Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 : 10 वीं,12 वीं पास लड़के लड़कियों की भर्ती

अगर आप 10 वीं या 12 वीं पास है और आप सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो आपके पास सुनहरा अवसर है क्योंकि भारतीय नौसेना Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 का नॉटिफिकेशन जारी किया है इस रिक्रूटमेंट के मुताबिक इंडियन नेवी में अग्निवीरों की भर्ती होने जा रही हैं। यदि कैंडिडेट 10 वीं पास है तो उनकी “Agniveer MR ” के रुप में पदोन्नति होगी और यदि कैंडिडेट 12 वीं पास है तो उनकी ” Agniveer SSR” के रूप में भर्ती होगी। इस भर्ती की सम्पूर्ण प्रक्रिया और अनिवार्यता जानने के लिए आर्टिकल में अंत तक बने रहे।

Indian Navy Agniveer Recruitment 2024

इंडियन नेवी ने वर्ष 2024 के लिए अग्निवीरों की भर्ती का नोटीफिकेशन जारी कर दिया है। यदि आप भारतीय नौसेना को ज्वाइन करके देश सेवा करने का जज्बा रखते हैं तो यह आपके लिए गोल्डन चांस है। इसमें अविवाहित लड़के और लड़कियों की भर्ती होने जा रही है। यह भर्ती अग्निपथ योजना के तहत होने जा रही है । मतलब यह भर्ती केवल चार साल के लिए है। बता दें कि वो युवक और युवतियां जिनकी उम्र 17.5 साल से लेकर 21 साल तक है और उन्होंने 10 वीं या 12 वीं पास किया है वो इसके लिए आवेदन कर सकते है । ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मई 2024 है।

इस लेख Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 में भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे – Total vacancy, Salary, selection process, Important Dates, Exam Pattern, Exam Date, Application Fees, Notification PDF और Physical के बारे में बताया गया है इसलिए आर्टिकल के अंत तक बने रहे।

Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 Highlights

Departmentindian Navy
SchemeAgnipath Scheme
Post NameAgniveer SSR
Agniveer MR
आवेदन शुरु13 मई 2024
Last Date27 may 2024
Mode of ExamOnline
who can applyBoth Male and Female
Official websitehttps://agniveernavy.cdac.in
Indian Navy Agniveer Recruitment 2024

Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 Post Name

इंडियन नेवी अग्निवीर रिक्रूटमेंट 2024 में दो प्रकार की भर्ती हो रही है एक 10वीं पास कैंडिडेट के लिए और दूसरी है 12 वीं पास कैंडिडेट के लिए।

  • 10 वीं पास कैंडिडेट के लिए – Navy MR
  • 12 वीं पास कैंडिडेट के लिए -Navy SSR

MR Full Form – Matric Recruits
SSR Full Form – Senior Secondary Recruits

Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 Date

Indian Navy Agniveer Vacancy 2024 की महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार हैं –

  • नोटिफिकेशन जारी -03 मई 2024
  • आवेदन शुरू – 13 मई 2024
  • आवेदन अंतिम तिथि – 27 मई 2024
  • परीक्षा तिथि – जून/ जुलाई 2024

Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 Application Fees

Indian Navy Agniveer Vacancy 2024 के लिए आवेदन शुल्क ₹ 550 और 18% GST पे करना है।

Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 Notification PDF

Notification For Agniveer SSR

Notification For Agniveer MR


Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 Educational Qualification

इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए MR और SSR के लिए शैक्षणिक योग्यता भिन्न भिन्न है जो कि इस प्रकार है

  • Agniveer SSR –
  • उम्मीदवार science में फिजिक्स और मैथ्स विषय में 50% अंकों से 10+2 पास होना चाहिए।
  • या 50% अंकों से तीन वर्षीय पॉलिटेक्निक डिप्लोमा किया होना चाहिए।
  • या 50% अंकों से फिजिक्स और मैथ्स के साथ दो वर्षीय व्यवसायिक पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण होना चाहिए ।
  • Agniveer MR –
  • कैंडिडेट द्धारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा में न्युनतम 50% मार्क्स से उत्तीर्ण।

नोट – जो कैंडिडेट 10 वीं की परीक्षा दे चुके है और जिनका परिणाम नहीं आया है वो भी इसके लिए आवेदन कर सकते है । हालांकि ध्यान दे जब दुसरे चरण में प्रवेश लोगे तो आपको ओरिजनल पास होने का सर्टिफिकेट दिखाना होगा।

Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 Selection Process

भर्ती की चयन प्रक्रिया की बात करें तो Agniveer SSR और Agniveer MR दोनों की ही भर्ती प्रक्रिया एक समान है दोनों पदों के लिए ही चयन प्रक्रिया दो चरणों में होती है जो कि इस प्रकार है –

प्रथम चरण – शॉर्टलिस्टिंग
द्वितीय चरण – फिजिकल , लिखित परीक्षा, मेडिकल

प्रथम चरण
Shortlisting – प्रथम चरण में अवेदन पत्रों की छटनी की जाएगी। छटनी के लिए ऑनलाइन परीक्षा करवाई जाएगी जिसे ‘INET’ कहते हैं। इसके माध्यम से state wise कट ऑफ जारी की जाएगी। इस कटऑफ से ज्यादा मार्क्स वाले कैंडिडेट चरण 2 मे जायेंगे और कम मार्क्स लाने वाले कैंडिडेट आउट हो जाएगा।

द्वितीय चरण

  • लिखित परीक्षा – इस परीक्षा में सफल विद्यार्थियों का फिजिकल टेस्ट होगा।

Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 Exam Pattern

Indian Navy Agniveer SSR Recruitment 2024 Exam Pattern

  • Indian Navy Agniveer SSR Recruitment 2024 की परीक्षा ऑनलाइन होगी।
  • प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे जो कि प्रत्येक एक अंक का होगा।
  • प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे।
  • प्रश्नपत्र MCQ टाइप होगा।
  • प्रश्न पत्र पत्र में चार भाग होंगे – अंग्रेजी, विज्ञान , गणित और सामान्य जागरूकता।
  • परीक्षा की अवधि एक घंटा होगी।
  • कैंडिडेट को पेपर के हर भाग में उत्तीर्ण होना होगा।
  • प्रत्येक भाग में और कुल उत्तीर्णअंक भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित किए जाएंगे। गलत जवाब देने पर एक चौथाई नम्बर की नेगेटिव मार्किंग किया जाएगा।

Indian Navy Agniveer MR Recruitment 2024 Exam Pattern

  • यह परीक्षा 50 नम्बर की है जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का है।
  • प्रश्न पत्र MCQ टाइप होगा। और हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।
  • परीक्षा का टाइम आधा घंटा है।
  • प्रश्न पत्र में दो खंड हैं – विज्ञान और गणित ।
  • गलत जवाब देने पर 1/4 अंक यानि 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।
  • परीक्षा केंद्र का अलॉटमेंट भर्ती बोर्ड अपने विवेक से करेगा।
  • पेपर कक्षा 10 के स्तर का होगा।

Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 Exam Date

MR और SSR की परीक्षा की बात करें तो नोटिफिकेशन के मुताबिक यह परीक्षा जून / जुलाई 2024 में करवाई जाएगी। अभी इसकी तारीख का घोषणा नहीं की गई है। इसके बारे में जैसे ही कोई अपडेट आएगा तो आपको जानकारी दी जाएगी।

Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 Syllabus

Syllabus For SSR

Syllabus For MR

Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 physical

TestMaleFemale
1.6 Km दौड़6 मिनट 30 सेकंड8 मिनट
उठक बैठक2015
पुश अप1510
शिट अप1510
Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 physical

Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 Apply Online

Navy SSR MR Agniveer Vacancy 2024 के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा। इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया यहां पर स्टेप बाय स्टेप बताया गया है –

  • आवेदन करने के लिए नेवी अग्निवीर की अधिकारिक वेबसाइट https://agniveernavy.cdac.in पर जाएं।
  • कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि आवेदन करते समय विवरण सही भरें।
  • कैंडिडेट द्वारा भरा गया विवरण यदि भर्ती के किसी भी चरण मे गलत पाया जाता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
  • अपनी मूलभूत जानकारी भरें।
  • हालिया पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें यानि की मई महीने में लिया गया फोटो ही मान्य किया जाएगा।
  • जरुरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें ।
  • आवेदन शुल्क ₹ 649 जमा करें ।
  • अब एक बार भरी हुई जानकारी को रिचेक करें यदि कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसे ठीक करें।
  • फॉर्म ‘ submit’ करें ।
  • अपने आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लेवें।

सारांश

इस लेख “Indian Navy Agniveer Recruitment 2024” में हमने आपको एसएसआर अग्निवीर भर्ती के लिए महत्त्वपूर्ण जानकारी जैसे last Date, Age Limit, Syllabus, Selection Process और Notification आदि के बारे में बताया। उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी । और कोई सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment