indian navy fireman recruitment 2024 : 10 वीं पास भर्ती, वेतन इतना – दोस्तों अगर आप भारतीय सेनाओं में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपको बता दें कि आप एकदम सही जगह आएं है क्योंकि यह वेबसाईट becomeagniveer.com भारतीय सेनाओं की तरफ से निकलने वाली नई भर्तियों का अपडेट सबसे पहले और सबसे सटीक लेकर आती है।
अब हम मुद्दे की बात पर आते हैं तो यदि आप इंडियन नेवी में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और आप 10 वीं कक्षा पास कर चुके हैं तो इंडियन नेवी ने भर्ती के लिए indian navy fireman recruitment 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आज के इस आर्टिकल में indian navy fireman recruitment 2024 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।
indian navy fireman recruitment 2024
दोस्तों यदि आपने 10 वीं क्लास पास कर लिया है और आप की उम्र 18 साल हो गई है तो indian navy fireman recruitment 2024 आपके लिए एक बहुत बड़ी apportunity हैं । इंडियन नेवी फायरमैन की भर्ती एक बहुत ही शानदार नौकरी है जिसका नोटीफिकेशन जारी हो चुका है इंडियन नेवी रिक्रूटमेंट 2024 के लिए आवेदन शुरू हो चुके है । आपको बता दें कि इस भर्ती के आवदेन ऑनलाईन नहीं होंगे बल्कि आवदेन ऑफलाइ ही करना है।
सही मायनों में बात करे तो ऐसी भर्तियां कभी भी हाईलाइट में नहीं आती है जिस कारण से ऐसे लोगों को पता भी नहीं लग पाता है जो 10 वीं पास हैं।
indian navy fireman recruitment 2024 – Overview
सबसे पहले हम इंडियन नेवी फायरमैन भर्ती 2024 का ओवरव्यू देख लेते है ताकि हमे भर्ती का मोटा – मोटर अंदाजा हो जाए कि यह भर्ती कैसे होने वाली है तो यहां पर इंडियन नेवी फायरमैन भर्ती 2024 का ओवरव्यू दिया गया है जो कि इस प्रकार है –
Department | Indian Nevy ( Civilian) |
Post Name | Fireman |
Total Vacancy | 40 |
Job Location | Kanoor & Kochi |
Salary | ₹ (19,900 – 63,200) Per month |
Mode | Offline |
Last Date | 22 May 2024 |
Official Website | www.indiannavy.nic.in |
indian navy fireman Recruitment 2024 : Age Limit
Navy Fireman Vacancy 2024 की बात करें तो इसमें आयु सीमा न्युनतम 18 साल होनी चाहिए और अधिकतम आयु 56 साल तक हो सकती है।
indian navy fireman Recruitment 2024 : important Dates
NAVY Fireman Vacancy 2024 की महत्त्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार है –
- नोटीफिकेशन जारी करने की तिथि – 23 मार्च 2024
- आवेदन शुरू -24 मार्च 2024
- आवदेन जमा करने की अंतिम तिथी – 22 मई 2024
इस तरह से आप तारीखों को ध्यान में रखते हुए आसानी से आवदेन कर सकते है लेकिन आप याद रखें कि आवदेन केवल ऑफलाइन ही होगा।
indian navy fireman Recruitment 2024 : Eligibility
indian navy fireman Recruitment 2024 के लिए अब योग्यता की बात करते है तो योग्यता इस प्रकार से होगी –
• अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास होना चाहिए।
• इसके साथ अपनी ड्यूटी करने के लिए शारीरिक रूप से फीट होना चाहिए।
• उम्मीदवार का फिजिकल इस तरह से होगा –
Height
उम्मीदवार की height 165 cm होनी चाहिए यदि उम्मीदवार जनजाति से belong करता है तो उसे 2.5 cm की छूट मिलेगी।
Chest
बिना फुलाए सीना 181.5 cm होना चाहिए और फुलाने के बाद 185 cm होना चाहिए।
Weight
न्युनतम वजन 50 kg होना चाहिए।
indian navy fireman Recruitment 2024 : Endurance Test
- फायरमैन को 3.5kg फायरमैन कीट लेकर 183 मीटर की दूरी 95 सेकंड में पास करनी है।
- 2.7 मीटर के गड्डे को जंप से पार करना है।
- 3 मीटर की खड़ी रस्सी को हाथ और पैरों की मदद से पार करना है।
indian navy fireman Recruitment 2024 : Selection Process
इंडियन नेवी फायरमैन भर्ती 2024 की चयन प्रकिया तीन चरणों में होती हैं जो कि इस प्रकार है –
• फिजिकल टेस्ट
• डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
• प्रोविजनल अपॉन्टमेंट लेटर
indian navy fireman Recruitment 2024 : Application Fees
नेवी फायरमैन भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आवदेन शुल्क शून्य है। इसलिए इस भर्ती के लिए आवदेन जरूर करें।
indian navy fireman Recruitment 2024 : Vacancy Details
indian navy fireman vacancy 2024 के पदों की कुल संख्या 40 है जिनमें से दो पोस्ट कन्नूर के लिए है और बाकी 38 पोस्ट कोच्चि के लिए है।
indian navy fireman Recruitment 2024 : Salary
अब हम indian Nevy fireman भर्ती 2024 की salary की बात करें तो फायरमैन को पे मैट्रिक्स के लेवल 2 के हिसाब से वेतन दिया जाएगा। पे मैट्रिक्स के लेवल 2 के हिसाब से वेतन ₹ 19900-63200 दिया जाएगा।
indian navy fireman Recruitment 2024: How to Apply
हमने नेवी फायरमैन भर्ती को लेकर हर प्वाइंट पर बात की अब हम यह जानते है कि इसके लिए आवदेन कैसे करना है।
तो नीचे दिए गए पॉइंट्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते हुए इसका आवेदन कर सकते हैं –
- आवदेन करने के लिए आवदेन पत्र का फॉर्मेट नोटीफिकेशन में दिए गए हिसाब से A4 size के पेपर पर टाइप करना है।
- यदि आपकी हैंड राइटिंग अच्छी है तो बताए गए फॉर्मेट में पैन से लिख सकते हैं।
- आवदेन पत्र ब्लू पेन से ही भरमार है।
- आवदेन पत्र मे लैटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ही चिपकाए।
- आवदेन पत्र के साथ लगाने वाले दस्तावेज निम्न है – मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, शैक्षणिक दस्तावेज , आधार कार्ड आदि।
- आवदेन पत्र पूरा भरने के बाद नीचे दिए गए पते पर भेज दें।
“The Flag Officer Commanding in Chief
(for Staff Officer Commanding-in-Cell)
Headquarters Soutgern Naval Command
Naval Base, Kochi-682004″
indian navy fireman Recruitment 2024 Notification PDF Download
अगर आप indian Nevy fireman Bharti 2024 का नोटीफिकेशन देखना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ें।
Fireman job very good
Yes, This is Fantastic job
Fire man