Indian Army TGC Recruitment 2024 : सेना में बिना Exam अफसर बनने का मौका

Indian Army TGC Recruitment 2024 : सेना में बिना परीक्षा अफसर बनने का मौका – भारतीय सेना ने हाल में युवाओं के लिए नई भर्ती का ऐलान किया है। जिससे आप बिना किसी भी परीक्षा के सीधे अधिकारी बन सकते हैं। इसलिए आपको बता दें कि जो भी इस प्रकार के मौके की तलाश में है तो वह इस भर्ती का नोटीफिकेशन ध्यान से पढ़े और यदि आप इस भर्ती के योग्य है तो अंतिम तिथि का इंतजार किए बगैर ही आवदेन कर देवें।


बता दें कि कि इंडियन आर्मी ने Indian Army TGC Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है TGC का मतलब होता है टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स। यह कोर्स जनवरी 2025 में शुरु होगा, जिसके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है।

TGC क्या होता है?

भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में सेवा में शामिल होने के लिए कई तरीके होते हैं। यहां पर हम चर्चा करते हैं कि टीजीसी का मतलब क्या होता है। टीजीसी का मतलब है टेकनिकल ग्रेजुएट कोर्स या तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम । TGC के माध्यम से, कोई भी भारतीय सेना की Technical Branch में इंजीनियरिंग Officer बन सकता है।
भारतीय सेना की मुख्य रूप से तीन ब्रांच हैं जिनको Front Line, Technical Branch और Flying Branch कहते हैं TGC के माध्यम से Technical Branch में अफसर बन सकते हैं।

Indian Army TGC Recruitment 2024 : Highlights

ArticleIndian Army TGC Recruitment 2024
DepartmentMinistry Of Defence
NameTGC -140
Total Vacancy30
Application Start10 April 2024
Last Date09 May 2024
Age Limit20-27 Year
Selection ProcessSSB interview & Medical
Official websitejoinindianarmy.nic.in
Indian Army TGC Recruitment 2024

Indian Army TGC Recruitment 2024

इंजीनियरिंग कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है कि इंडियन आर्मी ने इंजीनियरिंग के कैंडिडेट्स के लिए भर्ती निकाली हैं।


Indian Army TGC 140 Recruitment 2024 का नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया है जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती में कोई भी परीक्षा नहीं होगी । इसमें केवल इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा। इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन भी शुरु हो गए हैं। ऑनलाइन आवदेन 10 अप्रैल 2024 से शुरु हो गए हैं और इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 09 मई 2024 है ।

Indian Army TGC 140 Recruitment 2024 में कुल 30 पदों पर भर्ती की जा रही है। TGC Entry के लिए ऑनलाइन आवदेन किए जाएंगे । ऑनलाइन आवेदन इंडियन आर्मी की अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। आवदेन करने से पहले आप इस भर्ती के अधिकारिक नोटीफिकेशन को जरूर पढ़ लें।


जानकारी के लिए बता दें कि यह वेब पोर्टल becomeagniveer.com एकमात्र भारतीय सेना से जुड़े अपडेट सबसे सटीक और सबसे पहले देने वाला पोर्टल है अगर आप इस भर्ती के बारे में खोजते हुए एकदम सही जगह पर आए हैं और इससे लगता है कि वाकई में आप अपने करियर को लेकर फिक्रमंद है।

इस भर्ती के लिए केवल वही युवा आवदेन कर सकते हैं जो कि अविवाहित हैं। टीजीसी के लिए कैंडिडेट या तो इंजीनियरिंग में पास होना चाहिए और बीटेक की डिग्री होनी चाहिए या बीटेक के फाइनल सेमेस्टर में होना चाहिए। TGC Entry के लिए एक साल तक ट्रेनिंग चलेगी तत्पश्चात कैंडिडेट को लेफ्टिनेंट के रुप में कमीशन किया जाएगा।

इस आर्टिकल में TGC 140 Recruitment 2024 से जुड़ी समस्त जनकारी जैसे Educational Qualification, important Dates, Total vacancy, Salary , selection process , Notification PDF और Eligibility Criteria के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है। तो आप इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे।

Indian Army TGC Recruitment 2024 : Age Limit

Indian Army TGC Recruitment 2024 को लेकर उत्साहित हैं तो आपको इसकी आयु सीमा जरूर पता कर लेनी चाहिए। TGC Entry के लिए आयु सीमा का निर्धारण किया गया है जिसके मुताबिक-

  • कैंडिडेट की आयु सीमा 20 वर्ष से लेकर 27 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट की आयु सीमा का निर्धारण 01 जनवरी 2025 तक किया जाएगा।
  • कैंडिडेट का जन्म 02 जनवरी 1998 से लेकर 01 जनवरी 2005 के बीच हुआ होना चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट के लिए ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।

Indian Army TGC Recruitment 2024 : Selection Process

Indian Army TGC Recruitment 2024 के लिए चयन की एक प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है जिसमें पूरी प्रक्रिया फेज के मुताबिक़ होती है यदि किसी फेज में कैंडिडेट फेल हो जाता है तो वह कैंडिडेट चयन प्रक्रिया से बाहर हो जाएगा। टीजीसी चयन प्रक्रिया चार चरणों में होती है जो कि इस प्रकार है –

  • आवदेन पत्र शॉर्टलिस्ट
  • SSB
  • मेडिकल टेस्ट
  • मेरिट

Indian Army TGC Recruitment 2024 : Educational Qualification

Indian Army TGC Recruitment 2024 के लिए आवदेन करने वाले कैंडिडेट को पहले शैक्षणिक योग्यता जरूर जान लेना चाहिए। TGC Entry के लिए बीटेक की डिग्री होनी चाहिए या फिर बीटेक डिग्री के फाइनल सेमेस्टर में होने वाले अभ्यर्थी भी इसके लिए आवदेन कर सकते हैं । जो उम्मीदवार फाइनल सेमेस्टर में हैं तो वह आवदेन तो कर सकता है लेकिन 1 जनवरी 2025 तक उसे अपनी डिग्री हर हाल में जमा करवानी होगी नही तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। यदि आप क्वालिफिकेशन से जुड़ी और भी जानकारी चाहते है तो उसका नीचे नोटीफिकेशन दिया हुआ है जिसे पढ़ सकते हैं।

Indian Army TGC Recruitment 2024 : Download Notification PDF

Indian Army TGC Vacancy 2024 के लिए आवेदन करने से पहले कैंडिडेट को इसका ऑफिशियल नोटीफिकेशन जरूर पढ़ लेना चाहिए यहां पर भर्ती का नोटीफिकेशन दिया हुआ है आप ‘DOWNLOAD’ के फीचर पर क्लिक करके इसका नोटीफिकेशन देख सकते है

Indian Army TGC Recruitment 2024 : Vacancy

TGC Recruitment 2024 के द्वारा 30 पदों के लिए अधिकारियों के पदों पर भर्ती की जा रही है पद के मुताबिक पद संख्या नीचे टेबल में दी हुई हैं

Engineering StreamVacancy
Civil07
Computer Science07
Electrical03
Electronics04
Mechanical07
Misc Engineering Streams02
Total30
Indian Army TGC Recruitment 2024 vacancy

Indian Army TGC Recruitment 2024 : Important Dates

नोटिफिकेशन जारी -10 अप्रेल 2024
आवदेन शुरु – 10 अप्रेल 2024
आवदेन करने की अंतिम तिथि – 09 मई 2024
कोर्स शुरु – जनवरी 2025

Indian Army TGC Recruitment 2024 : Salary

TGC Entry में चयनित उम्मीदवारों को उनकी मेरिट के हिसाब से आईएमए देहरादून ट्रेनिग अकादमी में भेजा जाएगा। जहां पर इनकी ट्रेनिंग 12 महीने की होगी। ट्रेनिंग कंप्लीट होने के बाद उसे लेफ्टिनेंट के रुप में कमीशन किया जाएगा । लेफ्टिनेंट के रुप में पे मैट्रिक्स लेवल 10 के मुताबिक वेतन दिया जाएगा। पे मैट्रिक्स लेवल 10 के हिसाब से सैलरी ₹ 56,100 होती हैं।

सारांश

आज के इस आर्टिकल ” Indian Army TGC Recruitment 2024 ” में टीजीसी भर्ती के तमाम उन बिंदुओ को बताया हुआ है जो कि एक अभ्यर्थी को आवदेन करने से पूर्व जरूर जानना चहिए । उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।

1 thought on “Indian Army TGC Recruitment 2024 : सेना में बिना Exam अफसर बनने का मौका”

Leave a Comment