TGC 140 Recruitment 2024 : वेतन 2 लाख, अफसर बनने का चांस

TGC 140 Recruitment 2024: सेना में अफसर बनने का मौका – भारत में काफी संख्या में युवत भारतीय सेना को ज्वाइन करने का सपना रखते है । अभी भारतीय सेना इंजीनियरिंग कर रहे युवाओं को अफसर बनने का मौका दे रही है। हमेशा से यहां पर युवा भारतीय सेना को ज्वाइन करके देश सेवा करने का सपना रखते है।
इंडियन आर्मी ने TGC 140 कोर्स के माध्यम से अफसरों की भर्ती करने जा रही है। TGC का मतलब होता है Technical Graduate Course। Indian Army ने TGC 140 के लिए नोटीफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक आप 9 मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

TGC 140 Recruitment 2024 : Highlights

Department Indian Army
Post Technical Graduate Course ( TGC 140)
Vacancies 30
Notification Release 10 April 2024
Mode of Apply Online
Application Start 10 April 2024
Last Date to Apply09 May 2024
selection processShort listing Application, SSB interview, Medical Exam
Official websitehttps://joinndidanarmy.nic.in
TGC 140 Recruitment 2024

TGC 140 Recruitment 2024

इंजीनियरिंग कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है कि इंडियन आर्मी ने इंजीनियरिंग के कैंडिडेट्स के लिए भर्ती निकाली हैं।
Indian Army TGC 140 Recruitment 2024 का नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया है और इसके ऑनलाइन आवेदन भी शुरु हो गए हैं। ऑनलाइन आवदेन 10 अप्रैल 2024 से शुरु हो गए हैं और इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 09 मई 2024 है । Indian Army TGC 140 Recruitment 2024 में कुल 30 पदों पर भर्ती की जा रही है। TGC Entry के लिए ऑनलाइन आवदेन किए जाएंगे । ऑनलाइन आवेदन इंडियन आर्मी की अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए केवल अविवाहित युवा ही आवदेन कर सकते हैं। और इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए या फिर इंजीनियरिंग के फाइनल सेमेस्टर में होना चाहिए।


इस भर्ती में शामिल होने के बाद आपको प्रशिक्षण के पश्चात लेफ्टिनेंट बनाया जाएगा। इस आर्टिकल में TGC 140 Recruitment 2024 से जुड़ी समस्त जनकारी जैसे Educational Qualification, important Dates, Total vacancy, Salary , selection process , Notification PDF , How to Apply और Eligibility Criteria के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है। तो आप इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे।


आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह पोर्टल becomeagniveer.com भारतीय सेना का सबसे भरोसेमंद वेबसाईट है क्योंकि यहां पर indian Army Vacancy/ Recruitment से जुड़े तमाम अपडेट सबसे पहले और सबसे सटीक जानकारी दी जाती हैं।

TGC 140 Recruitment 2024: Age Limit

TGC Entry 2024 के लिए आयु सीमा का निर्धारण किया गया है जिसके मुताबिक-

  • कैंडिडेट की आयु सीमा 20 वर्ष से लेकर 27 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट की आयु सीमा का निर्धारण 01 जनवरी 2025 तक किया जाएगा।
  • कैंडिडेट का जन्म 02 जनवरी 1998 से लेकर 01 जनवरी 2005 के बीच हुआ होना चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट के लिए ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।

TGC 140 Recruitment 2024 : Educational Qualification

TGC 140 Recruitment 2024 के लिए आवदेन करने वाले उम्मीदवारों को पहले एजुकेशनल क्वालिफिकेशन जरूर चैक कर लेनी चाहिए। TGC Entry के लिए इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए या फिर इंजीनियरिंग डिग्री के फाइनल ईयर में होने वाले अभ्यर्थी भी इसके लिए आवदेन कर सकते हैं । यदि आप क्वालिफिकेशन से जुड़ी और भी जानकारी चाहते है तो उसका नीचे नोटीफिकेशन दिया हुआ है जिसे पढ़ सकते हैं।

TGC 140 Recruitment 2024 : important Dates

नोटिफिकेशन जारी -10 अप्रेल 2024
आवदेन शुरु – 10 अप्रेल 2024
आवदेन करने की अंतिम तिथि – 09 मई 2024
कोर्स शुरु – जनवरी 2025

TGC 140 Recruitment 2024 : Vacancies

TGC 140 Recruitment 2024 के लिए पदों की संख्या ट्रेड या पद के मुताबिक है जिसे आप नीचे दी हुई टेबल के माध्यम से समझ सकते हैं।

Core Engineering StreamStreams Listed in AIVacancy
Civil(a) Civil
(b) Building Construction & Technology
07
Computer Science(a) Computer Sc & Engg
(b) Computer Technology
(c) M.Sc Computer Sc
(d) Information Technology
07
Electrical(a) Electrical
(b) Electrical & Electronics
(c) Electronics & Instrumentation
(d) Instrumentation
03
Electronics(a) Electronics
(b) Electronics & Telecom
(c) Electronics & Communication
(d) Fibre Optics
(e) Telecommunication
(f) Micro Electronics & Microwave
(g) Opto Electronics
(h) Satellite Communication
04
Mechanical(a) Mechanical
(b) Production
(c) Automobile
(d) Industrial
(e) Industrial/Manufacturing
(f) Industrial Engg & Mgt
(g) Workshop Technology
(h) Aeronautical
(I) Aerospace
(j) Avionics
07
Misc Engineering Streams(a) Architecture
(b) Plastic Tech
(c) Remote Sensing
(d) Ballistics
(e) Bio Medical Engg
(f) Food Tech
(g) Agriculture
(h) Metallurgical
(I) Metallurgy & Explosive
(j) Laser Tech
(k) Bio Tech
(l) Rubber Technology
(m) Chemical Engg
(n) Transportation Engg
(o) Mining
(p) Nuclear Technology
(q) Textile
02
Total30
TGC 140 Recruitment 2024

TGC 140 Recruitment 2024: Training

TGC Entry में सलेक्टेड कैंडिडेट्स को उनकी मेरिट की पोजिशन के हिसाब से आईएमए देहरादून ट्रेनिग अकादमी में भेजा जाएगा। जहां पर इनकी ट्रेनिंग 12 महीने की होगी।
कैंडिडेट के लिए आदेश है कि ट्रेनिंग की ड्यूरेशन के दौरान कैडेट शादी / विवाह नहीं कर सकता । अगर कैंडिडेट शादी कर भी लेता है तो उसे सर्विस से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

TGC 140 Recruitment 2024 : Salary

TGC Entry के तहत भर्ती होने वाले कैडेट आईएमए देहरादून अकादमी में ट्रेनिंग कंप्लीट होने पर लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन किए जाएंगे। यहां पर भर्ती होने वाले कैडेट के पद और रैंक के मुताबिक़ सैलरी बताई हुई है ।

रैंकपे लेवलवेतन
लेफ्टिनेंटलेवल 1056,100- 1,77,500
कैप्टनलेवल 10B61,300 – 1,93,900
मेजरलेवल 1169,400 – 2,07,200
लेफ्टिनेंट कर्नललेवल 12 A1,21,200 – 2,12,400
कर्नललेवल 131,30,600 – 2,15,900
ब्रिगेडियरलेवल 13A1,39,600 – 2,17,600
मेजर जनरललेवल 141,44,200 – 2,18,200
लेफ्टिनेंट जनरल/HAG स्केललेवल 151,82,200 – 2,24,100
लेफ्टिनेंट जनरल/ HAG+ स्केल लेवल 162,05,400 – 2,24,400
आर्मी कमांडरलेवल 172,25,000/- (Fixed)
COASलेवल 182,50,000/- (Fixed)
TGC 140 Recruitment 2024 : Salary

TGC 140 : How to Apply

TGC 140 Recruitment 2024 के लिए आवदेन करने से पहले आप को सलाह दी जाती है कि आप एक बार इसका अधिकारिक नोटीफिकेशन जरूर पढ़ लेवें। यहां पर TGC 140 Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवदेन करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसीजर बताया गया है जिसे फॉलो करते हुए आवदेन आप स्वयं कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
  • इससे आप अधिकारिक वेबसाईट के होमपेज पर आ जाएंगे ।
  • होमपेज में ऊपर की साइड में ” Officer Entry Apply/Login” का सेक्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आप “Ragistration ” का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ निर्देश दिए जाएंगे जिन्हें ध्यानपूर्वक पढ़े।
  • यहां पर ” Apply Online” पर क्लिक करें।
  • अब ऑफिसर सलेक्शन सी Eligibility ‘ ओपन होगा।
  • ‘Apply’ Technical Graduate Course पर क्लिक करें।
  • यहां पर आप जरूरी जानकारी दर्ज करें और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • जरूरी जानकारी जैसे – Personal information, communication Detail, Educational Details and previous SSB आदि।
  • “save and Continue” पर क्लिक करें।
  • भरी हुई जानकारी को एक बार रिचैक करें।
  • ‘Submi पर क्लिक करें।
  • एक प्रिंट निकाल कर रख ले ताकि भविष्य में काम आएं।

TGC 140 Recruitment 2024 : Selection Process

TGC 140 Recruitment 2024 मे कैंडिडेट को एक निश्चित चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है इसमें यदि किसी भी स्टेज पर फेल हो जाता है तो उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाएगा।
TGC Entry का सिलेक्शन प्रोसेस इस प्रकार है
(A) आवदेन पत्र की शॉर्टलिस्टिंग
(B) SSB
(C) Medical Examination
(D) Final Merit

TGC 140 Recruitment 2024 : Notification PDF

यहां पर TGC 140 Recruitment 2024 का नोटीफिकेशन दिया हुआ है जिसे आप जरूर पढ़े । नोटीफिकेशन को नीचे दिए गए ‘ DOWNLOAD ‘ पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

सारांश

आज के इस आर्टिकल ” TGC 140 Recruitment 2024″में TGC Entry के तमाम उन बिंदुओ पर फोकस किए हुआ है जो कि एक उम्मीदवार को आवदेन करने से पूर्व जरूर जानना चहिए । उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Leave a Comment