indian navy agniveer recruitment 2024 SSR : Navy SSR Agniveer Vacancy 2024

दोस्तों indian Navy की तैयारी करने वालों के लिए गुड न्यूज आ गई हैं गुड न्यूज ये है कि इन्डियन नेवी ने indian navy agniveer recruitment 2024 की भर्ती का नोटीफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक indian Nevy Agniveer (SSR) – 02/2024 के लिए ऑनलाईन आवेदन शुरु कर दिए हैं Navy SSR Agniveer Vacancy 2024 के लिए अविवाहित महिला और पुरूष दोनों आवेदन कर सकते हैं indian navy agniveer recruitment 2024 के इस लेख में भर्ती से जुड़ी सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी पर विस्तार से चर्चा की हुई है इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 : Highlights

RecruitmentNavy SSR Vacancy
SSR Full FormSenior Secondary Recruits
Apply ModeOnline
Application Last Date27 मई 2024
Age Limit17.5 To 21 years
ExamJune/July 2024
Official websitehttps://agniveernavy.cdac.in
indian navy agniveer recruitment 2024

Indian Navy Agniveer Recruitment 2024

Indian Navy ने indian navy agniveer recruitment 2024 के माध्यम से अग्निवीर SSR की भर्ती करने जा रही है। जिसके लिए 12 वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से केवल चार वर्ष के लिए सेवा का मौका मिलेगा। और इसका वेतन अग्निवीरों का जो फिक्स वेतन है वही मिलेगा।


भर्ती के आवेदन की बात करें तो इसके आवेदन 13 मई 2024 से शुरु होने वाले हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मई 2024 है। indian navy agniveer recruitment 2024 के इस लेख में age Limit , notification, Syllabus, selection process , Last
Àindian navy agniveer recruitment Date, How to Apply के बारे में विस्तार से जानकारी दी हुई है। इसलिए आप इस लेख को अंत तक पढ़े।

Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 Age Limit

  • Navy Agniveer SSR Vacancy 2024 के लिए आयु सीमा 17.5 साल से 21 साल होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट का जन्म 01 नवम्बर 2003 से लेकर 30 अप्रैल 2007 के बीच हुआ होना चाहिए।

Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 Qualification

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स और मैथ्स में 10+2 किया होना चाहिए।
  • 10+2 में न्युनतम 50% अंक होने चाहिए। या
  • 50% अंकों से तीन वर्षीय पॉलिटेक्निक का डिप्लोमा किया होना चाहिए। या
  • 50% अंकों से फिजिक्स और मैथ्स के साथ दो वर्षीय व्यवसायिक पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण।

Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 Date

Navy SSR Agniveer Vacancy 2024 के लिए महत्त्वपूर्ण तिथि इस प्रकार है-

Notification Out03 May 2024
Application Start13 May 2024
Application Last Date27 May 2024
Exam DateJune/ July 2024
Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 Date

Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 Notification PDF

Navy SSR Agniveer Vacancy 2024 का नोटीफिकेशन यहां दिया गया है। जहां पर ‘Download’ टैब पर क्लिक करके डाऊनलोड कर सकते हैं

Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 Application Fees

Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 के लिए सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स से ₹550 आवेदन शुल्क और 18% GST यानि की कुल ₹ 649 आवेदन करने में खर्च होंगे।

Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 Vacancy

भर्ती बोर्ड के द्वारा अभी तक कुल रिक्तियों की संख्या के बारे में घोषणा नहीं की है। इसकी वेकैंसी राज्यवार निकलती है लेकिन भारतीय सेना की तीनों शाखा एयरफोर्स, नेवी और आर्मी कभी भी पहले भारतीयों की संख्या नहीं बताती।

Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 Selection Process

इस भर्ती में चयन प्रक्रिया दो चरणों में होती है जो कि इस प्रकार है –
चरण 1 – शॉर्टलिस्टिंग
चरण 2 – फिजिकल , लिखित परीक्षा, मेडिकल

शॉर्टलिस्टिंग – कैंडिडेट्स की शॉर्टलिस्टिंग के लिए अखिल भारतीय कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। शॉर्टलिस्टिंग कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगी। शॉर्टलिस्टिंग अलग अलग राज्य के हिसाब से होगी।

Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 Exam Pattern

  • Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 की परीक्षा ऑनलाइन होगी।
  • प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे जो कि प्रत्येक एक अंक का होगा।
  • प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे।
  • प्रश्नपत्र MCQ टाइप होगा।
  • प्रश्न पत्र पत्र में चार भाग होंगे – अंग्रेजी, विज्ञान , गणित और सामान्य जागरूकता।
  • परीक्षा की अवधि एक घंटा होगी।
  • कैंडिडेट को पेपर के हर भाग में उत्तीर्ण होना होगा।
  • प्रत्येक भाग में और कुल उत्तीर्णअंक भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित किए जाएंगे। गलत जवाब देने पर एक चौथाई नम्बर की नेगेटिव मार्किंग किया जाएगा।

Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 Physical Test

इवेंटपुरूषमहिला
1.6 Km दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड8 मिनट
उठक बैठक2015
पुश अप1510
शिट अप1510
Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 Physical Test

Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 Apply Online

Navy SSR Agniveer Vacancy 2024 के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा। इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया यहां पर स्टेप बाय स्टेप बताया गया है –

  • आवेदन करने के लिए नेवी अग्निवीर की अधिकारिक वेबसाइट https://agniveernavy.cdac.in पर जाएं।
  • कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि आवेदन करते समय विवरण सही भरें।
  • कैंडिडेट द्वारा भरा गया विवरण यदि भर्ती के किसी भी चरण मे गलत पाया जाता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
  • अपनी मूलभूत जानकारी भरें।
  • हालिया पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें यानि की मई महीने में लिया गया फोटो ही मान्य किया जाएगा।
  • जरुरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें ।
  • आवेदन शुल्क ₹ 649 जमा करें ।
  • अब एक बार भरी हुई जानकारी को रिचेक करें यदि कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसे ठीक करें।
  • फॉर्म ‘ submit’ करें ।
  • अपने आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लेवें।

सारांश

आज इस लेख “Indian Navy Agniveer Recruitment 2024” में Navy SSR Agniveer के बारे में चर्चा की गई है जिसमें age Limit , notification, Syllabus, selection process , Last
Date, indian navy agniveer recruitment Date, How to Apply के बारे में विस्तार से जानकारी दी हुई है। उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी है।

Leave a Comment