manufacturing
(f) Industrial Engg &
Mgt
(g) Workshop
Technology
(h) Aeronautical
(j) Aerospace
(k) Avionics
6Misc Engg Streams(a) Plastic Tech
(b) Remote Sensing
(c) Ballistics
(d) Bio Medical Engg
(e) Food Tech
(f) Agriculture
(g) Metallurgical
(h) Metallurgy and
Explosive
(j) Laser Tech
(k) Bio Tech
(l) Rubber
Technology
(m) Chemical Engg
(n) Transportation
Engineering
(o) Mining
(p) Nuclear
Technology

(2) वीरांगना के लिए
• SSCW (Non Tech) (Non UPSC) – ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम में
• SSCW (Tech) – B.E./ B.Tech in any Engineering Stream

Indian Army SSC Tech Recruitment 2025 Important Dates

• आवेदन शुरू – 7 जनवरी 2025, दोपहर 3.00 बजे से • लास्ट डेट – 05 फरवरी 2025 , दोपहर 3.00 बजे तक • ट्रैनिंग शुरू – अक्टूवर 2025

Indian Army SSC Tech Recruitment 2025 Age Limit

• SSC (Tech) – 62 Men & SSC (Tech) – 36 Women के लिए – 1 अक्टूबर 2025 तक आयु सीमा 20 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। या फिर कैंडिडेट का जन्म 02 अक्टूबर 1998 से लेकर 1 अक्टूबर 2005 तक हुआ होना चाहिए। • For Widows – 01 अक्टूबर 2025 तक अधिकतम आयु 35 साल होना चाहिए।

Indian Army SSC Tech Recruitment 2025 vacancy

• For SSC (Tech) – 62 Men

S.N.StramsVacancy
1 Civil75
2 Computer Science60
3 Electrical33
4Electronics64
5Mechanical101
6Misc Engg Streams17
Total350

• SSC (Tech) – 36 Women

S.N.StreamVacancy
1Civil07
2Computer Science04
3Electrical03
4Electronics06
5Mechanical09
Total29

• For Widows of Defence Personnel Only

EntryVacancy Qualification
SSC Women Tech01B.E./ B.Tech
SSC WOMEN/ Non Tech01Graduation

Indian Army SSC Tech Recruitment 2025 Notification

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके नोटिफिकेशन को पढ़ें या डाऊनलोड करें

Indian Army SSC Tech Recruitment 2025 Selection Procedure

Short Service Commission Technical Recruitment में सलेक्शन के लिए दो चरणों से होकर गुजरना पड़ता है Stage- 1 और Stage- 2 । अप्लाई किए गए आवेदनों में से अभ्यर्थियों की डिग्री के प्राप्तांकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है। शॉर्ट लिस्ट किए अभार्थियों को स्टेज 1 के लिए आमंत्रित किया जाता है।
कैंडिडेट को बोर्ड द्वारा ईमेल किया जाता है ताकि अपने Stage- 1 के लिए स्थान और Date का चयन कर सकें।

Stage – 1 . इस चरण में कैंडिडेट को SSB interview से गुजरना पड़ता है। SSB interview 5 दिन तक चलता है। इसमें सफल अभ्यर्थी को स्टेज 2 के लिए बुलाते हैं।
Stage – 2. इस चरण में अभ्यर्थियों को मेडिकल की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। जिसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाता हैं।

भर्ती में फाइनल सलेक्शन होने पर Pre – Commissioning Training Academy में बुलाया जाता है जहां पर कोर्स शुरू होने के दिन से लेफ्टिनेंट के रुप में कमीशन किया जाता है।

Indian Army SSC Tech Recruitment 2025 Salary

आर्मी में सैलरी हर रैंक के हिसाब से अलग अलग होती है और उनका पे लेवल रैंक के मुताबिक निर्धारित किया गया है। जो कि यहां टेबल में दिया गया है।

पदPay LevelPay Range (₹)
लेफ्टिनेंटLevel-1056,100 – 1,77,500
कैप्टनLevel-10B61,300 – 1,93,900
मेजरLevel-1169,400 – 2,07,200
लेफ्टिनेंट कर्नलLevel-12A1,21,200 – 2,12,400
कर्नलLevel-131,30,600 – 2,15,900
ब्रिगेडियरLevel-13A1,39,600 – 2,17,600
मेजर जनरलLevel-141,44,200 – 2,18,200
लेफ्टिनेंट जनरल (HAG स्केल)Level-151,82,200 – 2,24,100
लेफ्टिनेंट जनरल (HAG + स्केल)Level-162,05,400 – 2,24,400
वीसीओएएस/आर्मी कमांडर/लेफ्टिनेंट जनरल (NFSG)Level-172,25,000 (Fixed)
COAS (सेना प्रमुख)Level-182,50,000 (Fixed)

अगर आपको इस भर्ती से जुड़ी कोई जानकारी और ज्यादा गहराई से जाननी है तो आप इसके ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े तथा ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in का विजिट करें।
कोई भी सवाल पुछना हो तो नीचे कमेंट करें।

1 thought on “Indian Army SSC Tech Recruitment 2025 | अग्निवीर छोड़ो सीधा अफसर बनें, पहला वेतन 75 हजार”

Leave a Comment