women military police Recruitment 2024 | गर्ल्स आर्मी भर्ती,आयु, आवेदन प्रक्रिया,डॉक्यूमेंट्स, नोटिफिकेशन

women military police Recruitment 2024

भारत में लड़कों के समान लड़कियों को भी भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का क्रेज रहता है तो उन लड़कियों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है क्योंकि Indian Army Bharti 2024 के तहत women military police Recruitment 2024 की भर्ती होने जा रही है यह भर्ती Agnipath Scheme के तहत होगी।
women military police Recruitment 2024 में भर्ती होने वाली लड़कियां महिला अग्निवीर होगी। महिला अग्निवीर 2024 का सेवाकाल चार साल का होगा। महिला अग्निवीर की नौकरी पुरुष अग्निवीर के समान ही है।


Women Military Police भर्ती के आवदेन 13फरवरी 2024 से शुरू हो गए हैं और इनके आवदेन करने की लास्ट डेट 22 मार्च 2024 है। अतः सभी महिला अभ्यर्थियों से निवेदन है कि Female Agniveer Requirement 2024 Notification PDF को पहले ध्यानपूर्वक पढ़ लें और उसके बाद इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट https://joinndidanarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर देवें।
ध्यान रखें ये भर्ती अविवाहित महिलाओं के लिए ही है।
इस लेख में नीचे Female Agniveer Requirement 2024 से जुड़ी तमाम जानकारी जैसे – आयु, फिजिकल फिटनेस,मेडिकल, डॉक्यूमेंट्स, आवेदन प्रक्रिया, नोटिफिकेशन, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है।

women military police Recruitment 2024 Overview


नीचे दी हुई टेबल में women military police से जुड़ी जानकारी का overview बनाया गया है –

जॉब भारतीय सेना
पद अग्निवीर महिला
पद संख्या1820
आवदेनऑनलाइन
आवदेन शुरू13 फरवरी 2024
लास्ट डेट22 मार्च 2024
परीक्षा22 अप्रैल 2024 से शुरू
अधिकारिक वेबसाइटwww.joinindianarmy.nic.in
सेवा अवधिचार साल
आयु17.5 साल से 21 साल
women military police

Indian Army Agniveer Last Date

• फॉर्म शुरू – 13 फरवरी 2024
• लास्ट डेट – 22 मार्च 2024
• परीक्षा शुरू – 22 अप्रैल 2024 से

Female Army Agniveer Requirement 2024 Age


• भर्ती में भाग लेने वाली महिला अभ्यर्थियों की आयु 17.5साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए।
• महिला उम्मीदवार का जन्म 01 Oct 2003 to 01 April 2007 तक होना चाहिए।
• वीरांगनाओं के लिए उपरी आयु सीमा 30 साल तक होनी चाहिए।

Female Army Agniveer Requirement 2024 Educational Qualification

• 10 वीं कक्षा या मैट्रिक में 45% अंक और सभी विषयों में मिनिमम 33% अंक होना अनिवार्य है।
• यदि 10 वीं कक्षा में ग्रैडिंग सिस्टम है तो ‘ C2 ‘ ग्रेडिंग के साथ सभी विषयों में D ग्रेडिंग होनी चाहिए।
• यदि ड्राइवर के लिए आवेदन कर रहे हैं तो ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

Female Army Agniveer Requirement 2024 Physical Standard


• Height ( लंबाई)- 162 Cm
• वजन – उम्र और कद के मुताबिक।
• सीना – 5 cm फूलाव होना चाहिए।

Female Army Agniveer Requirement 2024 बोनस अंक

CategoryMarks
Adoption of one daughter during soldier’s lifetime20
Widows of Def personnel who died in service20
Sportswomen
Represented India at International level20
Represented State at Senior/Junior National level (medal or top 8)15
Represented College/University in Inter University Championship (medal or top 6)10
Represented State at National Level in Khelo India Games (medal or top 6)10
Represented District at State Level (medal or top 4)05
Represented State school team in All India School Games Federation (medal or top 6)05
NCC ‘A’ Certificate05
NCC ‘B’ Certificate10
NCC ‘C’ Certificate20
NCC ‘C’ Certificate + participated in Republic Day Parade25
Female Army Agniveer Requirement 2024 बोनस अंक

women military police Training

महिला अग्निवीर भर्ती 2024 में सफल होने वाली लड़कियों को 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

women military police leave

आर्मी अग्निवीर महिला को पुरुष अग्निवीर के समान छुट्टियां दी जाएगी। इन्हें दो प्रकार की छूटी दी जाएगी –
• Annual leave – 30 दिन की छुट्टी साल में एक बार।
• Seak Leave – मेडिकल केटेगरी के अनुसार।

women military police Salary

• अग्निवीरों को वेतन 70% हिस्सा दिया जायेगा और 30%हिस्सा फंड में जमा किया जाएगा।
• प्रथम वर्ष 21, 000 रुपए वेतन दिया जायेगा और 9,000 रुपए फंड में जमा होंगे।
• द्वितीय वर्ष 23, 100 रुपए वेतन दिया जायेगा और 9,900 रुपए फंड में जमा होंगे।
• तृतीय वर्ष 25,550 रुपए वेतन दिया जायेगा और 10,950 रुपए फंड में जमा होंगे।
• चौथे वर्ष 28, 000 रुपए वेतन दिया जायेगा और 12,000 रुपए फंड में जमा होंगे।
• चार साल में आपका अग्निवीर फंड में 5.02 लाख रुपए जमा हो जायेगा।
• फंड केरुपयों के जितना रुपया 5.02 लाख रुपए सरकार अपनी तरफ से देगी।
• यानि कि अन्तिम रूप से 10.04 लाख रुपए मिलेंगे।

Female Army Agniveer Requirement 2024 Selection Procedure

अग्निवीर भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया 2 फेज में होती है

  • फेज 1- ऑनलाइन टेस्ट (CEE)
  • फेज 2- रैली भर्ती
  • फेज 1 में पास होने वाले उम्मीदवारों को रैली भर्ती के लिए बुलाया जाएगा।

Female Army Agniveer Requirement 2024 Physical Fitness Test

  • 1.6 km दौड़ – 7 मिनट 30 सेकंड में पास करनी है।
  • 10 feet Long Jump – केवल पास होना है।
  • 3 Feet High Jump – केवल पास होना है।

Adaptability Test Agniveer

adaptability test kya hota hai . इस टेस्ट के लिए मोबाइल फोन लेकर जाना है इसमें आपका मानसिक स्वास्थ्य चैक किया जाएगा।

Female Army Agniveer Requirement 2024 Medical

  • महिलाओं का आर्मी मेडीकल स्टेंडर्ड के हिसाब से मेडिकल किया जाएगा।
  • कोई भी महिला गर्भवती नहीं होनी चाहिए।
  • किसी भी महिला का लिंग परिवर्तन नहीं किया हुआ होना चाहिए।

Female Army Agniveer Requirement 2024 Notification PDF

यहां पर महिला अग्निवीर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन दिया गया है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Female Army Agniveer Requirement 2024 Apply Online
सभी इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले आर्मी की अधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर लॉग इन करें और अपनी योग्यता चैक करें और अपनी प्रोफाइल बनाएं।
• ऑनलाइन आवेदन 13 फरवरी 2024 से शुरू होंगे।
• आवदेन शुल्क 250 रुपए हर कैटेगरी के उम्मीद्वार को भुगतान करना है।
• गलत जानकारी या अधूरा फार्म सबमिट करने से आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
• अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में वही e mail ID और mobile number वही देना है जो कि वर्तमान में चालू है ।


• इच्छुक उम्मीदवार को केवल एक ही बार आवेदन करना है।
• अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के लिए 5 सेंटर प्राथमिकता से चयन कर सकता है।
• ARO, Alwar, ARO, Jodhpur, ARO, Jhunjhunu, ARO, Kota and RO (HQ), Jaipur ऑनलाइन पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सहायता भी प्रदान की जाएगी । सहायता केवल कार्यदिवस में 1000 Hours to 1400 hours. तक प्रदान की जाएगी।
• आवेदन करते समय ध्यान रखें कि current का ही फोटो अपलोड करना है यदि एग्जाम सेंटर आप फोटो में मेल नहीं खाते हो तो आपको परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जायेगा।
• आप www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन CEE की प्रैक्टिस कर सकते हैं।

Leave a Comment